News

केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह जी का आरबीएस कॉलेज ऑडिटोरियम में स्वागत और अभिनंदन

दिनांक 27 -02 . 2024 को नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल व उपाध्यक्ष मनोज बंसल व्यापारी सम्मेलन में पधारे केंद्रीय मंत्री जनरल वी के  सिंह जी का आरबीएस कॉलेज ऑडिटोरियम में स्वागत और अभिनंदन किया गया। 

SEMINAR ON POST BUDGET ANALYSIS & PROVISIONS LIKE 43B(h) INCOME TAX AXT 1961

  • आयकर की धारा 43बी में एच खंड का जोड़ना वाकई एक चुनौती।
  • निर्धारित समय में भुगतान नहीं तो कर योग्य व्यावसायिक आय से कटौती की अनुमति नहीं।
  • ऐसी राशि यदि वर्ष के अन्त में बकाया है तो भुगतान किये जाने वाले वर्ष में ही दी जाएगी कटौती की अनुमति।
  • आयकर भरने से होंगे सब झंझट खत्म।
  • नहीं तो 3 गुना ब्याज,

PROPOSED IT PARK IN AGRA

  • आगरा में आईटी पार्क की मंजूरी से आगरा वासियों में खुशी की लहर।
  • एसटीपीआई आगरा का शीघ्र हो उद्घाटन।
  • आईटी पार्क के लिए करेगा संजीवनी का कार्य 
दिनांक 03 फरवरी, 2024 को चैम्बर भवन में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे 10500 हेक्टेयर भूमि में इंटीग्रेटेड सिटी पर चर्चा हुई।
अध्यक्ष राजेष गोयल ने बताया कि सरकार का यह बहुत ही सराहनीय कदम है। इंटीग्रेटेड सिटी बनने से निश्चित रूप से आगरा का विकास तेज गति से होगा।
जनसम्पर्क एवं समन्वय प्रकोश्ठ के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 300 एकड़ में आईटी पार्क की मंजूरी हुई है। यह बहुत बड़ी बात है। चैम्बर कई दसकों से आगरा में आईटी सिटी की मांग कर रहा था। पहले 250 एकड़ में आईटी सिटी को मंजूरी भी मिली थी किन्तु वह किन्हीं कारणों से रद्द हो गई और चैम्बर की लगातार पहल पर एसटीपीआई की स्वीकृति हुई।  जिस पर चैम्बर द्वारा लगातार पहल की गयी और अंत में यह  2023 में एसटीपीआई का भवन बनकर तैयार हो गया है।  मार्च 2023 में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इसका उद्घाटन प्रस्तावित था जो अभी तक नहीं हो सका है जिससे यह संचालित नहीं हो रहा है।
पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि चैम्बर ने मुख्यमंत्री महोदय को एक पत्र भेजा है। जिसमें यह मांग की गई है कि एसटीपीआई आगरा का शीघ्र उद्घाटन करें। समय के अभाव के कारण यदि व्यक्तिगत रूप से आना संभव नहीं हो तो इसका उद्घाटन ऑनलाइन किया जाये। जिससे एसटीपीआई शीघ्र संचालित हो सके।
अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि एसटीपीआई के संचालित होने से आगरा में स्वतः ही आईटी कम्पनियां आना प्रारम्भ हो जायेंगी और एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित आईटी पार्क के लिए यह एक संजीवनी का कार्य करेगा। चैम्बर द्वारा शीघ्र ही आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन करेगा। 
बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल,

