MEETING WITH 50 MEMBERS’ DELEGATION OF AMERCIA, EUROPE & OTHER COUNTRIES

  • अमेरिका, यूरोप एवं अन्य देशों से पधारे 50 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का किया स्वागत।
  • यह प्रतिनिधि मंडल कोल्ड चेन, फूड प्रोसेसिंग एवं कृषि उत्पाद की कम्पनियों से जुड़ा हुआ है।
दिनांक 21 मार्च, 2024 को अपरान्ह 1.30 बजे चैम्बर होटल जेपी पैलेस में अध्यक्ष राजेष गोयल की अध्यक्षता में अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों से पधारे पचास सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया गया। यह प्रतिनिधि मंडल कोल्ड चेन, खाद्य प्रसंस्करण  व कृषि उत्पादों से सम्बंधित विभिन्न कम्पनियों एवं एजेंसियों से जुड़ा हुआ है। चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने उनके यहाँ पैदा  होने वाले सोया, कॉर्न, आलू, सेव,  बादाम, अखरोट, अंडे और मुर्गी के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल कोल्ड चेन अलाइंस के भारत में प्रतिनिधित्व कर रहे श्री अतुल खन्ना जी के द्वारा किया गया और उन्हीं के द्वारा होटल जे. पी. पैलेस, में दोपहर भोज की भी व्यवस्था की गई।
स्वागत कार्यक्रम में नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, पूर्व अध्यक्ष शलभ शर्मा व सदस्य अजय गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।