आगरा शहर मै वैकल्पिक ऊर्जा के प्रयोग एवं सतत एवं पारिस्थितिक पर्यटन को प्रोत्साहन देने हेतु मॉडल सौर ऊर्जा पार्क की हो स्थापना
नेशनल चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स यू0पी0 आगरा की ओर से श्री राजेश गोयल अध्यक्ष एवं राहुल जैन को-चेयरमेन विद्युत एवं पर्यटन विकास प्रकोष्ठ ने आदरणींय आदरणींय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को दिनांक १३ जून २०२३ को पत्र लिख कर आगरा शहर मैं वैकल्पिक ऊर्जा को प्रोत्साहन देने एवं आगरा को सौर नगर के रूप में स्थापित करने हेतु छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वरुप एक मॉडल सोलर ऊर्जा पार्क की स्थापना हेतु मांग की है।
इस सोलर ऊर्जा पार्क की स्थापना से आगरावासियों को अक्षय ऊर्जा स्रोतों के विभिन्न रूपों के बारे में जागरूकता पैदा होगी और सामान्य रूप से शहरवासी इनके सहज उपयोग के प्रति शिक्षित भी होंगे। मॉडल पार्क की स्थापना से आगरा शहर मै राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों में आगरा शहर की छवि उज्जवल होगी तथा सतत पर्यटन एवं पारिस्थितिक पर्यटन को प्रतोसहन मिलेगा एवं आगरा शहरवासी पर्यावरण,