Slow Work at STPI Agra

  • शास्त्रीपुरम में निर्माणाधीन एसटीपीआई का चैम्बर ने किया अवलोकन।
  • निर्माण कार्य की गति पायी गयी अत्यंत धीमी।
  • 3 महीने में नहीं हुयी कोई विशेष प्रगति। 
  • सिविल का काम पूरा न होने से – इंटीरियर एवं फर्निशिंग काम रुका पड़ा है। 
  • यही हालात रहे तो जुलाई में मुख्यमंत्री /प्रधानमंत्री कैसे करेंगे शुभारम्भ?  
  • माननीय मुख्यमंत्री  के 100 दिन के लक्ष्यों में है शामिल 
  • 30 जून 2022 तक कार्य पूर्ण होने की जताई जा रही थी संभावना। 
चेंबर अध्यक्ष शलभ शर्मा ने अवगत कराया कि जिला उद्योग बंधु की गत बैठक में एसटीपीआई के प्रतिनिधि प्रवीन द्वारा जानकारी दी गयी थी कि आगरा में आईटी पार्क का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री  के 100 दिन के लक्ष्यों में शामिल है।   इस परियोजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार/ माननीय प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।  श्री रजनीश दुबे, वरिष्ठ प्रबंधक, नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लखनऊ द्वारा एसटीपीआई के प्रतिनिधि से अपेक्षा की गई थी कि चूँकि यह  प्रकरण माननीय मुख्यमंत्री के 100 दिवसीय लक्ष्यों में शामिल है।  अतः 30 जून 2022 तक परियोजना को किसी भी परिस्थिति में पूर्ण कराते हुए उन्हें अवगत कराया जाए।
चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा ने बताया कि आज चैम्बर द्वारा निर्माणाधीन एसटीपीआई का अवलोकन कराया गया। किन्तु कार्य की गति को देखते हुए नहीं लगता कि इस गति से कार्य 1 माह में पूर्ण हो सकेगा।   वर्षों का समय व्यतीत होने के बाद भी प्रस्तावित  6 मंजिल की जगह 1 मंजिला भवन तैयार नहीं हो सका है।  अगस्त 2021 में इंटीरियर एवं फर्निशिंग के कार्य का टेंडर हुआ था ।  लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ है।  इंटीरियर एवं फर्निशिंग के कार्य को कर रही रिलाएबल कंपनी के सुपरवाइजर से हुई वार्ता  हुयी। उन्होंने बताया कि सिविल का काम पूरा न होने से इंटीरियर एवं फर्निशिंग का कार्य रुका पड़ा है।  चैम्बर अध्यक्ष ने चिंता व्यक्त की है कि मोके पर देखने से यह विश्वास नहीं होता कि सिविल का काम 1 माह में पूरा हो जायेगा और उसके पश्चात् समय सीमा में फर्निशिंग कार्य पूरा हो सकेगा।
चैम्बर अध्यक्ष ने आगे कहा कि एसटीपीआई नोएडा में चैम्बर द्वारा  अनुसरण किया जा रहा कि सिविल कार्य को गति पूर्वक पूर्ण किया जाये।  आईटी पार्क आगरा की एक अति  महत्वाकांक्षी परियोजना है और आगरावासी 2 दशकों से भी अधिक समय से इसका सपना देख रहे है।
11 जनवरी 2021 को प्रकाशित समाचार में उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि उत्तर प्रदेश सरकार आईटी एवं स्टार्टअप नीति 2017 के तहत प्रदेश के सभी मंडलों में एसटीपीआई स्थापित करने जा रही है।  आगरा एवं मेरठ में एसटीपीआई का कार्य पूर्ण हो चुका है।  इस के बाद डेढ़ वर्ष का समय और बीत गया किन्तु अभी भी एसटीपीआई का कार्य अधूरा है। एक लंबी प्रतीक्षा की कारण आगरावासियों का धैर्य जवाब दे चूका है।
अब माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्य को अपने लक्ष्यों में शामिल किया हुआ है इसलिए उम्मीद है कि अब बहुत लम्बी प्रतीक्षा नहीं करनी होगी।   माननीय मुख्यमंत्री के इस सराहनीय कदम का  हम स्वागत करते हैं और उनके प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हैं।  आईटी पार्क चालू होने से रोजगार सृजन के अवसर बढ़ेंगे और आगरा का ब्रेन ड्रेन रुकेगा जो आगरा के पुनः विकास में सहायक होगा।  आगरा जनपद में आईटी का तेजी से विस्तार होगा।  यह आगरा के समग्र विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।