News

गृह कर की समस्या के समाधान हेतु मेयर द्वारा गठित की गयी समिति 

  • गृह कर की समस्या के समाधान हेतु मेयर द्वारा गठित की गयी ७ सदस्यीय समिति 
  • उपनगरयुक्त करेंगे बैठक की अध्यक्षता 
  • बैठक के बाद मामले को प्रेषित किया जायेगा लखनऊ में 
  • यमुना नदी में डीस्लटिंग का कार्य शीघ्र होगा  प्रारम्भ 
 चैम्बर अध्यक्ष श्री राजीव तिवारी की अध्यक्षता में चैम्बर का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा मेयर महोदय के नगर निगम में बैठक में भाग लिया और उद्योग एवं व्यापार तथा शहरी विकास से  समन्धित विभिन्न मुद्दों के बारे में एक प्रतिवेदन मेयर महोदय को प्रेषित किया।
मेयर महोदय ने सभी मुद्दों को बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना औअर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। उद्योग व् व्यापार के गृहकर के अत्यावश्यक मुद्दे को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए एक ७ सदस्यीय समिति का गठन किया गया।  नगर निगम शीघ्र ही इस समिति की बैठक बुलाएगा।  बैठक की अध्यक्षता उपनगरयुक्त महोदय करेंगे तथा मामले को लखनऊ में अंतिम निर्णय हेतु प्रेषित करेंगे।  ७ सदस्यीय समिति  गठन इस प्रकार किया गया है:- राजीव तिवारी (अध्यक्ष),

चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की कर्चारी भविष्यनिधि संगठन आगरा के क्षेत्रीय आयुक्त से। 

  • चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की कर्चारी भविष्यनिधि संगठन आगरा के क्षेत्रीय आयुक्त से। 
  • कर्मचारियों के लिए सरकार की आकर्षित योजनाओं की जानकारी हेतु नियोक्ताओं द्वारा आयोजित की जाएँ विभिन्न जागरूक कार्यशालाएं। 
  • अंशदान विवरणी दाखिल करने में ५ दिन के छूट का समय किया समाप्त – क्षेत्रीय आयुक्त, क भ नि सं आगरा  
  • विवरणी जमा करने की अब अंतिम तिथि होगी केवल १५  – क्षेत्रीय आयुक्त, 

चैम्बर के एक प्रतिनिधि मण्डल ने की सांसद रामशंकर कठेरिया के साथ बैठक ।

  • उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से सीधा संवाद करेंगे ‘रामशंकर कठेरिया’।
  • नेशनल चैम्बर द्वारा 17 मई को आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम।
  • डिफेन्स कोरिडोर, व्हाईट कैटेगिरी, पर्यटन, बैराज, गंगाजल, पासपोर्ट, मैट्रो सहित तमाम मुद्दों पर होगी बातचीत।
  • आगरा के विकास के लिए लिखित सुझाव भी दे सकते है उद्यमी।
 चैम्बर का एक प्रतिनिधि मण्डल सांसद रामशंकर कठेरिया से उनके निवास पर अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में मिला। बैठक में सर्वप्रथम चैम्बर अध्यक्ष द्वारा 8 मई को हुई ‘‘डिफेन्स कोरिडोर इन उत्तर प्रदेश’’ पर हुए कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि कार्यक्रम में उपयोगी जानकारी मिली। विभिन्न अधिकारियों द्वारा प्रस्तुति के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। आगरा की तरफ से चैम्बर व आईआईए ने जोरदरार पक्ष रखते हुये कहा कि आगरा डिफेन्स कौरिडोर के लिए सर्वथा उपयुक्त स्थल है। जमीन,

Meeting with Archaeological Survey of India

आगरा विश्व धरोहर ताजमहल के संरक्षण के लिये उचित कदम उठाये जाने में विफल रहने पर पुरातत्व सर्वेक्षण को आढ़े हाथ लेने तथा ताज रखरखाव हेतु नये विकल्प तलाशने के कथन पर चैम्बर ने चिन्ता व्यक्त करते हुऐ कहा कि आगरा के औद्योगिक विकास के लिए वर्तमान पर्यटन उद्योग की बहुत अहम भूमिका है। ताजमहल की सौन्दर्यता प्रभावित होने से निश्चित रूप से ही आगरा का पर्यटन उद्योग प्रभावित होगा जिसके लिए चैम्बर चिन्तित है।
उच्चतम न्यायालय के कथन पर चिन्तित चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने अधीक्षक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से मुलाकात पर एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सुझाव दिया कि ताजमहल का सौन्दर्य बचाये रखने के लिए यमुना की डिसिल्टिंग,

