- श्री जयंत मिश्रा बने मुख्य आयकर आयुक्त
- नेशनल चैंबर द्वारा किया गया स्वागत – आयोजित की एक शिष्टाचार बैठक
- आयकर के नए पोर्टल पर आ रही परेशानियों पर की चर्चा
- शीघ्र दूर कराएंगे नए पोर्टल की परेशानियों को, दिया आश्वासन – जयंत मिश्रा
दिनांक 6 दिसंबर 2021 को जयंत मिश्रा जो पूर्व में आगरा प्रधान आयकर आयुक्त 2 पर तैनात रहे थे, को मुख्य आयकर आयुक्त बनाए जाने पर नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा के पदाधिकारियों द्वारा एक शिष्टाचार बैठक कर उनका सम्मान किया गया।
आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा ने बताया कि सम्मान बैठक के अवसर पर आयकर के नए पोर्टल पर आयकरदाताओं एवं आयकर अधिवक्ताओं को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें विस्तार पूर्वक मुख्य आयकर आयुक्त महोदय जयंत मिश्रा के समक्ष रखा गया और चर्चा की गई। श्री जयंत मिश्रा जी ने आश्वासन दिया कि आयकर दाताओं एवं अधिवक्ताओं को आयकर के नए पोर्टल से जो परेशानियां आ रही हैं उन्हें दूर कराने का प्रयास करेंगे।
चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने श्री जयंत मिश्रा जी को मुख्य आयकर आयुक्त बनाए जाने पर खुशी जाहिर की।
स्वागत बैठक में चेंबर उपाध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री गोपाल खंडेलवाल, आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, आयकर प्रकोष्ठ के को-चेयरमैन दीपक माहेश्वरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।