RELEASE OF MANIFESTO FOR ORGANIZATION OF THREE DAYS INDIAN TRADE & INDUSTRIAL CONCLAVE

– *तीन दिवसीय होगा भारतीय उद्योग एवं व्यापार सम्मेलन।* – *पुरातन सामर्थ्य के साथ नया भारत के स्वरुप पर होगी परिचर्चा।* – *उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने औद्योगिक सम्मेलन कार्यक्रम के घोषणा-पत्र का किया विमोचन।* – *विभिन्न औद्योगिक संगठनों के सहयोग से आयोजित होगा कार्यक्रम।*
आगामी 16, 17, 18 जून, 2023 को होटल जे. पी. पैलेस, आगरा में आयोजित होने वाले भारतीय एवं उद्योग सम्मेलन कार्यक्रम के घोषणा पत्र का विमोचन आज दिनांक 26 जून, 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा लखनऊ में किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के चेयरमैन एवं एफमैक अध्यक्ष पूरन डाबर, समन्वय समिति के चेयरमैन राजेष गोयल-अध्यक्ष नेषनल चैम्बर, कार्यक्रम संयोजक मनीश अग्रवाल, प्रदेष सचिव लघु उद्योग भारती उपस्थित थे।
आयोजन समिति के चेयरमैन पूरन डाबर ने माननीय उप मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराया कि आगामी 16, 17, 18 जून 2023 को भारतीय उद्योग एवं व्यापार सम्मेलन का आयोजन विष्व विख्यात षहर आगरा में किया जा रहा है। इस आयोजन में विषेशज्ञों द्वारा गम्भीरता के साथ भारत एवं उत्तर प्रदेष के उद्योगों व विकास से जुड़े सभी विशयों पर चर्चा होगी।
समन्वय समिति चेयरमैन एवं चैम्बर अध्यक्ष राजेष गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं। इनमें निष्चित रुप से बड़ी सफलता मिलने की सम्भावना है। इसी कड़ी में प्रदेष के उद्योग एवं व्यापार विकास में सहायतार्थ इस औद्योगिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में भारतीय उद्योगों के पुरातन व वर्तमान की स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत परिचर्चा की जायेगी। सम्मेलन में भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि वरिष्ठ उद्यमी, विभिन्न विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। जिससे भारतीय उद्योगों के सुव्यवस्थित विकास, उत्थान एवं निर्यात व्यापार पर सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं के साथ एक सार्थक चर्चा हो सके।
कार्यक्रम संयोजक एवं लघु उद्योग भारती के प्रदेष सचिव मनीश अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्यक्रम में देष के प्रमुख औद्योगिक संगठन एवं संस्थाओं की सहभागिता के अतिरिक्त विभिन्न उद्योगपति, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्त्ता, वरिश्ठ साहित्यकार राश्ट्रीय चिन्तक एवं नवीन स्टारटअप बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।
आयोजन समिति चेयरमैन एवं एफमैक अध्यक्ष पूरन डाबर तथा समन्वय समिति के चेयरमैन, चैम्बर अध्यक्ष राजेष गोयल के द्वारा माननीय उप मुख्यमंत्री महोदय से इस औद्योगिक सम्मेलन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में निमंत्रण स्वीकार करने का आग्रह किया। इस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा नियंत्रण को सहर्श स्वीकार करते हुए अपनी सहमति प्रदान की।