News

Vendor Development Programme & Exhibition of Products

दिनांक 3 फरवरी 2023 को प्रातः 11:30 एमएसएमई टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर (पीपीडीसी) हाथरस रोड आगरा में वेंडर विकास कार्यक्रम तथा उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन एमएसएमई डीएफओ आगरा द्वारा एमएसएमई टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर (पीपीडीसी) एवं नेशनल चैम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यू.पी., आगरा के सहयोग से किया गया।  इसका शुभारंभ डीआरएम आगरा आनंद स्वरूप, एडीआरडीई के निदेशक डॉ मनोज कुमार, नेशनल चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा के अध्यक्ष शलभ शर्मा एवं एमएसएमई के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी में एमएसएमई इकाइयों द्वारा स्टाल्स पर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी की गयी।  रेलवे,

Union Budget 2023

  • बजट 2030 – आगरा को पर्यटक सिटी के रूप में विकसित किए जाने की उम्मीद 
  • बजट विकासोन्मुखी एवं लोक लुभावना है  
  • एमएसएमई सेक्टर एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान 
  • घरेलू महिलाओं की निजी बचत को मिलेगा बढ़ावा 
  • स्टार्टअप के टैक्स रिबेट को 1 साल के लिए बढ़ाना स्वागत योग्य 
  • वरिष्ठ नागरिकों को जमा की सीमा 15 लाख से बढाकर की 30 लाख 
  • आयकर में टैक्स स्लैब की नई व्यवस्था को अधिक लोकप्रिय बनाने पर जोर
  • 15 लाख तक आय वालों के लिए नई कर व्यवस्था रहेगी ठीक 
  • सिगरेट,

Press Conference

दिनांक 28 जनवरी 2023 को दोपहर 1.00 बजे स्थान होटल अतिथिवन (निकट अग्रवन) वाटर वक्र्स चैराहा, आगरा में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा द्वारा प्रेस काँफ्रेंस में उपस्थित सभी का चैम्बर की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

आजादी के अमृत काल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एवं नए उद्योगों को बढ़ावा देने आयात को कम करने और मेक इन इंडिया के विचार को मजबूती प्रदान करने हेतु सुक्ष्म,

Electricity Camp Meeting

दिनांक 14 दिसम्बर, 2022 को विद्युत शिविर बैठक का आयोजन वाटर वर्क्स स्थित होटल अतिथिवन में चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विद्युत उपभोक्ताओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को निस्तारित कर उपभोक्ताओं को संतुष्टि प्रदान की गई। पुराना बकाये के नाम पर काटे जा रहे कनेक्शन के सम्बन्ध में दक्षिणांचल के अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है। शीघ्र ही कोई उचित समाधान निकाला जायेगा। जिससे वर्तमान उपभोक्ताओं को असुविधा न हो। बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। टोरेन्ट पावर के  वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश  देसाई ने बताया कि आवश्यकतानुसार कार्य प्रणाली में करेंगे सुधार एवं आगामी बैठक चैम्बर के साथ शीघ्र होगी।

बैठक में टोरेन्ट पावर की ओर से उपाध्यक्ष शैलेश देसाई,

How to create a positive workplace

  • नेशनल चैम्बर – ’’सकारात्मक कार्यस्थल कैसे बनाये’’ कार्यक्रम का किया आयोजन।
  • नियोक्ता और कर्मचारी के मध्य सकारात्मक दृश्टिकोण से बढता है उद्योग एवं व्यापार।
  • सामाजिक सुरक्षा बढ़ाती है कर्तव्यनिश्ठता।
  • किसी असफलता में कमी के लिए उत्तरदायित्व माना जाये पूरी टीम का।
  • कार्यस्थल पर हो स्वस्थ प्रतिद्वन्दता।
  • जिसकी उपलब्धि हो उसे ही मिले श्रेय।
  • बड़ी दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार है-नकारात्क वातावरण।
  • जाति, लिंग के भेदभाव से हटकर प्रतिभा को मिले सम्मान।
  • शीर्ष नेतृत्व का समान व्यवहार उत्पन्न करता है सकारात्मक दृश्टिकोण।

दिनांक 14 अक्टूबर,

Meeting with M.D. – Green Gas Ltd. Lucknow & top officials of Green Gas Ltd., Agra

  •  ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, जे. पी. सिंह के साथ हुई बैठक।
  • 15 अक्टूबर के बाद हाथरस रोड एवं फाउंड्री नगर में दिये जायेंगे कमर्शियल कनेक्शन, नववर्ष में नुनिहाई में नये कनेक्शन दिये जाने की पूरी सम्भावना।
  • PNG के जो कनेक्शन पेंडिंग हैं उन्हें पहले किया जायेगा पूरा।
  • PNG उपभोक्ताओं पर भुगतान अधिक राशि में लंबित है। शीघ्र करें भुगतान अन्यथा कनेक्शन काट कर वसूली की होगी कानूनी कार्यवाही।
दिनांक 17 सितम्बर,

74th Foundation Day Celebrations

  • पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंघल को किया गया लाइफटइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
  • 50 वर्ष से निरंतर चेंबर में प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष केके पालीवाल एवं पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल को किया गया सम्मानित
  • चेंबर को निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं सीए राम मोहन गर्ग को किया गया सम्मानित
  • चेंबर के 9 सदस्य जिनकी सदस्यता 25 वर्ष से अधिक हो चुकी है को किया गया सम्मानित
  • विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ,चौधरी बाबूलाल,

Courtesy call with Hon’ble Tourist & Culture Minister

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से चैम्बर अध्यक्ष की शिष्टाचार भेंट 

  • पर्यटन के विकास पर 10 सूत्रीय प्रतिवेदन सौंपा।
  • आगरा को बनाया जाये हैरिटेज सिटी
  • रिवर फ्रंट का विकास लंदन, पेरिस और अहमदाबाद की तर्ज पर हो।
  • 1000 रुपये से कम किराये के कमरों को किया जाये जी.एस.टी. मुक्त ।
  • पर्यटन के विकास पर चैम्बर के साथ हो बैठक।
  • पर्यटन नीति निर्धारण में चैम्बर का किया जाये प्रतिनिधित्व।
दि.

Meeting with Municipal Commissioner, Agra

  • चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की नगर आयुक्त आगरा से 
  • सम्पति कर की समस्याओं से कराया अवगत। 
  • कर की देयता में समूह 3 के स्थान पर समूह 2 की कर देयता का आकलन गलत। 
  • चैम्बर की मांग जायज – जताई सैद्धांतिक सहमति। 
  • समस्या के निस्तारण हेतु अधीनस्थों को तत्काल दिए निर्देश। 
  • चैम्बर के साथ हर माह बैठक हेतु शीघ्र निर्धारित होगी तिथि। 
दिनांक 17.06.2022 दिन शुक्रवार को नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स,

Udyam Registration Camp

  • एमएसएमई उद्यम पंजीकरण  कैंप का किया गया आयोजन
  • पुराने लघु उद्योग आधार को 30 जून तक उद्यम पंजीकरण में माइग्रेट करें
  • जेड प्रमाण पत्र के लाभों से कराया अवगत
  • जेम पोर्टल पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा शीघ्र
दिनांक 17 जून 2022 को सायं 3:30 बजे न्यू मार्केट जीवनी मंडी  स्थित चेंबर सभागार में चेंबर अध्यक्ष शलभ शर्मा की अध्यक्षता में एमएसएमई विकास संस्थान आगरा के सहयोग से उद्यम पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया।  एमएसएमई विकास संस्थान आगरा के उपनिदेशक बी के यादव,