- चेयरमैन, अतिरिक्त ऊर्जा एवं ऊर्जा स्रोत, उ. प्र. – महेश कुमार गुप्ता से मिला चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल
- विद्युत् वितरण में आ रही समस्याओं से कराया अवगत – सौंपा ज्ञापन
- ग्रामीण क्षेत्र में 'टाइम ऑफ़ डे' (टोड) पर नहीं की जाए बिलिंग
- शीघ्र की जाएगी सकारात्मक कार्यवाही – महेश कुमार गुप्ता
- दक्षिणांचल के प्रबंध निदेशक, अमित किशोर शीघ्र करेंगे चैंबर के साथ बैठक
दिनांक 24 जून, 2023 को सुबह 11 बजे चैम्बर अध्यक्ष राजेष गोयल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल श्रीमान महेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं चेयरमैन – ऊर्जा एवं अतिरिक्ति ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के आगरा आगमन पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेषक कार्यालय में एक शिष्टाचार भेंट की। दक्षिणांचल से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं जैसे ग्रामीण क्षेत्र में टीओडी की बिलिंग किये जाने, सोलर एनर्जी के यूनिट्स का समायोजन प्रतिमाह किये जाने, आवश्यकतानुसार संयंत्र पर अतिरिक्त भार कम किये जाने, जमा सिक्योरिटी राशि पर ब्याज का वार्षिक समायोजन किये जाने, बिना साक्ष्म के वर्षों पुराने बकाया निकालने, ग्रामीण क्षेत्र में ठेकेदार कंपनियों द्वारा बिलिंग नियमित न करते हुए लम्पसम् राशि जमा कराकर बाद में बिल ठीक करने आदि समस्याओं के सम्बन्ध में एक प्रतिवेदन सौंपा। प्रति संलग्न।
चेयरमैन, महेश कुमार गुप्ता ने सारी समस्याओं को बड़े ही गम्भीरतापूर्वक सुना और शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
बैठक में उपस्थित दक्षिणांचल के प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर, आईएस, ने चैम्बर के साथ शीघ्र एक बैठक किये जाने का आश्वासन दिया। जिसमें विद्युत की अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। बैठक बहुत ही सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, शीतगृह प्रकोष्ठ के चेयरमैन अजय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष भुवेश कुमार अग्रवाल मुख्य रुप से सम्मिलित थे।