Monthly Archives: July 2019

नगर आयुक्त महोदय की घोषणा

  • 25 जुलाई को नगर निगम की टीम चैम्बर भवन में कैम्प के माध्यम से देगी जानकारी।
  • 5 अगस्त को कर निर्धारण हेतु लगेगा कैम्प।
  • उद्योगपतियों की समस्याओं के सम्बन्ध में नगर आयुक्त के साथ हुई बैठक।
  • गृहकर पर हुई विस्तृत चर्चा।
  • डिजीटल इण्डिया के अन्तर्गत नगर निगम आगरा द्वारा पब्लिक पोर्टल किया है प्रारम्भ।
  • नहीं होगा उत्पीड़न।
  • तीन लाख छः हजार सम्पत्तियाँ की जा चुकी हैं दर्ज।
  • 70 प्रतिषत कर दाता इस पोर्टल कर चुके हैं स्वीकार।
  • पोर्टल पर गलत कर निर्धारण में प्रतिवेदन देने पर उसे कर दिया जायेगा सही।
  • पुराने व बन्द व्यावसायिक परिसरों में कर निर्धारण में रखा जाता है मानवीय दृष्टिकोण।
  • गैर वाणिज्यिक भूमि में कर केवल प्लोट दर पर।
  • उद्योगपतियों की अन्य समस्याओं को भी उठाया नगर आयुक्त के समक्ष।
  • किसी भी सड़क के गड्ढा भरने के लिए नोडल अधिकारी किया गया है नियुक्त।
  • चैम्बर के सामने की सड़क को बनवाने व चैम्बर को हाई मास्क किये जाने का दिया आष्वासन (पार्षद नेहा गुप्ता)।

दिनांक 20.07.2019 को सायं 05ः00 बजे जीवनी मण्डी स्थित सभागार में चैम्बर अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल जी की अध्यक्षता में नगर आयुक्त श्री अरूण प्रकाष जी के साथ एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक प्रत्यावेदन नागरिक सुविधा एवं शहरी विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीता राम अग्रवाल जी द्वारा दिया गया। बैठक में औद्योगिक एवं व्यावसायिक भवनों पर गृह कर की गणना में जो विसंगतियाँ व अस्पष्टतायें हैं पर,

उर्वरक लाईसेंस की प्रक्रिया का किया जाय सरलीकरण

दिनांक 18.07.2019 को सायं 04ः30 बजे जीवनी मण्डी स्थित चैम्बर सभागार में कृषि एवं उरर्वक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गयी जिसमें मा0 केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं माननीय कृषि षिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री, उ0प्र0 सरकार, श्रीमान् सूर्यप्रताप साही जी को पत्र लिखकर फर्टिलाइजर्स, सीड्स एवं पेस्टीसाइड के व्यापार में संलग्न उद्यमियों को आ रही परेषानियों से अवगत कराया गया।

पत्र में मांग की गयी है कि-

  1. उर्वरक लाईसेंस की प्रक्रिया वर्तमान में बहुत जटिल है का सरलीकरण किया जाये।
  2. वर्तमान में कम्पनी यूरिया एक्स-गोडाउन माल देती है जबकि पड़ोसी राज्य राजस्थान मध्य प्रदेष में रिटेलर के यहाँ पहुँचा के दी जाती है।
  3. एफ0एम0एस0 में स्टाॅक ट्रांसफर होलसेलर से होलसेलर इन अदर डिस्ट्रीक्ट  का प्रोविजन दिया है। जबकि पोर्टल एक्सैप्ट नहीं कर रहा है।
  4. फर्टिलाइजर की सेम्पलिंग में सूक्ष्म त्रेुटि होने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाता है। जबकि दुकानदार की कोई गलती नहीं होती है। मामूली सा अन्तर गोदाम के रख रखाव से हो जाता है। यह केमिकल कम्पोजिषन है। इसलिए मामूली प्रतिषत की गिरावट में मिलावट सम्भव नहीं है।
  5. खाद की दुकानों से खाद का वितरण सरकार द्वारा दी गई मषीनों द्वारा होता है। गाँव में नेट की अक्सर समस्या रहती है। इसके निदान के लिए हमारा सुझाव है। मोबाइल एप द्वारा स्टाॅक का वितरण का ओप्सन किया जाए।
  6. मषीने अक्सर खराब हो जाती हैं और दिल्ली भेजनी पड़ती है। इसमें काफी समय तक दुकानदार की बिक्री प्रभावित रहती है। हमारा सुझाव है कि आगरा जैसे बड़े शहर में मरम्मत केन्द्र (सर्विस सेन्टर) खोला जाए।
  7. मषीनों की बायोमैट्रिक में एक दिक्कत यह आती है। कि किसान भाईयों के अगूठें (थम रि0) नहीं करती है। इसका एक आल्टरनेट व्यवस्था की जानी चाहिए।
  8. चूँकि उर्वरकों का वितरण मषीनों द्वारा किया जाता है और इसका डिजिटल डाटा मास्टर कम्प्यूटर जो एफ0एम0एस0 कन्ट्रोल कर रहा है। अतः चूँकि सारे किसानों की उर्वरकों की खरीद का रिकार्ड रहता है। अतः ई-वे बिल की अनिवार्यता समाप्त करनी चाहिए। चूँकि ई-वे बिल भी वहीं कार्य करता है।
  9. मषीनों की उपलब्धता अच्छे से कराई जाए,

एसजीएसटी के एडिषनल कमिषनर ग्रेड-1 एवं ग्रेड-2 के आगरा पदभार गृहण करने पर चैम्बर ने किया स्वागत

दिनांक- 10.07.2019 को सायः 03ः00 बजे वाणिज्य कर भवन जयपुर हाऊस आगरा में एसजीएसटी विभाग द्वारा आयोजित बैठक में नेषनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यू0पी0 आगरा के अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल एवं पूर्व अध्यक्ष एवं जीएसटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री अमर मित्तल द्वारा श्री राकेष श्रीवास्तव, एडिषनल कमिषनर ग्रेड-1 एवं श्री डी0एन0 सिंह एडिष्नल कमिष्नर ग्रेड-2 का आगरा में पदभार गृहण करने पर स्वागत किया गया। एसजीएसटी से सम्बन्धित चैम्बर में प्राप्त समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। दोनों अधिकारियों ने चैम्बर द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को बड़े ही गम्भीरतापूर्वक सुना तथा उनके शीघ्र समाधान व चैम्बर के सदस्यों के साथ चैम्बर भवन में शीघ्र बैठक करने का आष्वासन दिया।

वाहनों पर लगी नो एंट्री एवं फाउण्ड्री उद्योग में शीरा आपूर्ति की समस्या को लेकर चैम्बर का प्रतिनिधिमण्डल मिला जिलाधिकारी महोदय से

दिनांक 04-07-2019 को चैम्बर अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मण्डल औद्योगिक समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय आगरा से मिला। जिलाधिकारी महोदय ने उद्यमियों की समस्याओं को बड़े ही गम्भीरता पूवर्क सुना और वास्तविकता को समझते हुए शीघ्र संज्ञान लिया। सकारात्मक कार्यवाही करते हुए नो-एन्ट्री के सम्बन्ध में दिनांक 26 जून, 2019 के आदेष को निरस्त करते हुए 28 जून से पूर्व की स्थिति को बहाल किये जाने का आष्वासन दिया। नो-एन्ट्री एवं यातायात व्यवस्था के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जिसमें नेषनल चैम्बर से अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल एवं रेलवे प्रकोष्ठ के कोचेयरमैन डा0 उदय अग्रवाल को नामित किया गया। यह समिति अध्ययन कर यातायात व्यवस्था को तय करेगी और उसके बाद नियमों को लागू किया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि निवर्तमान वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषों के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात ने विगत 26 जून 2019 को आदेष जारी करके वाटरवक्र्स चैराहे,