MEETING OF MSME UNITS DEVELOPMENT & AWARENSS CELL

  • एमएसएमई यूनिट्स विकास प्रकोष्ठ की हुई बैठक।
  • राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार योजना के संशोधित दिशा निर्देश भेजे गए सभी सदस्यों को।
  • शीघ्र होगी एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा के साथ बैठक।
  • खरीद एवं विपणन योजना, उद्यमशीलता एवं कौशल विकास, एमएसएमई इंनोवेशन पर होगी वृहद बैठक।
  • एमएसएमई इकाइयों को जारी कराये जाएंगे उद्योग आधार।

दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को चैम्बर भवन में सायं 5.00 बजे अध्यक्ष राजेश गोयल एवं एमएसएमई इकाई विकास एवं जागरूकता प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय गोयल की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। प्रकोष्ठ चेयरमैन संजय गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार योजना में संशोधित दिशा निर्देश केन्द्र सरकार द्वारा जारी कर दिये गये हैं। ये दिशा निर्देश 2022-23 से 2025-26 तक के लिए जारी किये गये हैं। जिन्हें सभी सदस्यों को भेजा जा रहा है।

चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि एमएसएमई इकाईयों के लिए उद्योग आधार बहुत जरूरी है। अतः एमएसएमई विभाग के साथ शीघ्र बैठक कर सभी एमएसएमई इकाइयों को उद्योग आधार जारी करवायें जायेंगे। संजय गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा एमएसएमई इकाइयों के विकास हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई जा रही हैं। जिन पर विस्तृत चर्चा हेतु शीघ्र ही एमएसएमई विभाग के साथ एक वृहद बैठक आयोजित की जायेगी। प्रथम बैठक में खरीद एवं विपणन योजना, उद्यमशीलता एवं कौशल विकास, एमएसएमई इंनोवेशन आदि मुख्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।

बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, एमएसएमई इकाई विकास एवं जागरूकता प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय गोयल, पूर्वअध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, सदस्य अनूप गोयल, अम्बा प्रसाद गर्ग, अवनीश कौशल, नितिन कुमार गोयल, निकुंज अग्रवाल, शैलेश गोयल, माधव गोयल आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।