

- सावधानी ही बचाव है – नेशनल चैम्बर के कार्यक्रम में आईजी आगरा ने दिए टिप्स
- बदलते जमाने में बदला है अपराध का स्वरूप -आईजी पुलिस आगरा
- नेशनल चैम्बर ने किया सोशल मीडिया पर कार्यक्रम
- साइबर क्राइम के बढ़ते दखल से बढ़ रही परेशानी
- नेशनल चैम्बर का प्रयास –
दिनांक 20.07.2019 को सायं 05ः00 बजे जीवनी मण्डी स्थित सभागार में चैम्बर अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल जी की अध्यक्षता में नगर आयुक्त श्री अरूण प्रकाष जी के साथ एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक प्रत्यावेदन नागरिक सुविधा एवं शहरी विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीता राम अग्रवाल जी द्वारा दिया गया। बैठक में औद्योगिक एवं व्यावसायिक भवनों पर गृह कर की गणना में जो विसंगतियाँ व अस्पष्टतायें हैं पर,
दिनांक 18.07.2019 को सायं 04ः30 बजे जीवनी मण्डी स्थित चैम्बर सभागार में कृषि एवं उरर्वक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गयी जिसमें मा0 केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं माननीय कृषि षिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री, उ0प्र0 सरकार, श्रीमान् सूर्यप्रताप साही जी को पत्र लिखकर फर्टिलाइजर्स, सीड्स एवं पेस्टीसाइड के व्यापार में संलग्न उद्यमियों को आ रही परेषानियों से अवगत कराया गया।
पत्र में मांग की गयी है कि-
दिनांक- 10.07.2019 को सायः 03ः00 बजे वाणिज्य कर भवन जयपुर हाऊस आगरा में एसजीएसटी विभाग द्वारा आयोजित बैठक में नेषनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यू0पी0 आगरा के अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल एवं पूर्व अध्यक्ष एवं जीएसटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री अमर मित्तल द्वारा श्री राकेष श्रीवास्तव, एडिषनल कमिषनर ग्रेड-1 एवं श्री डी0एन0 सिंह एडिष्नल कमिष्नर ग्रेड-2 का आगरा में पदभार गृहण करने पर स्वागत किया गया। एसजीएसटी से सम्बन्धित चैम्बर में प्राप्त समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। दोनों अधिकारियों ने चैम्बर द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को बड़े ही गम्भीरतापूर्वक सुना तथा उनके शीघ्र समाधान व चैम्बर के सदस्यों के साथ चैम्बर भवन में शीघ्र बैठक करने का आष्वासन दिया।
दिनांक 04-07-2019 को चैम्बर अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मण्डल औद्योगिक समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय आगरा से मिला। जिलाधिकारी महोदय ने उद्यमियों की समस्याओं को बड़े ही गम्भीरता पूवर्क सुना और वास्तविकता को समझते हुए शीघ्र संज्ञान लिया। सकारात्मक कार्यवाही करते हुए नो-एन्ट्री के सम्बन्ध में दिनांक 26 जून, 2019 के आदेष को निरस्त करते हुए 28 जून से पूर्व की स्थिति को बहाल किये जाने का आष्वासन दिया। नो-एन्ट्री एवं यातायात व्यवस्था के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जिसमें नेषनल चैम्बर से अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल एवं रेलवे प्रकोष्ठ के कोचेयरमैन डा0 उदय अग्रवाल को नामित किया गया। यह समिति अध्ययन कर यातायात व्यवस्था को तय करेगी और उसके बाद नियमों को लागू किया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि निवर्तमान वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषों के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात ने विगत 26 जून 2019 को आदेष जारी करके वाटरवक्र्स चैराहे,
नेषनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यू0पी0, आगरा के विद्युत प्रकोश्ठ की एक बैठक आज दिनांक 21 जून 2019 को चैम्बर भवन में आयोजित की गयी। चैम्बर अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल ने बैठक की अध्यक्षता की तथा संचालन विद्युत प्रकोश्ठ के चेयरमैन विश्नु भगवान अग्रवाल ने किया। बैठक में डिस्काॅम द्वारा विद्युत दरों में वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव का चैम्बर द्वारा विरोध किया गया। सदस्यों का मत था कि डिस्काॅम द्वारा सस्ती दर पर विद्युत खरीदी जा रही है और उसे तिगुनी-चैगुनी दर पर बेचा जा रहा है तो डिस्काॅम को घाटा क्यों हो रहा है?
दिनांक 27 मई, 2019 को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यू.पी. आगरा के सभागार में माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा चैम्बर के तत्वाधान के माध्यम से उद्यमी शिविर का आयोजन किया गया।
मुद्रा ऋण शिविर में केनरा बैंक के एसएमई सुलभ से डिवीजनल मैनेजर श्री मनोज झा एवं मार्केटिंग मैनेजर दिनेश कुमार ने उद्यम को मुद्रा ऋण योजना के सहयोग से कैसे स्टार्ट कर सकते है व कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। मुद्रा ऋण हेतु आवेदन प्रक्रिया,
आगरा। आगरा उत्तर क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल का चैम्बर के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा व्यापार में आ रही कुछ समस्याओं को भी नवनिर्वाचित विधायक के समक्ष रखा गया।
विधान सभा चुनाव में व्यापारियों द्वारा दिये गए समर्थन का आभार व्यक्त करने पुरूषोत्तम खण्डेलवाल कल चैम्बर कार्यालय पहुंचे। पुरूषोत्तम खण्डेलवाल ने चैम्बर सभागार में उपस्थित सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान चैम्बर अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल ने नवनिर्वाचित विधायक को मोतियों की माला भेंट की तथा उपाध्यक्ष संजय गोयल,
आगरा। नेशनल चैम्बर द्वारा विद्युत मासिक शिविर का अयोजन एम जी रोड स्थित टोरन्ट पाॅवर लि0 के कार्यालय एडमिनस्ट्रेशन ब्लाॅक, कोटसन बिल्डिंग में किया गया जिसमें नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यू.पी., आगरा के विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्नू भगवान अग्रवाल द्वारा उपभोक्ताओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को प्रेषित किया। कैम्प में विद्युत उपभोक्ताओं की लगभग 20 समस्याओं का समाधान किया गया। चेयरमैन ने समस्याओं के समाधान के लिये अधिकारियों को धन्यवाद दिया तथा अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बिजली की व्यबस्था के ऊपर विचार किया गया जिसमें आष्वासन दिया गया कि टोरंट सप्लाई जारी रखने को प्रयासरत है।
टोरन्ट की ओर से उपाध्यक्ष एसएस शर्मा,
आज दिनांक 30-05-19 को WRAP Certification for Leather Industry कार्यक्रम का आयोजन आगरा ट्रेड सेन्टर, सींघना, एनएच-2 पर किया गया। इस दौरान नेशनल चैम्बर आफ इंडस्ट्रीज एंड कामर्स, यू0पी0, आगरा के अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह बड़े ही प्रसन्नता का विशय है कि आज WRAP Certification for Leather Industry कार्यक्रम का आयोजन विश्वप्रसिद्ध संस्थाओं, BSI-UK(Institution of British Standards) जो एक certification body है, WRAP-USA जो एक accreditation body है, तथा Sleen India जो एक ऑडिटिंग सलाहकार है,
© Copyright 2025. All Rights Reserved. Site by Nifty Online