MEETING WITH HON’BLE MINISTER OF STATE FOR DEFENCE – SHRI AJAY BHATTA JI

एमईएस बिल्डर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं टीम ने माननीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी से  की शिष्टाचार भेंट। 
उद्योग एवं व्यापार में दिया जायेगा आवश्यक सहयोग – अजय भट्ट  
                          
चेंबर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि एमईएस बिल्डर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुरचरण सिंह मग्गो द्वारा अपनी टीम के साथ आज दिनांक 28 जुलाई 2023 को रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट से  दिल्ली में  एक शिष्टाचार भेंट की गई।  श्री गुरु चरण सिंह मग्गू नेशनल चेंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स यूपी आगरा के एक सम्मानित सदस्य हैं। 
चेंबर के सदस्य श्री गुरु चरण सिंह मग्गो द्वारा बताया गया कि भेंट के दौरान माननीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी ने एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि उद्योग एवं  व्यापार में उनके द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।