Blog

आयुक्त सीजीएसटी के तुगलकी फरमान से व्यापारियों में भारी आक्रोश

आयुक्त सीजीएसटी द्वारा जारी अपने पत्र में उपायुक्त/सहायक आयुक्त को दिए गए सर्वे के अधिकार पर व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है और इसी को लेकर चैम्बर भवन में आयोजित एक बैठक में शहर के व्यापारिक संगठनों अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे तुगलकी फरमान बताया और कहा कि आयुक्त के आदेश से इन्सपेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा तथा भ्रष्टाचार भी चर्म सीमा पर पहुंच जायेगा।

नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स यूपी,

उद्योग एवं प्रदूषण विभाग के साथ चैम्बर ने की बैठक

दिनांक 6 जून, 2018 को चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में चैम्बर सभागार में संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी एवं यूपी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, आगरा के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अतुलेश यादव जी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संयुक्त उपायुक्त उद्योग श्री योगेश कुमार एवं यूपी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड,

हस्तशिल्प उद्योग पर जागरूकता कार्यक्रम

5 जून, 2018 को चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में हस्तशिल्प उद्योग पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एमएसएमई विकास संस्थान, आगरा के निदेशक श्री आर.के. कपूर जी ने एमएसई इकाईयों को लाभाथ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में सविस्तार जानकारी प्रदान की। इसी प्रकार श्री लल्लाराम,

नये डीएलसी डी.के. सिंह से मुलाकात

चैम्बर के एक प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष श्री राजीव तिवारी के नेतृत्व में नये डीएलसी श्री डी.के. सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। अध्यक्ष राजीव तिवारी एवं प्रकोष्ठ चेयरमैन श्रीकिशन गोयल ने विभिन्न समस्याओं के संबध में विचार विमर्श किया।

श्री डी.के.

लोकायुक्त महोदय से चैम्बर प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

दिनांक 2 जून, 2018 अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में चैम्बर एक प्रतिनिधि मंडल माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय मिश्रा यूपी लोकायुक्त से उनके आगरा भ्रमण के दौरान मिला। विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर उनके साथ चर्चा हुई। प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय लोकायुक्त महोदय को चैम्बर की एक वृहद बैठक,

गंगा हरीतिमा एवं वृक्ष भण्डारा अभियान

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा इस वर्षा ऋतु में आरम्भ किये जा रहे गंगा अभियान एवं वृक्ष भण्डारा अभियान के जागरूकता हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन पीपीडीसी आगरा में वन विभाग द्वारा नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, आगरा आयरन फाउण्डर्स ऐसोसियेशन एवं पीपीडीसी आगरा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

सर्वप्रथम पीपीडीसी आगरा के प्रधान निदेशक श्री आर पन्नीरसेल्वम ने आगुन्तकों का स्वागत करते हुये उक्त अभियान में पीपीडीसी आगरा के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी श्री मनीष मित्तल द्वारा उपरोक्त अभियान के बारे में अवगत कराते हुये बताया कि आगरा में वन क्षेत्र केवल 6.71 प्रतिशत है जो दिल्ली के 35 प्रतिशत एवं चण्डीगढ़ के 45 प्रतिशत के सापेक्ष बहुत कम है इस कारण आने वाली वर्षा ऋतु में जुलाई माह से आगरा में आगरा नगर निगम,

Seminar on Income Tax Amendment

दिनांक 15 मई 2018 को दिन मंगलवार को चैम्बर सभागार में चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में आयकर अधिनियम की धारा 285 बीए के अन्तर्गत संशोधनों व उनके प्रभावों पर विस्तार पूर्वक जानकारी एक संगोष्ठी के माध्यम से की गई। संगोष्ठी का संचालन आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा जी द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता  सीए.

NHAI अधिकारियों के साथ बैठक

दिनांक 15-5-2018 को दोपहर 12 बजे चैम्बर सभागार में NHAI अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें NHAI अधिकारियों के साथ एनएच-2 पर दोनों ओर सर्विस लेन एवं अन्य निर्माण कार्यों के संबध में जन सुविधाओं हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
गौरलतव है कि सिक्स लेनीकरण कार्य के बाद सर्विस लेन पर आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में चैम्बर द्वारा एनएचएआई को पत्र द्वारा अवगत कराया गया था उसी पत्र का संज्ञान लेते हुए NHAI द्वारा अपने दो अधिकारियों को चैम्बर में समस्याओं को समझने व वार्ता करने के लिए भेजा। वार्ता के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि मई माह के अंत तक या अधिकतम जून माह के प्रथम सप्ताह तक सिकन्दरा से वाटर वक्र्स चैराहे तक सिक्सलेनीकरण में अधूरे कार्य जैसे स्ट्रीट लाइट,

गृह कर की समस्या के समाधान हेतु मेयर द्वारा गठित की गयी समिति 

  • गृह कर की समस्या के समाधान हेतु मेयर द्वारा गठित की गयी ७ सदस्यीय समिति 
  • उपनगरयुक्त करेंगे बैठक की अध्यक्षता 
  • बैठक के बाद मामले को प्रेषित किया जायेगा लखनऊ में 
  • यमुना नदी में डीस्लटिंग का कार्य शीघ्र होगा  प्रारम्भ 
 चैम्बर अध्यक्ष श्री राजीव तिवारी की अध्यक्षता में चैम्बर का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा मेयर महोदय के नगर निगम में बैठक में भाग लिया और उद्योग एवं व्यापार तथा शहरी विकास से  समन्धित विभिन्न मुद्दों के बारे में एक प्रतिवेदन मेयर महोदय को प्रेषित किया।
मेयर महोदय ने सभी मुद्दों को बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना औअर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। उद्योग व् व्यापार के गृहकर के अत्यावश्यक मुद्दे को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए एक ७ सदस्यीय समिति का गठन किया गया।  नगर निगम शीघ्र ही इस समिति की बैठक बुलाएगा।  बैठक की अध्यक्षता उपनगरयुक्त महोदय करेंगे तथा मामले को लखनऊ में अंतिम निर्णय हेतु प्रेषित करेंगे।  ७ सदस्यीय समिति  गठन इस प्रकार किया गया है:- राजीव तिवारी (अध्यक्ष),