- दो दिवसीय वेंडर विकास एवं उत्पादन की प्रदर्शनी के कार्यक्रम का समापन
- आज के मुख्य अतिथि रहे आइओसीएल मथुरा के उप महाप्रबंधक(परचेज) राजेंद्र मेहरा
- विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अपने विषय से संबंधित प्रदान की गई जानकारी
- वितरित किए गए प्रदर्शनी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र
- स्टाल लगाने वाले उद्यमियों से कार्यक्रम का अनुभव किया गया साझा
एमएसएमई डीएफओ आगरा द्वारा एनएसआइसी आगरा एवं नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी, आगरा के सहयोग से हाथरस रोड स्थित एमएसएमई टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर (पीपडीसी) में आयोजित दो दिवसीय वेंडर विकास कार्यक्रम एवं उत्पादों की प्रदर्शनी कार्यक्रम का आज समापन हुआ। समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक राजेंद्र मेहरा जी की अध्यक्षता में किया गया।
आज के इस कार्यक्रम के समापन के शुभ अवसर पर एमएसएमई विभाग के विभिन्न अधिकारियों द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने एवं सहयोग प्रदान करने के लिए अपने विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। एमएसएमई डीएफओ आगरा के सहायक निदेशक नेपाल सिंह द्वारा एमएसएमई इकाइयों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी में उद्योगों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भाग लेने के लिए रेमबर्समेंट की योजना, एमएसएमई प्रारंभ करने के लिए ऋण की जरूरत हेतु एमएसएमई द्वारा गारंटी देने की जानकारी प्रदान की। एनएसआइसी के ब्रांच मैनेजर समीर अग्रवाल जी द्वारा टेंडर में पार्टिसिपेशन करने व टेंडर अवार्ड करने तक विभिन्न प्रक्रियाओं में एनएसआइसी की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जेड सर्टिफिकेशन के संबंध में एमएसएमई डीएफओ आगरा के सहायक निदेशक अभिषेक सिंह द्वारा जानकारी प्रदान की गई। एमएसएमई डीएफओ आगरा के सहायक निदेशक अशोक कुमार गौतम द्वारा निर्यात व्यापार को शुरू करने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि एमएसएमई डीएफओ आगरा निर्यात व्यापार शुरू करने के लिए किस प्रकार सहयोग प्रदान करती है।
कार्यक्रम का संचालन एमएसएमई डीएफओ आगरा के सहायक निदेशक डॉ मुकेश शर्मा द्वारा किया गया। मंच पर आसीन एमएसएमई डीएफओ आगरा के संयुक्त निदेशक टीआर शर्मा, नेशनल चैंबर के अध्यक्ष शलभ शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल, एमएसएमई डीएफओ आगरा के उपनिदेशक बृजेश कुमार यादव, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक राजेंद्र मेहरा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा द्वारा कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है। चैम्बर में पंजीकृत 1600 सदस्यों में 80 प्रतिशत एमएसएमई इकाइयां है। इस आयोजन के परिणाम दूरगामी होंगे। भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों के लिए चैम्बर की ओर से हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया गया।
धन्यवाद ज्ञापन चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई ऑफिस आगरा द्वारा आगरा की उद्यमियों को निशुल्क यह अवसर प्रदान किया इसे हेतु एमएसएमई डीएफओ आगरा की टीम धन्यवाद की पात्र हैं।
इस कार्यक्रम में लगभग 69 स्टाल लगाई गई।
सरकारी विभागों के उपरोक्त अधिकारियों के अतिरिक्त नेशनल चैम्बर की ओर से अध्यक्ष शलभ शर्मा, उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, एमएसएमई विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन नरेंद्र तनेजा पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल, अनिल वर्मा, श्री किशन गोयल सदस्यों में सुनील सिंघल, विनोद मित्तल, संजय गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।