MEETING WITH SHRI SOM DUTT SONKAR, FIRE STATION OFFICER, SANJAY PLACE, AGRA

  • आवष्यक अग्नि सुरक्षा मानकों को पूरा करना जरुरी।
  • अधिनियम की नियमावली 2024 में सुरक्षा नियम हैं काफी सरल।
  • किये जा सकते हैं पूरे।
  • किसी कारखाने में आग लगाने पर कारखाने को झेलनी पडती है भारी क्षति।
  • आप अपनी संपत्ति की स्वयं रक्षा करें।
  • इतनी अच्छी अग्नि सुरक्षा प्रणाली अपनायें कि आग लगे ही नहीं।
  • अग्निशमन विभाग कारखाने के कर्मचारियों को एक सप्ताह का अग्नि सचेतक नामक कराएगा सर्टिफिकेट कोर्स।
  • शहर में नगर निगम चालू करें हाईड्रेन्ट पॉइंट्स
  • चैम्बर के साथ होगी त्रैमासिक बैठक।

दिनांक 07 जून, 2024 को सायं 5 बजे चैम्बर भवन में अग्निशमन विभाग के फायर स्टेशन ऑफिसर सोमदत्त सोनकर जी के साथ एक बैठक चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन फायर विभाग समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन नीरज अग्रवाल द्वारा की गई।

चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि उद्यमियों व्यापारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा संबंधी मानक पूरा करने में छोटी-छोटी कमियों के ऊपर एनओसी को नहीं रोका जाये। अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन करना प्रत्येक उद्यमी व्यापारी के लिए जरूरी है क्योंकि यह जीवन से सम्बन्धित है। सभी की सुरक्षा जरूरी है।

फायर स्टेशन अधिकारी सोमदत्त सोनकर जी ने बताया कि अग्नि सुरक्षा नियमावली थोपने की चीज नहीं है। इसे अपनाने की जरूरत है। यह आपकी व्यवस्था आपके लिए है। सुरक्षा मानकों में वस्तु सामग्री अच्छी गुणवत्ता की प्रयोग करें। सुरक्षा व्यवस्था में चूक के कारण कोई घटना होने पर भारी जन हानि और सम्पत्ति क्षति होती है। और वह उद्योग पुन बड़ी मुष्किल से वर्शों में पनप पाता है। इसलिए इतना अच्छा अग्नि सुरक्षा प्रणाली अपनायी जाये की आग लगे ही नहीं। समय-समय पर आप खुद सारी व्यवस्था चेक करें। विद्युत व्यवस्था का समय-समय पर निरीक्षण करें। अग्नि विभाग द्वारा शीघ्र ही कारखाने के कर्मचारियों के लिए एक सप्ताह का प्रमाण पत्र सहित अग्नि सचेतक नामक कोर्स प्रारम्भ किया जा रहा है। इस प्रमाण पत्र से कर्मचारियों को रोजगार भी सृजन होगा। आपका भवन जैसी स्थिति में वर्तमान में है उसका वहीं नक्शा बनाकर दिया जाये यदि आवश्यकता हुई तो उसमें कुछ परिवर्तन कराये जा सकते हैं। एनओसी के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन करें।

प्रश्न काल में उद्यमियों द्वारा रखे सभी प्रश्नों का उत्तर व संकायों का समाधान श्री सोम दत्त सोनकर फायर स्टेशन अधिकारी द्वारा किया गया।  सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया।  चैम्बर की मांग पर उन्होंने चैम्बर के साथ तिमाही बैठक करने का आश्वासन दिया। किसी भी समस्या के लिए फायर कंट्रोल रूम के सम्पर्क सूत्र चैम्बर को उपलब्ध करायें।
धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता द्वारा दिया गया।
बैठक में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर, प्रकोष्ठ चेयरमैन नीरज अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल, श्रीकिशन गोयल, सदस्यों में उत्कर्ष अग्रवाल, योगेश जिन्दल, राकेश कुमार चौहान, अनिल कुमार गुप्ता, नरेन्द्र तनेजा, मनीष बंसल, दिनेश कुमार गुप्ता, फरत अली, संजय अरोड़ा, विकास कुलश्रेष्ठ, रंजीत सामा, संजय खंडेलवाल, गोपाल खंडेलवाल, अनिल अग्रवाल, प्रदीप मंगल, सुरेश चन्द जैन, सतीश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, एस. एन. अग्रवाल, संजय अग्रवाल, हेमंत जैन, राजेश अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।