MEETING REGARDING AIR POLLUTION IN THE CITY

  • शहर में वायु प्रदूषण के बढ़ने पर चैम्बर ने जताई चिंता।
  • वायु प्रदूषण से शहरवासियों पर विभिन्न रोगों का बढ़ सकता है बोझ ।
  • दिवाली तक परिवेशीय वायु प्रदूषण को संतुलित करने के लिए मंडलायुक्त, जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को लिखे गये पत्र।

दिनांक 6 नवम्बर, 2023 को चैम्बर भवन में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर में बढ़ रहे वायु प्रदुषण  को लेकर चिंता व्यक्त की गई।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में वर्तमान में पीएम 2.5 सान्द्रता डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा वायु गुणवत्ता दिशा निर्देश मान द्वारा दी गई अनुशंसित सीमा से 6.3 गुना अधिक है। शहर में वायु प्रदूषण निर्धारित मानक से अधिक बढ़ने पर विभिन्न प्रकार के रोगों का बोझ बढ़ने की सम्भावना होती है।
पूर्वअध्यक्ष एवं नागरिक सुविधा एवं शहरी विकास प्रकोष्ठ  के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल ने कहा कि इस सम्बन्ध में मंडलायुक्त महोदय, जिलाधिकारी महोदय एवं नगर आयुक्त महोदय को सुझाव प्रेशित  किये जा रहे हैं कि नगर निगम बेहतर अपशिष्ट  प्रबन्धन करते हुए कूड़ा न जलने दे, परिवहन विभाग जुगाड़ न चलने दें, वाहनों का आवागमन बिना रुकावट के हो, भारी वाहन जो आगरा होकर अन्य शहरों को जाते हैं, उनका शहर में प्रवेश न हो। ऐसी गतिविधियां जिनसे धूल का उत्सर्जन हो रहा है उन सारी गतिविधियों को तत्काल रोका जाये। (प्रतिलिपि संलग्न)
बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष एवं नागरिक सुविधा एवं शहरी विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल, शलभ शर्मा उपस्थित थे।