MAHURAT SHOT OF DOCUMENTRY FILM

  • 75 वर्ष के स्वर्णिम काल पर बनाई जा रही डाक्यूमेंट्री फिल्म का हुआ मुहूर्त शॉट ।
  • अगस्त माह तक होगी फिल्म रिलीज।
  • इस वर्ष संस्था के स्थापना दिवस पर होगी प्रदर्षित।

दिनांक 12 जून, 2024 को सायं 5 बजे चैम्बर भवन में चैम्बर की डाक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग का मुहूर्त शॉट  बम्बई से पधारी टीम द्वारा किया गया।

चेम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि चैम्बर के 75 वर्ष पूर्ण होने पर यह डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्मित की जा रही है। चैम्बर सन 1949 में स्थापित हुआ था जिसे सात उद्यमियों द्वारा एक बैठक कर प्रारम्भ किया गया था। जो आज 1600 सदस्यों से जुड़कर वटवृक्ष के रुप में हो गया है। इससे लगभग 20-22 एसोसिएषन भी संबद्ध हैं। जिनकी सदस्य संख्या लगभग 3000 है। इस प्रकार चैम्बर में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से लगभग 5 हजार व्यापारिक/औद्योगिक प्रतिष्ठान सदस्य के रुप में जुड़े हुए हैं।

यह कार्य चैम्बर के सदस्य एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन रनजीत सामा द्वारा किया जा रहा है। रनजीत सामा द्वारा अभी तक 25-30 फिल्में बनाई जा चुकी हैं। चैम्बर की फिल्म का निर्देशन हेमन्त शर्मा जो राष्ट्रपति पदक विजेता फिल्म निर्देशक हैं, के द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में चैम्बर द्वारा 75 वर्ष में जो कीर्तिमान स्थापित किये हैं उनको प्रदर्षित किया जायेगा। आज फिल्म का मुहूर्त शॉट लिया गया। यह टीम अभी 3 दिन तक आगरा में रुकेगी और विभिन्न प्रकार के उद्योग जैसे जूता, डीजल इंजन, हैंडीक्राफ्ट, ग्लास, फाउंड्री, ज्वेलरी, होटल इंडस्ट्री आदि सभी मुख्य उद्योग एवं व्यापार जो चैम्बर के सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं, इन उद्योगों में से कुछ चयनित उद्योगों में जो चैम्बर के सदस्य हैं में भी फिल्म की शूटिंग की जायेगी। फिल्म अगस्त माह तक रिलीज होगी और इस वर्ष के स्थापना दिवस समारोह में प्रदर्शित की जायेगी।

कार्यकारिणी सदस्य राजेश अग्रवाल ने अपने संस्मरण में चैम्बर के गौरव पर प्रकाश डालते हुए बताया वे 2004-05 में चीन में केंटन फेयर में भाग लेने गये थे। कैन्टन फेयर अटेंड करने के लिए 400 डॉलर का भुगतान करना था। लम्बी-लम्बी कतारें थीं वहीं एक संकेतक पर लिखा था कि चैम्बर के मेंबर यहां मिलें। उनके द्वारा नेशनल चैम्बर का पहचान पत्र काउंटर पर दिखाया गया तो आयोजकों द्वारा उनका सम्मान किया गया और उन्हें बिना किसी भुगतान के केंटन फेयर में भाग लेने के लिए अनुमति प्रदान की गई। उन्हें एक लैपटॉप भी उपहार स्वरूप दिया गया और उनके द्वारा 4 दिन तक फेयर को अटेंड किया गया।

चीन में चैम्बर को इस प्रकार का सम्मान की जानकारी मिलने पर सभी ने करतल ध्वनि से चैम्बर की महिमा को सराहा ।

इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, सदस्यों में अनिल अग्रवाल, योगेश जिन्दल, अनूप गोयल, अनिल अग्रवाल (गनपति), संजय अग्रवाल, दिनेश कुमार जैन, राजेश कुमार गुप्ता, अतुल कुमार गर्ग, सतीश अग्रवाल, राकेश सिंघल, विनय मित्तल, राजेष कुमार अग्रवाल, रनजीत सामा, अंकुष कौषल, केशवदत्त गुप्ता, अनिल अग्रवाल, तरुण अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।