nifty

About nifty

This author nifty has created 230 entries.

Press Conference

  • प्रतिभा पलायन रोकने हेतु किये जायेंगे प्रयास।
  • शहर में लगे नये उद्योग।
  • पर्यटन उद्योग पर रहेगा विशेष जोर।
  • बटेश्वर में लगे अटल जी की विशाल प्रतिभा।
  • पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक तीर्थ के विकास पर भी रहेंगे पुरजोर प्रयास।
  • ’’हृदय’’ योजना के अन्तर्गत मथुरा के साथ आगरा को जोड़ने के प्रयास।
  • आगरा को ’’बृज का द्वार’’ घोशित किया जाये।
  • आगरा सर्राफा व्यवसाय के लिये काॅमन फैसिलिटी सेन्टर खोलने पर प्रयास।
  • पादुका उद्योग एवं डीजल/जनरेटर उद्योग के लिये बीआईएस टेस्टिंग लैब की स्थापना।
दिनांक 13 अप्रैल,

MEETING WITH COMMISSIONER, AGRA

  • चैम्बर अध्यक्ष ने मंडलायुक्त महोदया से की एक शिष्टाचार भेंट । 
  • लोकतंत्र के महापर्व हेतु चैम्बर चलायेगा मतदान जागरुकता पखवाड़ा।
  • मंडलायुक्त महोदया अगले सप्ताह करेंगी उद्घाटन।
  • चैम्बर के नये भवन हेतु भूमि आबंटन के लिए जताई सहमति ।
  • चैम्बर के साथ शीघ्र करेंगी एक बैठक।

दिनांक 10 अप्रैल,

Award Ceremony 2023-24

  • वर्ष भर चैम्बर की गतिविधियां बनी रही सुर्खियों में।
  • उद्योग व व्यापार के साथ-साथ सामाजिक धार्मिक, पर्यावरण सुधार पर भी की गयी महत्वपूर्ण गतिविधियां।
  • चैम्बर को प्राप्त हुई कई उपलब्धियां।
  • आशा है अधूरे कार्य को पूरा करेगी नई टीम।
  • विशेष सहयोग के लिए पूर्ण अध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों, प्रकोष्ठ चेयरमैन को किया गया सम्मानित।
  • वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी का हुआ सामूहिक फोटो सेषन।
  • सामूहिक फोटो सेशन की परंपरा वर्षों पुरानी।
दिनांक 31 मार्च,

HOLI MILAN EVAM SAMMAN SAMAROH

  • चैम्बर द्वारा मनाया गया होली मिलन एवं सम्मान समारोह।
  • दुनिया के प्रसिद्ध एवं पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डाॅ. आर. एस. पारिक का किया गया सम्मान।
  • नवीन जैन जी को राज्य सभा सांसद बनाये जाने पर एवं रामजीलाल सुमन को राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर किया गया सम्मानित ।
  • सत्र के दौरान विशेष सहयोग के लिए सदस्यों को किया गया सम्मानित। 

दिनांक 29 मार्च,

MEETING WITH 50 MEMBERS’ DELEGATION OF AMERCIA, EUROPE & OTHER COUNTRIES

  • अमेरिका, यूरोप एवं अन्य देशों से पधारे 50 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का किया स्वागत।
  • यह प्रतिनिधि मंडल कोल्ड चेन, फूड प्रोसेसिंग एवं कृषि उत्पाद की कम्पनियों से जुड़ा हुआ है।
दिनांक 21 मार्च,

RELEASE OF 2ND ISSUE OF NACHIC – A HOUSE MAGAZINE OF NCIC

  • चैम्बर की गृह पत्रिका ’’नाचिक’’ के द्वितीय अंक का किया गया विमोचन।
  • अंक में लगभग 9 माहों की गतिविधियों को किया गया है प्रदर्षित।
  • विशेषज्ञों द्वारा उद्योग/व्यापार के हित में लिखे गये हैं महत्वपूर्ण लेख।

दिनांक 19 मार्च, 2024 को सायं 4 बजे चैम्बर भवन में चैम्बर की गृह पत्रिका ’’नाचिक’’ के द्वितीय अंक का विमोचन चेम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में नाचिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन दिनेश कुमार जैन एवं संयोजक पूर्व अध्यक्ष शलभ शर्मा तथा समस्त सदस्यों द्वारा किया गया।

