दिनांक 27 अप्रैल, 2023 को चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल गेल गैस इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक श्री अजय कुमार जिन्दल से मिला। जिसमें यह मांग की गई कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार 292 इकाइयों में से जो इकाइयां गैस लेने से वंचित रह गई हैं। उन्हें गैस दी जाये। इस श्री जिन्दल ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि कांच एवं ढलाई की उन इकाइयों को जो प्रदूषण नियंत्रण में 20 स्कोर तक मेंटेन किये हुए है, गैस हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एलसी के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। गेल गैस लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार जिंदल के अतिरिक्त गेल गैस लिमिटेड डीजीएम (मार्केटिंग) आशीष केशरवानी भी उपस्थित थे।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, प्राकृतिक गैस प्रकोष्ठ चेयरमैन अषोक कुमार गोयल, पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल, अंशु अग्रवाल आदि उपस्थित थे।