Anxiety on increasing cases of Corona with Omicron & appeal for remedial action plans

  • कोरोना की वर्तमान हालातों के मद्देनजर यूपी चुनाव हों स्थगित। 
  • कहीं पश्चिमी बंगाल की रैलियों के कारण जैसा न हो जाए हस्र। 
  • ओमीक्रोन के साथ कोरोनावायरस के बढ़ते केसों से चैम्बर ने जताई चिंता
  • व्यापार से भी बढ़कर है जान
  • बरती जाएं सतर्कता 
  • बिना मास्क के किसी को नहीं बेचा जाये सामान
  • बिना मास्क वालों पर हो सख्त कार्रवाई
  • पूर्व की तरह सप्ताह के अंत में शनिवार की सायं से हो बाज़ार बंदी।  
  • रविवार को हो पूर्ण बाजार बंदी। 
  • 30 बेड वाले हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन का चैम्बर। 
  • आगरा में ऑक्सीजन के स्टॉक के लिए पूर्व से ही बरती जाए सतर्कता। 
दिनांक 4 जनवरी 2022 को चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने देश में ओमीक्रोन के साथ कोरोनावायरस के बढ़ते केसों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह बहुत ही गंभीर है कि अभी ओमीक्रॉन के साथ देश में कोरोना की लहर तेजी से पैर पसारती जा रही है।  यह ईश्वर का शुक्र है कि अभी आगरा में इतना प्रभाव नहीं है।  फिर भी हमको पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बुरी स्थिति की आशंका  को पर ध्यान देने चाहिए और इससे निबटने के लिए पूर्व से ही सतर्कता बरतने की महती आवश्यकता है।
उन्होंने आग्रह किया है कि वर्तमान हालातों एवं पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए यूपी के चुनावों जो फरबरी में प्रस्तावित हैं, को फ़िलहाल में स्थगित कर दिए जाए।  क्योंकि गत वर्ष पश्चिमी बंगाल में हुए चुनावों एवं रैलियों के कारण द्वितीय लहर का हस्र जो देश ने झेला है उसकी कहीं पुनरावृत्ति अब न हो।  इसलिए दिन पर दिन बढ़ते केशों को ध्यान में रखते हुए  इन्हें कुछ समय के लिए ताल दिया जाए और जैसे ही स्थित सामान्य हो तब चुनाव कराये जाएँ।
उद्यमियों व व्यापारियों से अपील की है कि जान से बढ़कर कोई व्यापार या अन्य चीज नहीं है।  अतः व्यापार के साथ सतर्कता बरतना उनके लिए परम आवश्यक है।  सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन किया जाए।  मास्क और दूरी का कड़ाई से पालन किया जाए।  बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को कोई सामान नहीं बेचा जाए।  पूर्व की तरह सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार की शाम से बाजार बंदी की जाए /लॉकडाउन लगाया जाए जो रविवार को पूरे दिन पूर्ण बंदी के साथ संपूर्ण लॉकडाउन रहे।  शनिवार एवं रविवार को बाज़ारों एवं होटल आदि में एक साथ भीड़ उमड़ती है।  सप्ताहांत एवं रविवार को पूर्ण बंदी कोरोना केशों को रोकने में पूर्व में बहुत ही करगत सबोईत हुयी थी। उन्होंने उद्यमियों व्यापारियों से अपील की है कि हालांकि इससे व्यापार थोड़ा बहुत प्रभावित अवश्य होगा किंतु जान से बढ़कर दुनिया में और कोई चीज नहीं।  अतः जान बचाने के लिए यह कड़वी गोली खानी ही पड़ेगी क्योंकि पिछला अनुभव बहुत ही दर्दनाक रहा है।
चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ले जिलाधिकारी महोदय से भी यह अपील की है कि दिल्ली और महाराष्ट्र की हालात को देखते हुए हमें आगरा में भी सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन करने के लिए सतर्क हो जाना चाहिए।  सुरक्षा उपायों के लिए निर्देश जारी किए जाएं।   मास्क न लगाने पर उनके सख्त कार्रवाई हो।  पूर्व की तरह कार्यालयों व्यापारिक स्थलों कारखानों एवं अन्य पब्लिक स्थलों पर दूरी और मास्क अनिवार्य किया जाए ताकि इस बार यह कोरोना लहर सुरसा का रूप धारण करने से पहले ही कमजोर हो जाए।
उनहोंने प्रसाशन अस्पताल संचालकों से अपील की है कि 30 बेड वाले सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन के चैम्बर का होना सुनिश्चित किया जाए ताकि ऐन मौके पर किसी गंभीर स्थिति से न गुजरना पड़े।  साथ ही आगरा में ऑक्सीजन की स्टॉक को पूर्व से ही सुरक्षित व सुनिश्चित कर लिया जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर सभी जरूरतमंदों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके।