- ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जे. पी. सिंह के साथ हुई बैठक।
- फतेहाबाद रोड पर सभी लंबित कमर्शियल कनेक्शन दिये जायेंगे शीघ्र।
- कमर्शियल कनेक्शन में बैंक गारंटी या एफडीआर भी सिक्योरिटी के लिए होगी मान्य।
- बिलों की वसूलियों को किया जाएगा नियमित, भुगतान न करने पर कटेगा कनेक्शन।
- मांग किये जाने पर शीघ्र दिये जायेंगे पीएनजी कनेक्शन।
दिनांक 12 दिसंबर, 2023 को अपरान्ह 12 बजे होटल अतिथि फतेहाबाद रोड आगरा में ग्रीन गैस लि. के प्रबंध निदेशक जे. पी. सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि कमर्शियल कनेक्शन अधिक से अधिक दिये जाये। जिससे आगरा के उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा मिले।
प्रबन्ध निदेषक जे. पी. सिंह ने बताया कि फतेहाबाद रोड पर जो भी कमर्शियल कनेक्शन लंबित हैं उन्हें शीघ्रता शीघ्र दिया जायेगा।
ग्रीन गैस प्रकोष्ठ के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने ग्रीन गैस के कमर्शियल कनेक्शन में जमानत राशि जमा करने में सुविधा प्रदान करने एवं पीएनजी के नए कनेक्शन दिए जाने के विषय उठाये। प्रबंध निदेशक जे. पी. सिंह ने बताया कि कमर्शियल कनेक्शन में जमानत राशि हेतु बैंक गारंटी या सावधि जमा भी स्वीकार की जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि ग्रीन गैस के बिलों को शीघ्र नियमित किया जा रहा है। जिनका भुगतान बाकी है वे शीघ्रता शीघ्र भुगतान करें, अन्यथा उनके कनेक्शन काट दिये जायेंगे और पीएनजी कनेक्शन मांग पर शीघ्रताशीघ्र दिये जायेंगे। विशेष रुप से न्यू राजा की मंडी कालोनी, डिफेंस एस्टेट , कमला नगर, विजय नगर, शास्त्रीपुरम आदि।
बैठक में ग्रीन गैस लि. से एम.डी. जे. पी. सिंह के अतिरिक्त समित पांडे (ओईसी), राजीव गुगलानी -मुख्य प्रबंधक मार्केटिंग, विजय कुमार- मुख्य प्रबंधक (पीओएण्डएन), किशन सिंह प्रबंधक मार्केटिंग आदि मुख्य रूप से थे। चैम्बर से अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, पूर्व अध्यक्ष एवं ग्रीन गैस प्रकोष्ठ चेयरमैन सीताराम अग्रवाल, अनिल वर्मा, नरिंदर सिंह, शलभ शर्मा तथा सदस्यों में राज कुमार भगत, सन्देश जैन, अशोक गोयल, पुनीत गर्ग एवं रमन सिंह साहनी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।