Analysis of interim budget 2024

  • अंतरिम बजट 2024 को उद्यमियों एवं अधिवक्ताओं द्वारा सराहा गया।
  • उद्योग एवं व्यापार पर कोई  नकारात्मक प्रभाव नहीं।
  • विकास पर दिया गया है जोर।
  • प्रत्यक्ष करों का संग्रहण गत 10 वर्षों में बढ़कर हुआ तीन गुना 
  • करदाताओं की संख्या बढ़ी 2.4 गुनी 
  • आयकर अधिभार दर 37  प्रतिशत से घटाकर किया  25 प्रतिशत
  • कर विवरणियों का प्रक्रियात्मक औसत समय 93 दिन से घटकर हुआ है 10 दिन 
  • न्यू स्टार्टअप हेतु कर लाभ की  समय सीमा बढ़ाई 1 वर्ष 
  • जीएसटी संग्रहण 0.72  से बढ़कर हुआ दुगना (1.66 करोड़)
  • वित्तीय वर्ष 2009 तक 25000 तक वकाया कर तथा 2010 से 2014 तक 10000 तक वकाया कर को किया समाप्त 
  • 1 करोड़ हुए लाभान्वित 
  • नई कर व्यवस्था 2024-25 में की गयी निम्न अपेक्षाएं 

(1) छूट सीमा को मुद्रा प्रसार से किया जाये लिंक।
(2) सेल्फ ऑक्यूपाइड घर पर हाउसिंग लोन पर ब्याज को धारा 80 में दी जाये छूट।
(3) वरिष्ठ नागरिकों के लिए मेडिकल पॉलिसी पर जीएसटी हटाया जाये।
(4) बजट 2023 में लागू धारा ४३ बी (h) के प्रावधानों को किया जाये 2024 –

ORGANIZATION OF CAMP NAGAR NIGAM OFFICERS IN CHAMBER BHAWAN

  • नगर निगम के नोटिसों की समस्याओं  के समाधान हेतु चैम्बर में लगाया कैम्प।
  • नगर निगम के अधिकारियों ने तत्काल किया समाधान।
  • अधिकारियों का रवैया रहा सहयोगात्मक 
  • कैम्प का आयोजन हुआ सम्पन्न सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में।
दिनांक 29 जनवरी, 2024 को दोपहर 12 बजे चैम्बर भवन में नगर निगम द्वारा एक कैम्प का आयोजन किया गया।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा चैम्बर को सूचित किया गया था कि नगर निगम द्वारा भेजे गये बिलों में कई प्रकार की विसंगतियां हैं। उन्हें ठीक करने के लिए नगर आयुक्त महोदय को चैम्बर द्वारा चैम्बर भवन में कैंप लगाकर निस्तारित करने की मांग की गई थी। चैम्बर की मांग पर आज नगर निगम द्वारा चैम्बर भवन में इस कैम्प का आयोजन किया गया है।
फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि नरेन्द्र तनेजा ने बताया कि इस कैंप में अधिकांश समस्याएं बिलों में छोटी-छोटी कमियों की थी जो अधिकांशतः  नुनिहाई इंडस्ट्रियल एरिया से सम्बंधित की थी। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सभी  छोटी मोटी त्रुटियों को सही कर दिया। कैम्प बहुत ही सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
नगर निगम से अधिकारियों ने उद्योग व व्यापार को सदैव सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया।
नगर निगम से कर निर्धारण अधिकारी छत्ता जोन से विजय कुमार सिंह,

CELEBRATION OF 75TH REPBLIC DAY

  • चैम्बर में मनाया गया 75 वॉ गणतंत्र दिवस।
  • मुख्य अतिथि डॉ. धर्मपाल सिंह – माननीय विधायक (एत्मादपुर) के साथ चैम्बर अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने किया ध्वजारोहण।
  • चैम्बर के वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष के. के. पालीवाल का किया गया सम्मान।
  • चैम्बर की प्रगति के बारे में दी गई जानकारी।
  • सुरक्षा के दृष्टिकोण से मार्गों में बने धार्मिक स्थलों को किया जाये शिफ्ट।  
  • आगरा के डॉ.