चेम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि इस द्वितीय अंक में पिछले लगभग 8-9 माहों में की गई गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया है। जो सदस्यों के लिए चैम्बर के प्रति एक महत्वपूर्ण संदेश होगा। 
नाचिक प्रकोष्ठ चेयरमैन दिनेश कुमार जैन ने बताया कि इस अंक को प्रकाशित करने में विषय सामग्री को समायोजित करने में विशेष ध्यान रखा गया है। उद्योग/व्यापार के लिए उपयोगी लेखों को ही सम्मिलित /समायोजित किया गया है। 
नाचिक  प्रकोष्ठ के सदस्यों ने कहा कि यह अंक उद्योग व्यापार में उपयोगी सिद्ध होगा। 
विमोचन के अवसर पर अध्यक्ष राजेश गोयल,

MEETING WITH HON’BLE FINANCE MINISTER- SMT. NIRMALA SITHARAMAN JI

  • चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की वित्त मंत्री – निर्मला सीतारमण जी से।
  • उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं को प्रस्तुत किया एक प्रतिवेदन के माध्यम से।
  • सरकार एवं उद्योग /व्यापार के हित में दिये महत्वपूर्ण सुझाव।
  • सत्र में समय अभाव, पार्लियामेंट सेशन में न होने तथा आचार संहिता लगने के कारण 43बी(एच) पर विचार अभी संभव नहीं। आगे किया जाएगा विचार।  
  • फेसलेस में हो रहे एकपक्षीय आदेशों का लिया जायेगा संज्ञान। 
  • विडिओ कांफ्रेंस में  समय बढ़ाने का दिया 
    आश्वासन  । 
दिनांक 18 मार्च,

वर्ष 2024-25 हेतु चैम्बर चुनाव हुआ सम्पन्न

  • अतुल कुमार गुप्ता बने चैम्बर के निर्विरोध अध्यक्ष ।
  • उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद का मतदान हुआ पूर्ण।
  • उपाध्यक्ष पद पर विजेता रहे -अम्बा प्रसाद गर्ग एवं मनोज कुमार गुप्ता
  • कोषाध्यक्ष पद पर विजेता रहे – नीतेश अग्रवाल
  • कार्यकारिणी सदस्य पदों पर समूह 4 से चंद्रमोहन सचदेवा, दिनेश कुमार जैन, कुलदीप सिंह,रणजीत कुमार सामा एवं तरुण अग्रवाल समूह 6 से अनुज विकल, अशोक गोयल, अतुल कुमार गर्ग, नीरज अग्रवाल एवं संजीव अग्रवाल समूह 7 से अनूप गोयल एवं सौरभ अग्रवाल समूह 10 से मनीष गोयल तथा समूह 12 से संजय अग्रवाल विजई हुए।
  • कुल मतदाता 1320 में 865 ने किया मतदान।

दिनांक 14 मार्च,

SECTION 43B (h)

  • चैम्बर के प्रयास लाए रंग।
  • धारा 43B (h) विलंबित की गई अप्रैल, 2025 तक।
  • चैम्बर ने निरंतर की थी पहल।
दिनांक 04 मार्च, 2024 को अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया की धारा 43B (h) के आने से एमएसएमई ईकाईयों को माल की खरीद या सेवा लेने पर 15 दिन और अधिकतम 45 दिन भुगतान करने का प्रावधान उद्योग जगत में काफी विपरीत प्रभाव डाल रहा था। इसके चलते उद्यमी व व्यापारियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। बजट 2023 में इस धारा की घोषणा होने के बाद शीघ्र ही में आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा ने इसके विपरीत प्रभाव समझकर अन्य विशेषज्ञों से सलाह ली और सभी ने इसका समर्थन किया। 16 मार्च,

केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह जी का आरबीएस कॉलेज ऑडिटोरियम में स्वागत और अभिनंदन

दिनांक 27 -02 . 2024 को नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल व उपाध्यक्ष मनोज बंसल व्यापारी सम्मेलन में पधारे केंद्रीय मंत्री जनरल वी के  सिंह जी का आरबीएस कॉलेज ऑडिटोरियम में स्वागत और अभिनंदन किया गया।