MEETING OF MSME UNITS DEVELOPMENT CELL

  • चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र जायेगा इंक्यूबेशन सेंटर ओखला।
  • प्राप्त करेगा मशीनों की नवीनतम जानकारी।
  • न्यू स्टार्टअप की व्यवहारिक मुद्दों का करेंगे अध्ययन।
  • दो  दिवसीय औद्योगिक मेले का किया जाएगा आयोजन।
  • आगरा में वेंडर विकास की अपार संभावनाएं।
  • जेम पोर्टल पर एमएसएमई डीएफओ आगरा शीघ्र करेगा कार्यशाला।

दिनांक 03 जून, 2024 को एमएसएमई इकाई विकास प्रकोष्ठ की बैठक चैम्बर भवन में सायं 5.00 बजे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता द्वारा की गई तथा बैठक का संचालन एमएसएमई विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय गोयल द्वारा किया गया। इस बैठक में औद्योगिक विकास हेतु बड़े ही महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई व अग्रिम कार्यवाही तय की गई। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम की योजनाओं का लाभ लेने के लिए, मशीनों की नवीनतम जानकारी लेने के लिए तथा न्यू स्टार्टअप की व्यवहारिक प्रक्रिया को समझने व अध्ययन करने के लिए चैम्बर का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र  ही इंक्यूवेषन सेन्टर ओखला का भ्रमण करेगा।

वर्तमान में जैम पोर्टल पर पंजीकरण करने में एमएसएमई इकाईयों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में एमएसएमई डीएफओ आगरा के उपनिदेशक श्री बृजेश कुमार यादव से वार्ता हुई। जिसमें श्री यादव जी ने आश्वस्त किया कि एमएसएमई डीएफओ आगरा द्वारा शीघ्र ही जैम पोर्टल पर एक कार्यशाला का आयोजन चैम्बर के सदस्यों के साथ  किया जायेगा। जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने से एमएसएमई इकाइयां सरकारी निविदाओं में पार्टिसिपेट (भाग लेने)  करने में सक्षम होती हैं। इससे आगरा के उद्योगों को विकास के पंख लग सकेंगे।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष एक एक  दो- दिवसीय औद्योगिक मेले/प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। जिससे वेंडर विकास की अपार संभावनाओं के मार्ग खुलेंगे। आगरा को औद्योगिक गति प्राप्त होगी।
बैठक में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, प्रकोष्ठ चेयरमैन संजय गोयल पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सदस्यों में मयंक मित्तल, संजय कुमार गोयल (आगरा स्टील), अमित जैन, गोपाल खंडेलवाल, सुशील बंसल, अपूर्व मित्तल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।