FRIENDLY CRICKET MATCH – NCIC XI VS INCOME TAX XI

  • नेशनल चैम्बर एकादष बनाम आयकर एकादश मैत्री क्रिकेट मैच।
  • नेशनल चैम्बर की टीम ने टॉस जीतकर आयकर एकादश की टीम को किया वैटिंग के लिए आमंत्रित।
  • आयकर एकादश टीम ने 139 रन का विशाल स्कोर किया खड़ा।
  • नेशनल चैम्बर एकादश की टीम ने दिखाया उत्साह भारी।
  • 17.4 ओवर में 7 विकेट से मैच जीता।
दिनांक 25 फरवरी, 2023 को एनसीआईसी एकादश बनाम आयकर एकादश मैत्री टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। एनसीआईसी एकादश की टीम ने टॉस जीतकर आयकर एकादश टीम को मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया। प्रारम्भ से आयकर की टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा और मात्र 6 ओवर में 60 रन बनाये। किन्तु नेषनल चैम्बर की टीम द्वारा वालिंग का प्रदर्षन अत्यधिक दार्शनिक था जिससे आयकर एकादश  की रन गति में काफी गिरावट आई। फिर भी नेशनल चैम्बर की टीम ने आयकर की टीम को आल आउट करने के बाद आयकर की टीम द्वारा 19.4 ओवर में 139 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया गया। दूसरी पारी में नेशनल चैम्बर की टीम ने प्रारम्भ से ही शानदार प्रदर्शन किया और ओपनिंग प्रमोद तोमर एवं तुषार गर्ग द्वारा शानदार व बहुत ही मजबूती के साथ की गई। जिसके परिणामस्वरुप 6 ओवर में 1 विकेट खोते हुए 49 रन बनाये। किन्तु बल्लेबाजी में और सुधार करते हुए 10 ओवर में 85 रन बना दिये। खेल जीत की ओर अग्रसर होने लगा। टीम में स्वतः ही उत्साहवर्धन होता चला गया और अन्त में 17.4  ओवर में 7 विकेट से नेशनल चैम्बर की टीम ने मैच जीत लिया।
मैच में एम्पायर सोबरन सिंह एवं संतोष केसरी द्वारा किया गया जिसमें सोबरन सिंह एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के एम्पायर रहे चुके हैं।  इनके द्वारा बहुत ही ईमानदारी से निर्णय लिये गये। आयकर एकादश की टीम की कप्तानी प्रधान आयकर आयुक्त आगरा  एस नायर अली नजमी (आईआरएस) तथा उप कप्तान मजहर अकरम द्वारा की गयी। प्रधान आयकर आयुक्त इस क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि के रुप में भी आमंत्रित किये गये थे। नेशनल चैम्बर एकादश टीम के कप्तान अध्यक्ष शलभ शर्मा (नॉन प्लेइंग) तथा दीपक गोयल (फील्ड कप्तान) अंकुर अग्रवाल, उप कप्तान रहे । टीम प्रबन्धक, चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं टीम समन्वयक मनोज बंसल रहे जिनके द्वारा इस मैच के आयोजन में मुख्य भूमिका रही । नेशनल चैम्बर की टीम के मुख्य चयनकर्ता कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता थे। मैन ऑफ दी मैच प्रमोद तोमर रहे।   बेस्ट बैट्समैन आयकर टीम के शैलेश सिंह , बेस्ट बॉलर नेशनल चैम्बर की टीम के  ईशान शर्मा,  बेस्ट फील्डर आयकर के उप कप्तान मजहर अकरम, को नवाजा गया।  एस नायर अली नजमी एवं जी पी शर्मा द्वारा मैच कमेंट्री बहुत रोचक तरीके से चित्रित की जिससे खिलाड़ियों व दर्शकों में जोश बना रहा।  अखिल श्रीवास्तव एवं शौर्य जैन द्वारा स्कोरिंग की गयी।
आयकर एकादश की टीम में अमरजोत, नितेश, अतुल चतुर्वेदी, दिलीप गुप्ता, रविंद्र सिंह, शैलेश सिंह, हर्षवर्धन, दीपक पचौरी, अखिल श्रीवास्तव, नीरज कुमार, अजीत सिंह, अभिषेक मीणा, संजीव तथा नेशनल चैम्बर की टीम में अनमोल असीजा, तुषार गर्ग, प्रमोद तोमर, रचित मित्तल, श्रेय गुप्ता, विक्रम, ईशान शर्मा, समग्र जैन, संकल्प बत्रा, शुभम सिंघल, शिशिर गुप्ता, मो. फरहान, रवि शर्मा रहे ।
मैच के दर्शकों में आयकर विभाग से प्रधान कर आयुक्त महोदय एवं उनकी पत्नी, एडिशनल आयकर आयुक्त सीता श्रीवास्तव, नेशनल चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता, शांति स्वरूप गोयल, सीताराम अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, राजकिशोर खण्डेलवाल, राजेन्द्र गर्ग, अषोक गोयल, प्रार्थना जालान, दिनेश कुमार जैन, अम्बा प्रसाद शर्मा, सचिन सारस्वत आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।