दिनांक 3 फरवरी 2023 को प्रातः 11:30 एमएसएमई टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर (पीपीडीसी) हाथरस रोड आगरा में वेंडर विकास कार्यक्रम तथा उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन एमएसएमई डीएफओ आगरा द्वारा एमएसएमई टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर (पीपीडीसी) एवं नेशनल चैम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यू.पी., आगरा के सहयोग से किया गया। इसका शुभारंभ डीआरएम आगरा आनंद स्वरूप, एडीआरडीई के निदेशक डॉ मनोज कुमार, नेशनल चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा के अध्यक्ष शलभ शर्मा एवं एमएसएमई के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी में एमएसएमई इकाइयों द्वारा स्टाल्स पर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी की गयी। रेलवे, एनएसआईसी, गेल आदि सरकारी कंपनियों द्वारा भी प्रोक्योरमेंट किये जाने वाले सामानों की प्रद्रशनी स्टाल पर की तथा प्रोक्यूर्मेंट की प्रक्रिया को समझाने के लिए योग्य प्रतिनिधियों को तैनात किया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में क्रेता विक्रेता सम्मेलन में सरकारी उपक्रमों, पीएसयू के प्रतिनिधियों द्वारा सामान खरीदने के संबंध में प्रक्रियात्मक जानकारी प्रदान की गयी। एनसीआर के सीनियर मैटेरियल्स डिवीज़न मैनेजर, अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे मालगाड़ी एवं सवारी गाड़ियों के डिब्बों के रखरखाव तथा अन्य कार्यों हेतु सभी प्रकार के सामान प्रोक्योर करती है। सरकार की नीति के अनुसार एमएसएमई इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए 25% सामान एमएसएमई इकाइयों से खरीदा जाता है। एमएसएमई इकाइयों से सामन खरीदने के लिए देश में रेलवे सबसे बड़ा विभाग है। सरकार द्वारा स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई जा रही है जो कम पूजी से फर्नीचर कंप्यूटर विंटर जैकेट्स आदि विभिन्न प्रकार के सामान बनाकर रेलवे को आपूर्ति कर सकते हैं। लेकिन सभी एमएसएमई इकाइयों को रेलवे को सामान की आपूर्ति करने के लिए उन्हें जेम पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। 5 लाख से ऊपर के सामान को प्रोक्योर करने के लिए बिड इनवाइट की जाती है। महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए 3% सामान महिला उद्यमियों से तथा एससी – एसटी उद्यमियों से 5 प्रतिशत से क्रय किया जाता है। न्यू स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए रेलवे द्वारा सामान की आपूर्ति करने के लिए टर्नओवर की शर्त को खत्म कर दिया है। यह न्यू स्टार्टअप प्रारंभ करने के लिए एक बहुत बड़ा लाभ है। बिड की शर्तों में 25% की छूट लेने के लिए उद्योग आधार उद्यम सर्टिफिकेट आदि सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करनी चाहिए।
गैल इंडिया लिमिटेड के सीनियर मैनेजर जेबी सिंह ने बताया कि गेल द्वारा गैस ट्रांसपोर्ट करने के लिए गेल गैस लिमिटेड द्वारा जगह-जगह छोटे-छोटे प्लांट लगाए गए हैं और उनके रखरखाव करने के लिए विभिन्न प्रकार के कलपुर्जे प्रयोग किए जाते हैं। गेल द्वारा 80 से 90 प्रतिशत तक सामान की खरीदारी एमएसएमई इकाइयों से ही की जा रही है क्योंकि सरकार की नीति में कम से कम 25% सामान एमएसएमई इकाइयों से खरीदने की है अधिक से अधिक 100% तक कोई बंदिश नहीं है।
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन के सीनियर मैनेजर (कॉन्ट्रैक्ट एंड मैटेरियल्स) कपिल कुमार ने बताया कि एनपीसी द्वारा देशभर में स्थापित स्टेशंस पर विभिन्न प्रकार के सामानों की खरीद की जाती है उन्होंने बताया कि जेम पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद ही एनपीसी को सामान की आपूर्ति की जा सकती है। बिड इनवाइट करने में यदि आप ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपाजिट) एक्जेम्पशन की सूची में सूचीबद्ध हैं तो सभी आवश्यक दस्तावेज ठीक प्रकार से अपलोड किए जाएं और यदि आप ईएमडी एक्जेम्पशन की सूची में नहीं है तो आपूर्ति किए जाने वाले कुल मूल्य का 3% ईएमडी जमा करें किन्तु बिड प्रेषित करने से पहले उनकी सभी शर्तों को सावधानीपूर्वक पढ़ें जिससे आपकी बिड रिजेक्ट न हो।
इसी प्रकार क्रेता विक्रेता सम्मेलन में इंडियन आयल कारपोरेशन के महाप्रबंधक ने आईओसी में सामान प्रोक्योरमेंट की प्रक्रिया की जानकारी दी। जेम पोर्टल पर पंजीकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी जेम पोर्टल के मुख्य अधिकारी द्वारा दी गयी। एमएसएमई इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रकट की गयी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी सम्बंधित अधिकारीयों द्वारा किया गया।
क्रेता विक्रेता सम्मलेन में भारी संख्या में उद्यमियों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन बहुत ही विधवत व क्रमबद्ध था। नेशनल चैम्बर के एमएसएमई विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन नरेंद्र तनेजा ने बताया कि आगरा में कोरोना काल के बाद कई वर्ष बाद इस प्रकार यह प्रथम कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम से आगरा मंडल कि एमएसएमई इकाईओं को अपेक्षित लाभ मिलने की आशा है। प्रदेश के नए व वर्तमान उद्योंगों को बढ़ावा मिलेगा।
यह कार्यक्रम कल दिनांक 4 फरवरी २०२३ को भी रहेगा। एमएसएमई दफा आगरा के अधिकारीयों ने उद्यमियों से इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभान्वित होने की अपील की है।
इस कार्यक्रम में नेशनल चैम्बर से अध्यक्ष शलभ शर्मा, उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, एमएसएमई विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन नरेंद्र तनेजा पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल, सदस्य मनोज बंसल, दिनेश कुमार जैन, सिद्धार्थ चतुर्वेदी आदि भी मौजूद थे।