- चैम्बर के नव सत्र 2023-24 का शुभारम्भ
- नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश गोयल ने टीम के साथ ग्रहण किया पदभार।
- निवर्तमान अध्यक्ष शलभ शर्मा व कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने नयी समिति को प्रेषित की बधाईयां।
- इस अवसर पर काफी संख्या में उपस्थित रहे पूर्वअध्यक्ष।
- अध्यक्ष राजेश गोयल ने उद्योग एवं व्यापार के लिए बताई अपनी कार्य योजनाएं।
दिनांक 1 मार्च, 2023 को प्रातः 10.30 बजे हवन एवं पूजा के साथ निर्वाचित अध्यक्ष राजेश गोयल ने अपने पदाधिकारी एवं समिति सदस्यों के साथ पदभार ग्रहण किया। अध्यक्ष राजेश गोयल ने अपने उद्बोधन में बताया कि चैम्बर में चले आ रहे कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा। सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उद्यमियों एवं व्यापारियों को प्राप्त हो, इस दिशा में कड़ी पहल की जायेगी। जी-20 के तहत आगरा में किये गये विकास कार्य एवं आगरा की सौन्दर्यता को निरंतर बनाए रखने के लिये भी शासन प्रशासन के साथ पहल की जायेगी। आगरा के कुछ कार्य ऐसे हैं जो एक लम्बे समय से प्रतीक्षा में हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने का भरसक प्रयास किया जायेगा।
निवर्तमान अध्यक्ष शलभ शर्मा ने अपनी टीम के साथ नवीन अध्यक्ष एवं समस्त निर्वाचित समिति को बधाईयां प्रेषित की और कहा कि नवनिर्वाचित समिति द्वारा चैम्बर की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में उनके द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।
अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि शीघ्र ही प्रकोष्ठों का गठन कर दिया जायेगा जिससे चैम्बर की गतिविधियां अनुभवी चेयरमैनों की देखरेख में निरन्तर आगे बढ़ती रहें । सभी पूर्वअध्यक्षों ने भरपूर सहयोग का वचन दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, वर्तमान अध्यक्ष शलभ शर्मा, निवर्तमान कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष के. के. पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, प्रदीप कुमार वार्श्णेय, अमर मित्तल, अनिल वर्मा, शिवकुमार अग्रवाल, मुकेष अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, अषोक कुमार गोयल, श्रीकिशन गोयल, राजीव अग्रवाल, सदस्यों में राकेश चौहान, विष्णू कुमार गर्ग,नीरज अग्रवाल, दिनेश कुमार जैन, रितेश गोयल, नीतेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, राजीव मित्तल, आलोक खण्डेलवाल, राहुल जैन, अषोक अग्रवाल, सुनील गर्ग, संजय गोयल आदि मौजूद थे।