RECITATION OF YAJANA AND AARTI IN THE CHAMBER BHAWAN

  • अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर चैम्बर में किया गया यज्ञ का आयोजन।
  • महा आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ हुआ आयोजन सम्पन्न।
दिनांक 22 जनवरी, 2024 को अपराह्न 3 बजे चैम्बर भवन में एक  यज्ञ का आयोजन किया गया।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में  एक ऐसा पावन दिवस है जहां सर्वत्र भगवान राम  के आगमन की अनुभूति हो रही है। प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन अवसर पर नेशनल चैम्बर में हवन का आयोजन किया गया। इस यज्ञ से यहां वातावरण में व्याप्त दूषित प्रवृतियां सम्पत होंगी और दिव्य प्रवृत्तियों की स्थापना होगी जिससे औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों में दैविक वधाएँ दूर होंगी और उद्योग -व्यापार को बढ़ावा मिलेगा । जो देश  की अर्थव्यवस्था में अपना सहयोग  प्रदान करेंगी ।
हवन का आयोजन महा आरती एवं प्रसादी के साथ बहुत ही दिव्य वातावरण में सम्पन्न हुआ।
आयोजन में अध्यक्ष राजेष गोयल,

UNVEILING AND INSTALLATION OF SHRI RAM DARBAR ARTWORK

  • अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व पावन बेला में चैम्बर ने की श्री राम दरबार की स्थापना।
  • केन्द्रीय राज्य मंत्री – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रो. एस पी सिंह बघेल द्वारा किया गया श्री राम दरबार कलाकृति का अनावरण।
  • श्री राम दरबार कलाकृति निर्मित की गई है मुम्बई के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा।
  • एक ख्याति प्राप्त समाजसेवी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कला प्रेमी, 

DEMAND OF AIRBUS BETWEEN AYODHYA AND AGRA

आगरा से अयोध्या के लिए चलाई जाये एयर बस – चैम्बर ने की मांग।
आज दिनांक 15 जनवरी, 2024 को चैम्बर भवन में   माननीय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को एक पत्र के माध्यम से अयोध्या से आगरा के लिए एयर बस प्रारम्भ करने के लिए निवेदन किया गया।
अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि सरकार द्वारा आगरा को धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।  चैम्बर द्वारा इसकी पहल लगातार की जा रही है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा की जा रही है। हम चाहते हैं कि इस अवसर पर माननीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी द्वारा एक एयर बस आगरा से अयोध्या के लिए प्रारम्भ की जाये। जिससे पर्यटकों को अयोध्या के साथ-साथ आगरा एवं आगरा के निकटतम धार्मिक स्थलों का भी अवलोकन करने में सुविधा प्राप्त हो। 
पूर्व अध्यक्ष एवं जनसम्पर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा में शिवालय सर्किट बनाया जा रहा है।  अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर व बाद में धार्मिक पर्यटकों का अयोध्या दर्शन हेतु आना -जाना स्वाभाविक है। इस यात्रा को सरल बनाने हेतु एक एयर बस आगरा से अयोध्या के लिए शीघ्र  प्रारम्भ की जाये। एयर बस के प्रारम्भ होने से धार्मिक पर्यटकों को अयोध्या के साथ-साथ आगरा,

DEMAND OF MAKING AMENDMENT IN SEC. 43B OF IT ACT 1961

  • आयकर की धारा 43 बी में सुविधाजनक संशोधन हेतु वित्त मंत्री से की गई मांग।
  • यह प्रावधान है अत्यंत संवेदनशील। 
  • 43 बी के तहत एमएसएमई माल/सेवा विक्रेता का भुगतान खरीददार को  करना होगा 15 दिन में। 
  • यदि लिखित में अनुबंध है तो अधिकतम 45 दिन में।
  • 31 मार्च 2024 को एमएसएमई माल/सेवा विक्रेता के ऐसे सभी शेष भुगतान जुड़ जायेंगे क्रेता उद्यमी की आय में।
  • ऐसे क्रेता उद्यमियों पर होगी आयकर की भरमार।
  • इसमें की गयी चूक ला सकती भयंकर परिणाम। 
दिनांक 17 जनवरी,