- ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक जे. पी. सिंह के साथ बैठक।
- आगरा में पीएनजी कनेक्शन होंगे बेहतर – दी जायेंगी सुविधाएं – एम.डी. ग्रीन गैस।
- किसी भी शिकायत के शीघ्र संज्ञान हेतु अधिकारियों को किया निर्देशित।
ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जे. पी. सिंह ने अपने अधिकारियों के साथ चैम्बर में आकर कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों का परिचय चैम्बर पदाधिकारियों के साथ कराया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि ग्रीन गैस लि. के चैम्बर के साथ विगत वर्षों से समन्वय स्थापित है। चैम्बर की मांग पर कनेक्शन दिये जाने का कार्य किया जा रहा है। इस हेतु चैम्बर ग्रीन गैस लि. को धन्यवाद प्रेषित करता है। किन्तु व्यावसायिक कनेक्शनों में कार्य धीमी गति से हो रहा है। छोटे उद्यमियों को कनेक्शन दिए जाने के कार्य को गति प्रदान की जाए।
पूर्वअध्यक्ष सीताराम अग्रवाल जी की मांग पर एम. डी. महोदय ने आश्वस्त किया कि जहां जहां पर ग्रीन गैस की लाइन हैं। वहां अविलम्ब कनेक्शन प्रारंभ कर दिये जायेंगे।
प्रबन्ध निदेशक जे. पी. सिंह ने कहा कि पीएनजी कनेक्शनों की बेहतरी हेतु सुविधाएं प्रदान की जायेगी। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये के किसी भी शिकायत का शीघ्रता से संज्ञान लिया जाये। जहां गैस की लाइन उपलब्ध हैं वहां नये कनेक्शन शीघ्र दिये जायें। बकाया राशि के सम्बन्ध में एम.डी. ने कहा कि उपभोक्ता स्वयं यथाशीघ्र अपने बिलों का भुगतान करें, अन्यथा कनेक्शन काटने के साथ-साथ बकाया वसूली के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही की जायेंगी।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, पूर्वअध्यक्ष एवं ग्रीन गैस प्रकोष्ठ चेयरमैन सीताराम अग्रवाल, अशोक गोयल, ग्रीन गैस लि. से एम.डी. जे. पी. सिंह, आर. के. बेहरा – निदेशक, समित पांडेय – ओआईसी, राजीव गुगलानी – मुख्य प्रबंधक मार्केटिंग, विजय कुमार – मुख्य प्रबंधक (पी ओ एण्ड एन,) किशन सिंह – प्रबंधक मार्केटिंग आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।