- चैंबर ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
- सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन
- 25 वर्ष से अधिक सदस्यता रखने वाले सदस्यों को किया गया सम्मानित
- उद्योग एवं व्यापार के हित में चेंबर द्वारा आयोजित गतिविधियों को दिखाया एलईडी पर
- सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी
दिनांक 25 मार्च 2022 को शाम 5:30 बजे अग्रवन भवन में नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी,आगरा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों, पूर्व अध्यक्ष, विभिन्न विभागों से पधारे अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधियों तथा शहर के गणमान्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा उन्हें प्रेम व उल्लास के प्रतीक होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।
चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि कोविड -19 की भयाभय द्वितीय लहर के चलते विषम परिस्थितियां रही। फिर भी आगरा के उद्योग एवं व्यापार के हित में भरसक प्रयास किये गए जिसका परिणाम यह रहा कि कार्यकाल के दौरान कोविड-19 के चलते विषम परिस्थितियों में उद्योग एवं व्यापार के हित में उल्लेखनीय कार्य हो सके हैं। जिन्हें एक वीडियो फिल्म के माध्यम से एलईडी पर दिखाया गया और उन्होंने अपेक्षा की कि आगामी टीम द्वारा जो कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है उन पर प्रभावी रूप से कार्य किया जाएगा।
सेंट्रल एक्साइज कमिश्नर, श्री ललन कुमार ने उद्यमियों व व्यापारियों को होली की शुभ कामनाएं प्रेषित की और कहा उद्यमी व व्यापारी रोजगार सृजन करते हैं राष्ट्र की अर्थ व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं । आपसे अपील है कि समय से रिटर्न भरकर राष्ट्र को योगदान करें।
इस अवसर पर शहर के गणमान्यों में श्री टी एन अग्रवाल सुनील बेकार रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल डॉक्टर एमसी गुप्ता डॉ डीसी गोयल मदन गर्ग सुनील विकल, अनिल शाह, वीरेंद्र गुप्ता ,डॉ. वीके गुप्ता, सुशील जैन आनंद शर्मा (पत्रकार) नेहा गुप्ता (पार्षद) प्रतिभा जिंदल (अग्रवाल महासभा), वन बंधू से राम रतन मित्तल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
विभिन विभागों यथा एमएसएमई विकास संस्थान से अशोक कुमार गौतम, डॉ. मुकेश शर्मा, कनारा बैंक के प्रबंधक कपिल सिंह, श्रम अधिकारी शैलेन्द्र सिंह , यूपी पॉलुशन कंट्रोल बोर्ड से वाई के दीक्षित, अमरेंद्र सिंह, वीके वीणा जे एस चाहर आदि ने भी चैम्बर के सदस्यों को होली मिलन शुभकानाएं दी।
इस अवसर पर नेशनल चेबर से जुड़े 14 ऐसे सदस्य जिनकी सदस्यता चेंबर में 25 वर्ष से अधिक हो गई है, को उनके इस विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इनमें मुख्य रूप से मुकेश अग्रवाल, मै0 के आई इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, रवि सरीन, मै0 सरीन एंड सरीन, अंशुल कौशल मै0 कौशल फाउंडर्स एंड इंजिनीयर्स, रचित सर्राफ, मै0 मयूर कलर लैब, ओपी अग्रवाल, मै0 ओपी एसोसिएट्स एंड इंजिनियर्स, सुरेश शर्मा मै0 होराइजन इंजीनियऱस, आरके अग्रवाल मै0 पायोनियर प्रिंटर्स, अंकित दोनेरिया, मै0 इंडिया स्टील इंडस्ट्रीज, संजय गोयल -इंजीनियरिंग कॉम्पोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, केएन खन्ना मै0 रोमसंस इंटरनेशनल, कन्हैया मोतवानी मै0 जय हरी ड्रग हाउस, पीके जैन मै0 कॉटसंस प्राइवेट लिमिटेड, विजय किशन अग्रवाल मै0 कोकामल गोपाल दास, श्याम बाबू अग्रवाल,मै0 कुंजा मल एंड संस को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सञ्चालन सचिन सारस्वत द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन होली मिलन आयोजन समिति के चेयरमैन अमर मित्तल द्वारा किया गया।
चैम्बर अध्यक्ष, मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील सिंघल, कोषाध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, आयोजन समिति के चेयरमैन अमर मित्तल, कोऑर्डिनेटर श्री किशन गोयल, आयोजन समिति के सदस्य शलभ शर्मा (नव निर्वाचित अध्यक्ष), पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंघल, सदस्य मुरारी लाल गोयल (पेंट्स), सचिन सारस्वत, पूर्व अध्यक्ष केके पालीवाल, एसपी फरसईया, शांति स्वरूप गोयल, राजकुमार अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, प्रेम सागर अग्रवाल, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, अनिल वर्मा, प्रमोद कुमार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, भुवेश अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल सदस्यों में मनोज कुमार गुप्ता (नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष) दिनेश कुमार जैन, एम् के मिश्रा, सचिन गर्ग, मनोज बंसल, विनय मित्तल, डॉ. एसपी सिंह, अनिल अग्रवाल (फ्रेंड्स), सतीश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, रुचिर बंसल, कुणाल गुप्ता, एसएन अग्रवाल, अजय गर्ग आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।