RECITATION OF YAJANA AND AARTI IN THE CHAMBER BHAWAN

  • अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर चैम्बर में किया गया यज्ञ का आयोजन।
  • महा आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ हुआ आयोजन सम्पन्न।
दिनांक 22 जनवरी, 2024 को अपराह्न 3 बजे चैम्बर भवन में एक  यज्ञ का आयोजन किया गया।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में  एक ऐसा पावन दिवस है जहां सर्वत्र भगवान राम  के आगमन की अनुभूति हो रही है। प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन अवसर पर नेशनल चैम्बर में हवन का आयोजन किया गया। इस यज्ञ से यहां वातावरण में व्याप्त दूषित प्रवृतियां सम्पत होंगी और दिव्य प्रवृत्तियों की स्थापना होगी जिससे औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों में दैविक वधाएँ दूर होंगी और उद्योग -व्यापार को बढ़ावा मिलेगा । जो देश  की अर्थव्यवस्था में अपना सहयोग  प्रदान करेंगी ।
हवन का आयोजन महा आरती एवं प्रसादी के साथ बहुत ही दिव्य वातावरण में सम्पन्न हुआ।
आयोजन में अध्यक्ष राजेष गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, श्री किशन गोयल, शलभ शर्मा तथा सदस्यों में राजेंद्र गर्ग, चंद्र मोहन खंडेलवाल, अम्बा प्रसाद गर्ग, अशोक गोयल, जय किशन गुप्ता, रंगीला आदि उपस्थित थे।