ELECTRICITY CAMP MEETING AS PER INSTRUVCTIONS OF UPERC

– मासिक विद्युत शिविर का आयोजन
दिनांक 10 मई, 2023 को सायं 4.30 बजे टोरेन्ट पावर लि. के कार्यालय शंकर प्लाजा, जीवनी मंडी, आगरा में यूपीईआरसी मासिक विद्युत शिविर का आयोजन किया गया। विद्युत शिविर में नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स, यू.पी., आगरा के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में नेशनल चैम्बर के सदस्यों का प्रतिनिधित्व किया। विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्णु भगवान अग्रवाल जी के नेतृत्व में विद्युत उपभोक्ताओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को नियमानुकूल प्रेषित किया गया।
चैम्बर के सदस्यों से प्राप्त सभी समस्याओं जैसे डीओ पार्किंग (फ्यूज स्पार्किंग), संयंत्र हस्तांतरण (नाम परिवर्तन), नवीन कनेक्शन की स्वीकृति, भार वृद्धि की स्वीकृति, पावर फैक्टर की समस्या (अग्रिम जमा राशि का समायोजन) आदि समस्याओं का निस्तारण विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा किये गये। कुछ विषयों के निस्तारण हेतु उपभोक्ताओं को आवेदन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। विद्युत उपभोक्ता बैठक की कार्यवाही से संतुष्ट थे एवं बैठक बहुत ही स्वार्थपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
बैठक में टोरेन्ट पावर लि. की ओर से उपाध्यक्ष शैलेश देसाई, महाप्रबंधक विमर्श पंडित, दक्षिणांचल से अधीक्षक अभियंता विकास बघेल तथा चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्णु भगवान अग्रवाल, को चेयरमैन रवीन्द्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल,  सदस्य संजय गोयल, रितेश गोयल, एस. पी. कुलश्रेष्ठ आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।