- संजय प्लेस में टू-व्हीलर वाहनों को उठाकर ट्रैक्टरों द्वारा भरकर ले जाने से व्यापारियों में आक्रोश ।
- ट्रैक्टरों द्वारा इस कार्यवाही से व्यापारी परेशान।
दिनांक 20 मई, 2024 को सायं 5 बजे अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संजय प्लेस में आये दिन अज्ञात ट्रैक्टर द्वारा टू व्हीलर वाहनों को भर कर ले जाया जाता है।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि कई संजय प्लेस के सदस्यों द्वारा ज्ञात हुआ है कि संजय प्लेस में कुछ दिनों से अज्ञात ट्रैक्टर और कुछ आदमी आते हैं जो टू व्हीलर वाहनों को ट्रैक्टर में लादना शुरू कर देते हैं। व्हीलर के स्वामी के आने पर 300 रुपये देकर उसके वाहन को रिलीज किया जाता है। इस प्रकार की कार्यवाही से व्यापारियों में बहुत आक्रोश है। उनके द्वारा यह भी नहीं पता चलता कि किस विभाग द्वारा नियुक्त है। यह 300 रुपये की वसूली छोड़े जाने के बाद किस विभाग में यह पैसा जमा हो रहा है। न तो इन लोगों के पास कोई ड्रेस होती है और न ही किसी विभाग का पहचान पत्र है।
क्या इस तरह से वसूली और व्यापारियों का शोषण उचित लगता है ऐसा प्रतीक होता है कि आगरा में कोई कानून का राज नहीं है। अगर नगर निगम द्वारा या ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई है तो उनको अपना पहचान पत्र दें। यदि कोई गलत स्थान पर व्हीकल खड़ा कर रहा है तो वहां पर दिषा सूचक भी अंकित किया जाये कि यह स्थान नो पार्किंग जोन है। अचानक की गई कार्यवाही से व्यापारियों को काफी कश्ट के साथ-साथ समय की वर्बादी भी होती है। क्योंकि वह अपने वाहन को ढूंढता है कि उसका वाहन किस विभाग द्वारा ले जाया गया है या चोरी हो गया है।
चैम्बर इस प्रकार हो रही कार्यवाही का कठोर विरोध करता है। प्रशासन से अपेक्षा है कि इस प्रकार की कार्यवाही को अविलम्ब रोका जाये और संजय प्लेस में पार्किंग स्थलों में जो अतिक्रमण है, उनको अविलम्ब हटाया जाये। जिससे व्यापारी पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहन खड़े कर सकें।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र सिंघल, मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सदस्यों में अनिल अग्रवाल, योगेश जिंदल, विनय मित्तल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।