उत्तर प्रदेश में डिफेन्स प्रोडक्शन कोरीडोर की स्थापना पर कार्यक्रम का आयोजन

दिनांक 8 मई 2018 को स्थान-होटल क्लार्क शिराज, ताज रोड, आगरा में रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन, लघु उद्योग भारती एवं उद्योग बन्धु उत्तर प्रदेश द्वारा डिफेन्स प्रोडक्शन कोरीडोर की स्थापना के लिये- ‘‘इण्डस्ट्री इन्टरक्शनः डिफेन्स कोरिडोर इन उत्तर प्रदेश’’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें,  नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यूपी, आगरा द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।
  • उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाऐं।
  • उत्तर प्रदेश भूमि,

जीएसटी सम्पूर्ण देश में है एक कानून।

  • जीएसटीएन में पंजीकरण न होने पर पुराने वेट पंजीकरण से होता रहेगा व्यापार।
  • जीएसटी सम्पूर्ण देश में है एक कानून।
  • टैक्स का 100 प्रतिशत मिलेगा क्रेडिट।
  • बिल बनेगा आॅनलाइन।
  • जीएसटी का आज तक नहीं हुआ है। विरोध।
  • दो महीने तक ई वे-बिल चालू न होने तक ई-संचरण व्यबस्था रहेगी जारी।
  • 20 लाख से कम कारोबार होने पर जीएसटी में पंजीकरण आवश्यक नहीं।

दिनांक 28/06/2017 को होटल क्लार्क शिराज में जीएसटी पर एक सेमिनार का आयोजन चैम्बर अध्यक्ष नरिन्दर सिंह,

क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन।

  • एन्रोलमेन्ट कैम्पेन
  • सेवा विच्छेद(लेफ्ट आउट) कर्मचारियों की नियोक्त स्वतः ही करें घोषणा।
  • 1 अप्रैल 2009 से 31 दिसम्बर 2016 तक के कर्मचारी होगें कबर।  
  • यह एक बार का ही मौका है।
  • 30 जून को समयावधि समाप्त।
  • केवल नियोक्ता अंशदान ही देना होगा। 
  • डैमेजेस केवल 1 रू0 प्रतिवर्ष, कोई ब्याज नहीं। 
  • कर्मचारी को गम्भीर दुर्घटना में इडीएलआई का लाभ मिल सकता है, 6 लाख रू0 तक तथा विधवा एवं बच्चों को पेंशन। 
  • प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत नियोक्ता घोषण कर करें लाभ प्राप्त।
  • नये कर्मचारियों के लिए नियोक्ता अंशदान केवल 3.67 प्रतिशत तीन वर्ष तक। 
  • सेवा निवृत्ति की तिथि पेंशन लेने के लिए अग्रिम जमा करें इसीआर।
  • निरीक्षण केवल कम्प्यूटर द्वारा ही होते है एलौट।
  • आक्समिक निरीक्षण केवल आदेश पर। 
  • सामाजिक सुरक्षा हेतु कर्मचारियों को अग्रिम राशि न निकालने के लिए करें प्रोत्साहित।  
  • जीवन प्रमाण पत्र हेतु आधार के साथ आईरस एवं फिंगर प्रिन्टस के लिए कर्मचारियों को भेजे इपीएफओ। 
  • सेवा निवृत्ति के बाद नहीं दिया जाता है पेन्शन अंशदान।
  • 55 साल के बाद सेवा छोड़ने पर यदि पूरा पैसा नहीं निकाला है तो पुनः रोजगार में काटना होगा पीएफ। 
आज दिनांक 27/06/2017 को चैम्बर भवन में चैम्बर अध्यक्ष नरिन्दर सिंह एवं श्रम कल्याण प्रकोष्ठ के चेयरमैन डाॅ0 एस.के.

