- दिल्ली की तर्ज पर आगरा में भी बनाया जाए यात्री निवास
- वरिष्ठ नागरिकों एवं अतिवृद्ध (महिला एवं पुरुष) यात्रियों को रेल किराए में छूट दी जाए पूर्ववत
- स्लीपर व साधारण कोचों में स्वच्छता पर दिया जाए ध्यान
- खानपान की व्यवस्था में ठेकेदारी प्रथा हो समाप्त
- अधिक समय तक रोकने वाली हेरिटेज या भ्रमणार्थियों की विशेष ट्रेनें रोकने के लिए यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन का किया जाए उच्चीकरण
- सिटी रेलवे स्टेशन को हेरिटेज स्टेशन बनाने के लिए रखरखाव एवं सघन वृक्षारोपण के कार्य को किया जाए शीघ्र प्रारंभ
- बंद पड़े बेलनगंज माल गोदाम पर किया जाए सघन वृक्षारोपण – साफ सफाई का रखा जाए ध्यान
मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति की आगामी बैठक हेतु नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा द्वारा 14 सूत्रीय सुझाव पत्र भेजा गया है।
चेंबर के पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल जिन्हें मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति आगरा मंडल आगरा में नेशनल चैंबर द्वारा सदस्य में नामित किया गया है, ने बताया कि आगरा मंडल की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति की प्रथम बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक के लिए नेशनल चैंबर द्वारा मंडल रेल प्रबंधक आगरा मंडल आगरा को एक 14 सूत्रीय सुझाव पत्र प्रेषित किया है जिनमें मुख्य रुप से वरिष्ठ नागरिकों को केवल नीचे की ही बर्थ आवंटित करने, वरिष्ठ नागरिकों व अतिवृद्ध (महिला एवं पुरुष यात्रियों )को सभी श्रेणियों की गाड़ियों में जो किराए में छूट को यथावत करने, स्लीपर व साधारण कोचों को स्वच्छ रखने, दिल्ली की तर्ज पर आगरा में यात्री निवास के निर्माण करने, मेल एक्सप्रेस व सुपरफास्ट गाड़ियों में प्रतीक्षा सूची को समाप्त करने, खानपान की व्यवस्था रेल के अंदर सरकारी करने तथा ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने, यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन पर यार्ड का सभी सुविधाओं से युक्त उच्चीकरण करने, ब्लैक स्पॉट्स को रोकने, साधारण कोचों में सभी टिकट धारी यात्रियों को अनिर्व्या रूप से सीट उपलब्ध कराने, आगरा से जयपुर के बीच पूर्व की तरह एक फास्ट पैसेंजर ट्रेन चलाई जाए जो प्रातः आगरा फोर्ट से प्रारंभ होकर अपराहन जयपुर पहुंचे आदि सुझाव भेजे गए हैं।
चंवर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि चैम्बर द्वारा यात्री सुविधाओं के संबंध में भेजे गए सुझावों में आगरा की वर्तमान आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा गया है। रेलवे द्वारा इन सुझावों पर कार्यवही करने से आगरा की जनता के साथ-साथ रेलवे के राजस्व में वृद्धि होगी साथ ही आगरा की पर्यटक एवं अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।