PRESS NOTE ON MEETING WITH THE OFFICERS OF MPIDC

  • मध्य प्रदेश सरकार ने आगरा के उद्यमियों को सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र (मुरैना) में किया आमंत्रित।
  • 157.37 एकड़ में भारत सरकार द्वारा किया गया है औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास।
दिनांक 09 मई, 2023 को दोपहर 12.00 बजे एमएसएमई विकास एवं सुविधा केन्द्र आगरा के सहयोग से मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम लि. के अधिकारियों के साथ चैम्बर भवन में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा की गई। बैठक का संचालन एमएसएमई इकाई विकास एवं जागरुकता  प्रकोष्ठ  के चेयरमैन संजय गोयल द्वारा की गई। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम से पधारे प्रबन्धक अमन कुमार, प्रबन्धक बृजेश कोरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा भारतीय पादुका एवं चर्म विकास कार्यक्रम के तहत मुरैना जनपद में सीतापुर फेस-2 में 157.37 एकड़ में एक बड़ा औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया गया है। उनके द्वारा इस औद्योगिक क्षेत्र में पादुका एवं चर्म उत्पाद की इकाइयां स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई।
अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि मुरैना आगरा के निकट होने के कारण भारत सरकार की सुविधाओं का लाभ लेते हुए उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। एमएसएमई इकाई विकास एवं जागरूकता प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय गोयल ने मांग रखी कि एमपीआईडीसी द्वारा चैम्बर के सदस्यों के साथ एक विस्तृत बैठक आयोजित की जाये। जिससे इस औद्योगिक क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके और भारत सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो सके। चैम्बर की इस मांग को एमपीआईडीसी के अधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए  शीघ्र ही एक बड़ी बैठक का आयोजित करने का वचन दिया। 
एमएसएमई विकास एवं सुविधा केन्द्र आगरा से पधारे सहायक निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा एवं सुशील शर्मा ने भी चैम्बर के सदस्यों के साथ शीघ्र वृहत बैठक किये जाने का समर्थन किया।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल, एमएसएमई इकाई विकास एवं जागरुकता प्रकोष्ठ चेयरमैन संजय गोयल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, एमपीआईडीसी के प्रबन्धक अमन कुमार, बृजेश कोरी और एमएसएमई आगरा के सहायक निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा, सुशील शर्मा आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।