- सेन्ट जोन्स चौराहे एवं हरीपर्वत चौराहे के मध्य रेलवे पुल का चौड़ीकरण होगा षीघ्र।
- केन्द्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल एवं जी एम रेलवे ने किया निरीक्षण।
- रेलवे पीडब्ल्यूडी को एनओसी देने को तत्पर।
- रेलवे महाप्रबंधक महोदय ने मंडलायुक्त अमित गुप्ता जी से फोन पर की वार्ता।
दिनांक 25 मई, 2023 को सायं 4 बजे चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल, पूर्वअध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, केन्द्रीय मंत्री मा. एस. पी. सिंह बघेल, महाप्रबंधक – रेलवे एनसीआर एवं रेलवे टीम द्वारा हरीपर्वत-सेन्ट जोन्स चौराहे के मध्य पुल के चौड़ीकरण के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया।
चैम्बर अध्यक्ष राजेष गोयल ने कहा कि उपरोक्त पुल की चौड़ाई कम होने के कारण एवं विगत वर्षों में वाहनों की संख्या में काफी वृद्धि होने से एम. जी. रोड पर सेन्ट जोन्स एवं हरीपर्वत के मध्य यातायात में परेशानियों के चलते चैम्बर द्वारा इस विषय को मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में उठाया गया था की पुल की चौड़ाई एमजी रोड के अनुसार की जाये।
पूर्वअध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि मंडलायुक्त महोदय द्वारा इस विषय को गम्भीरतपुरतापूर्वक लेते हुए पीडब्ल्यूडी एवं रेलवे अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। इस सम्बन्ध में आज रेलवे महाप्रबंधक सतीश कुमार द्वारा केन्द्रीय मंत्री मा. एस. पी. सिंह बघेल के साथ एक बैठक की और बैठक के उपरांत केन्द्रीय मंत्री महोदय ने महाप्रबन्धक रेलवे एवं उसकी टीम तथा चैम्बर के अध्यक्ष एवं पूर्वअध्यक्ष की उपस्थिति में स्थल का निरीक्षण किया।
महाप्रबन्धक महोदय ने इस पुल के षीघ्र चौड़ीकरण हेतु अपनी सहमति प्रदान करते हुए अधीनस्थों को निर्देश दिये। साथ ही महाप्रबन्धक महोदय ने मंडलायुक्त अमित गुप्ता जी से फोन पर वार्ता भी की। चूँकि यह कार्य रेलवे एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा सम्पन्न किया जायेगा, अतः महाप्रबन्धक रेलवे ने पीडब्ल्यूडी को एनओसी जारी करने हेतु सहमति प्रदान की।