INTERNATIONAL MSME DAY CELEBRATION

अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस का आयोजन

दिनांक 27 जून, 2023 को  जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र आगरा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्रांड ट्री में किया गया। इस अवसर पर  जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थियों को चेक एवं टूल किट वितरित किए गए तथा  कौशल विकास मिशन के प्रशिणार्थियों को  विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत मजदूर एवं पारंपरिक कारीगरों को प्रमाण पत्र /ऑफर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री ए. मनिकानंदन जी, IAS मुख्य अतिथि तथा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री राकेश गर्ग एवं नेशनल चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।