- चैम्बर द्वारा मनाया गया होली मिलन एवं सम्मान समारोह।
- दुनिया के प्रसिद्ध एवं पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डाॅ. आर. एस. पारिक का किया गया सम्मान।
- नवीन जैन जी को राज्य सभा सांसद बनाये जाने पर एवं रामजीलाल सुमन को राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर किया गया सम्मानित ।
- सत्र के दौरान विशेष सहयोग के लिए सदस्यों को किया गया सम्मानित।
दिनांक 29 मार्च, 2024 को सायं 4 बजे से वाटर वर्क्स चौराहा स्थित अग्रवन में चैम्बर द्वारा होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। होली मिलन समारोह में लगभग 800 सदस्यों द्वारा भाग लिया गया। एक-दूसरे से मिलकर होली की बधाईयां प्रेषित की।
सत्र के दौरान सदस्यों द्वारा चैम्बर की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में अध्यक्ष महोदय को अपना विषेश योगदान दिया, इसके लिए चैम्बर द्वारा उन्हें सम्मानीत किया गया। जो इस प्रकार हैं:-चंद्र मोहन खंडेलवाल, सीए प्रार्थना जालान, राजेष अग्रवाल प्राचीन पेठा, राहुल जैन, अनूप गोयल, रितेश गोयल, उत्कर्ष अग्रवाल एवं डाॅ. उदय अग्रवाल, शिशिर भगत,संजय अरोरा, दीपक माहेश्वरी । इस अवसर पर प्रधान आय कर आयुक्त, आगरा श्री एसएनए नजमी, डॉ. डीसी गोयल, सुधांशु कक्कड़, जोनल हेड पीएनबी, बी के यादव उप नदशक एमएसएमई, पंकज गर्ग पर्साद कमला नगर, फायर अफसर सोमदत्त सोनकर, आगरा विकास मंच के सुशिल जैन, मदन गर्ग, उपदेश, रामलीला समिति के महामंत्री राजीव, रावी रावी इवेंट के मनीष अग्रवाल, पीएनबी के एजीएम पंकज कुमार, अग्रवन के अध्यक्ष कौशल किशोर सिंघल, शहर के बड़े संवाददाताओं में अम्बुज उपाध्याय, संजय तिवारी, आदर्श नंदन गुप्ता, डीके चौधरी, वेद प्रकाश शर्मा आदि का भी सम्मान किया गया।