Blog

नये डीएलसी डी.के. सिंह से मुलाकात

चैम्बर के एक प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष श्री राजीव तिवारी के नेतृत्व में नये डीएलसी श्री डी.के. सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। अध्यक्ष राजीव तिवारी एवं प्रकोष्ठ चेयरमैन श्रीकिशन गोयल ने विभिन्न समस्याओं के संबध में विचार विमर्श किया।

श्री डी.के.

लोकायुक्त महोदय से चैम्बर प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

दिनांक 2 जून, 2018 अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में चैम्बर एक प्रतिनिधि मंडल माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय मिश्रा यूपी लोकायुक्त से उनके आगरा भ्रमण के दौरान मिला। विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर उनके साथ चर्चा हुई। प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय लोकायुक्त महोदय को चैम्बर की एक वृहद बैठक,

गंगा हरीतिमा एवं वृक्ष भण्डारा अभियान

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा इस वर्षा ऋतु में आरम्भ किये जा रहे गंगा अभियान एवं वृक्ष भण्डारा अभियान के जागरूकता हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन पीपीडीसी आगरा में वन विभाग द्वारा नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, आगरा आयरन फाउण्डर्स ऐसोसियेशन एवं पीपीडीसी आगरा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

सर्वप्रथम पीपीडीसी आगरा के प्रधान निदेशक श्री आर पन्नीरसेल्वम ने आगुन्तकों का स्वागत करते हुये उक्त अभियान में पीपीडीसी आगरा के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी श्री मनीष मित्तल द्वारा उपरोक्त अभियान के बारे में अवगत कराते हुये बताया कि आगरा में वन क्षेत्र केवल 6.71 प्रतिशत है जो दिल्ली के 35 प्रतिशत एवं चण्डीगढ़ के 45 प्रतिशत के सापेक्ष बहुत कम है इस कारण आने वाली वर्षा ऋतु में जुलाई माह से आगरा में आगरा नगर निगम,

Seminar on Income Tax Amendment

दिनांक 15 मई 2018 को दिन मंगलवार को चैम्बर सभागार में चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में आयकर अधिनियम की धारा 285 बीए के अन्तर्गत संशोधनों व उनके प्रभावों पर विस्तार पूर्वक जानकारी एक संगोष्ठी के माध्यम से की गई। संगोष्ठी का संचालन आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा जी द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता  सीए.

NHAI अधिकारियों के साथ बैठक

दिनांक 15-5-2018 को दोपहर 12 बजे चैम्बर सभागार में NHAI अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें NHAI अधिकारियों के साथ एनएच-2 पर दोनों ओर सर्विस लेन एवं अन्य निर्माण कार्यों के संबध में जन सुविधाओं हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
गौरलतव है कि सिक्स लेनीकरण कार्य के बाद सर्विस लेन पर आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में चैम्बर द्वारा एनएचएआई को पत्र द्वारा अवगत कराया गया था उसी पत्र का संज्ञान लेते हुए NHAI द्वारा अपने दो अधिकारियों को चैम्बर में समस्याओं को समझने व वार्ता करने के लिए भेजा। वार्ता के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि मई माह के अंत तक या अधिकतम जून माह के प्रथम सप्ताह तक सिकन्दरा से वाटर वक्र्स चैराहे तक सिक्सलेनीकरण में अधूरे कार्य जैसे स्ट्रीट लाइट,

गृह कर की समस्या के समाधान हेतु मेयर द्वारा गठित की गयी समिति 

  • गृह कर की समस्या के समाधान हेतु मेयर द्वारा गठित की गयी ७ सदस्यीय समिति 
  • उपनगरयुक्त करेंगे बैठक की अध्यक्षता 
  • बैठक के बाद मामले को प्रेषित किया जायेगा लखनऊ में 
  • यमुना नदी में डीस्लटिंग का कार्य शीघ्र होगा  प्रारम्भ 
 चैम्बर अध्यक्ष श्री राजीव तिवारी की अध्यक्षता में चैम्बर का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा मेयर महोदय के नगर निगम में बैठक में भाग लिया और उद्योग एवं व्यापार तथा शहरी विकास से  समन्धित विभिन्न मुद्दों के बारे में एक प्रतिवेदन मेयर महोदय को प्रेषित किया।
मेयर महोदय ने सभी मुद्दों को बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना औअर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। उद्योग व् व्यापार के गृहकर के अत्यावश्यक मुद्दे को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए एक ७ सदस्यीय समिति का गठन किया गया।  नगर निगम शीघ्र ही इस समिति की बैठक बुलाएगा।  बैठक की अध्यक्षता उपनगरयुक्त महोदय करेंगे तथा मामले को लखनऊ में अंतिम निर्णय हेतु प्रेषित करेंगे।  ७ सदस्यीय समिति  गठन इस प्रकार किया गया है:- राजीव तिवारी (अध्यक्ष),

चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की कर्चारी भविष्यनिधि संगठन आगरा के क्षेत्रीय आयुक्त से। 

  • चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की कर्चारी भविष्यनिधि संगठन आगरा के क्षेत्रीय आयुक्त से। 
  • कर्मचारियों के लिए सरकार की आकर्षित योजनाओं की जानकारी हेतु नियोक्ताओं द्वारा आयोजित की जाएँ विभिन्न जागरूक कार्यशालाएं। 
  • अंशदान विवरणी दाखिल करने में ५ दिन के छूट का समय किया समाप्त –

चैम्बर के एक प्रतिनिधि मण्डल ने की सांसद रामशंकर कठेरिया के साथ बैठक ।

  • उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से सीधा संवाद करेंगे ‘रामशंकर कठेरिया’।
  • नेशनल चैम्बर द्वारा 17 मई को आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम।
  • डिफेन्स कोरिडोर, व्हाईट कैटेगिरी, पर्यटन, बैराज, गंगाजल, पासपोर्ट,

Meeting with Archaeological Survey of India

आगरा विश्व धरोहर ताजमहल के संरक्षण के लिये उचित कदम उठाये जाने में विफल रहने पर पुरातत्व सर्वेक्षण को आढ़े हाथ लेने तथा ताज रखरखाव हेतु नये विकल्प तलाशने के कथन पर चैम्बर ने चिन्ता व्यक्त करते हुऐ कहा कि आगरा के औद्योगिक विकास के लिए वर्तमान पर्यटन उद्योग की बहुत अहम भूमिका है। ताजमहल की सौन्दर्यता प्रभावित होने से निश्चित रूप से ही आगरा का पर्यटन उद्योग प्रभावित होगा जिसके लिए चैम्बर चिन्तित है।
उच्चतम न्यायालय के कथन पर चिन्तित चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने अधीक्षक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से मुलाकात पर एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सुझाव दिया कि ताजमहल का सौन्दर्य बचाये रखने के लिए यमुना की डिसिल्टिंग,