स्वच्छता पखवाड़ा

दिनांक 14 जून 2017 को प्रातः 11ः00 बजे, स्थान फैक्ट्री आॅनर्स एसो0 (52-ए इण्डस्ट्रीयल एस्टेट, आगरा) पर नेशनल चैम्बर आॅफ इण्ड0 एण्ड काॅमर्स, यूपी, आगरा, फैक्ट्री आॅनर्स एसो0 आगरा एवं लघु उद्योग भारती, आगरा के सहयोग से केन्द्रीय प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड, आगरा एवं उ0प्र0 प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड, आगरा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत वृक्षारोपण स्वच्छता एवं शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में केन्द्रीय प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड, आगरा के श्री नीतेश शुक्ला जी एवं उ0प्र0 प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड आगरा के क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ0 रामकरन जी तथा नगरायुक्त आगरा श्री अरूण प्रकाश उपस्थित थे।स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया,

जीएसटी डाटा माईगेशन

  • जीएसटी डाटा माईगेशन में पासवर्ड की अन्तिम तिथि के बढने की है संभावना ।
  • पासवर्ड न मिलने पर व्यापार में नहीं आएगी कोई रूकावट।
  • पासवर्ड न मिलने की स्थिति में पुराने वैट रजि0 से होगा व्यापार।
  • पुराने वैट रजि0 के आधार पर स्वतः ही हो जाएगा अस्थायी जीएसटी रजि0।
  • स्टाॅक पर एक्साईज इनपुट पर क्रेडिट मिलेगा किन्तु उसे इन्वाॅईज पर कन्ज्युमर को छूट के रूप में दर्शाना होगा।
  • स्टाॅक डिक्लेयरेशन की सीमा 60 से बढ़ाकर की है 90 दिन।
  • चैम्बर में बैठक होगी शीघ्र।
  • उद्यमी/व्यापारी अपनी समस्याओं को चैम्बर के माध्यम से भेजे अग्रिम रूप से।

दिनांक 14/06/2017 को श्री पी.के.

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी के साथ बैठक।

  • उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी के साथ बैठक।
  •  श्वेत श्रेणी के उद्योगों को किसी भी अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं किन्तु वह आवासीय परिसर में न हो।
  •  ग्रीन एवं आॅरेन्ज श्रेणी के उद्योगों पर ऐडहाॅक मोरेटोरियम का अन्तिम डिस्पोजल होने पर होगी स्थिति स्पष्ट।
  •  दक्ष संस्था द्वारा होता कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अध्ययन के उपरान्त टीटीजैड में उद्योगों के विस्तारीकरण पर स्थिति होगी स्पष्ट।
  •  सारे आवेदनों का निस्तारण एक माह के अन्तर्गत।
  •  ताज संरक्षित क्षेत्र में औद्योगिक प्रदूषण स्तर लगभग मानको के अनुरूप-पार्टिकुलेट मैटर(कणिका तत्व) स्तर अधिक।
  •  आॅनलाइन सहमति प्राप्त करने की चैम्बर की मांग को किया स्वीकार। एक माह के बाद मिलना प्रारम्भ होगा आॅनलाइन सहमति।
  •  प्रदूषण की समस्याओं के निस्तारण हेतु औद्योगिक क्षेत्रों में लगाये जाएगें शिविर।
  •  समाधान योजना के लिए चैम्बर अनुरोध करेगा सदस्य सचिव/चेयरमैन को।
  •  सहमति के नवीनीकरण हेतु एक माह पूर्व करें आवेदन।
  •  यमुना नदी में गंदे नालों के पानी को रोकने की चैम्बर ने की मांग।
  •  यमुना नदी में डिसिल्टिंग कार्य होगा शीघ्र।
  •  पाॅलिथीन का न करें प्रयोग-कूड़ा डालें कूड़ेदान में ही।

आज दिनांक 16-06-2017 को सायं 4.00 बजे चैम्बर अध्यक्ष नरिन्दर सिंह एवं पर्यावरण सुरक्षा एवं प्रदूषण नियन्त्रण प्रकोष्ट के चेयरमैन नरेन्द्र तनेजा की अध्यक्षता में नेशनल चैम्बर के सभागार में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड,