Blog

आगरा ग़ौरवान्वित कार्यक्रम

दिनांक 13-10-2018 को आरबीएस काॅलेज के मुख्य परिसर में आगरा के निम्नलिखित खिलाडियों द्वारा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर आगरा का नाम रोशन करने पर उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। 
क्रिकेट
  1. श्री दीपक चाहर 
  2. कु  पूनम यादव 
  3. कु दीप्ति शर्मा 
आयरन मैन
श्री रिदिम  गर्ग 
 
इस अवसर पर नेशनल चैम्बर द्वारा भी इन प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 
 
इस अवसर पर चैम्बर के उपाध्यक्ष मुरारीलाल गोयल,

“हमारा स्वाभिमान हमारी बेटियाँ”

नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स द्वारा सोमवार को ‘‘चैम्बर सभागार’’ में ‘‘हमारा स्वाभिमान-हमारी बेटियां’’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन अग्रवाल महिला मंच के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।  संगोष्ठी के दौरान रूबी अग्रवाल द्वारा निर्मित ‘‘हमारी बेटियां’’ नामक एक संक्षिप्त शाॅर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया जिसमें दिखाया गया है कि यदि हम बेटी को पढ़ाते हैं तो हमारी बेटी एक दिन हमारा स्वाभिमान बनकर समाज की सेवा करती है। समाज आज के दौर में बेटियां बड़े-2 औहदों पर अपनी अमिट क्षाप छोड़ेते हुए देश की सेवा में अनवरत लगी हुई है। इसलिए बेटी बोझ नहीं हमारी स्वाभिमान है। 
इस अवसर पर संगोष्ठी में उपस्थित विभिन्न महिला संगठनों की अध्यक्षाओं/संस्थापकों ने बेटियों के संबध में अपने विचार रखे। शिवा आगरा की संस्था पर श्रीमती सुमन गोयल ने कहा कि बेटियों के लिए अच्छा सोचेंगे तो वे अच्छा करेंगी। बेटिया दो परिवारों का नाम रोशन करतीं है। अग्रवाल महिला मंच की संरक्षक डाॅ0 सुमन बंसल ने व्यक्त किया कि 80 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र की है। उनकी सोच बदलने की आवश्यकता है। ताज लिटलेचर क्लब की अध्यक्षा भवना शर्मा ने शाॅर्ट फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि हर महिला को अपने आस-पास गलत को सही करने का प्रयास करना चाहिए। अपराध आज चर्म सीमा पर हैं फिल्म में शिक्षा को प्राथमिकता दी गई है यदि शिक्षा आ गई तो सभी सामाजिक बुराईयां दूर हो जाएगी। बाबू गुलाब राय स्मृति संस्थान की कार्यकारी अध्यक्ष प्रो0 डाॅ0 शशी तिवारी ने बेटियों को समस्या नहीं बताया उन्होंने बेटियों के लिए निम्न पंक्तियों में व्यक्त किया:-
बेटियां परिवार का श्रृंगार होती हैं,

जीएसटी पर शिविर का आयोजन

दिनांक 9 अक्टूबर 2018, ‘चैम्बर सभागार’ में वस्तु एवं सेवा कर पर एक शिविर का आयोजन चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी जी की अध्यक्षता में किया गया। विभाग से श्री आर.के. पाण्डे, अपरायुक्त ग्रेड-2, संयुक्तायुक्त श्री मिथलेश शुक्ला, 

Meeting with Chairman of TTZ & other Sr. Officer

दिनांक 6 अक्टूबर 2018 को अपरान्ह 3 बजे मंडलायुक्त कार्यालय के लघु सभागार में आगरा के उद्यमियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जिसमें विजन डाॅक्यूमैन्ट के संबन्ध में उद्यमियों को अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान किया गया। इस बैठक में ताज संरक्षित क्षेत्र समिति के चैयरमैन,

सेवायोजक अपने कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों को कर्मचारियों के आधार नम्बरों से लिंक करायें

दिनांक 13 सितम्बर 2018 को दोपहर 2 बजे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, संजय प्लेस में चैम्बर अध्यक्ष श्री राजीव तिवारी की अध्यक्षता में अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त(उ0प्र0) कानपुर श्री गौतम दीक्षित एवं श्री राजीव कुमार पाल,

पर्यावरण बचाओ-उद्योग बचाओ पर पैनल डिसक्शन

पर्यावरण बचाओं उद्योग बचाओं पर बिजनेस स्टैण्डर्ड समाचार पत्र के सहयोग से डउद्योग एक पैनल चर्चा की गई। जिसकी अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी जी की। पैनल चर्चा में बिजनेस स्टैण्डर्ड की ओर से एमएसएमई डवलपमेन्ट इन्सटिटयूट आगरा के उपनिदेशक इन्द्रजीत यादव,

Meeting with Torrent Power

दिनांक 27 अगस्त 2018 को विद्युत मासिक शिविर का अयोजन एम जी रोड स्थित टोरन्ट पाॅवर लि0 के कार्यालय एडमिनस्ट्रेशन ब्लाॅक, कोटसन बिल्डिंग में किया गया है। जिसमें नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यू.पी., आगरा के विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री विश्नू भगवान अग्रवाल जी द्वारा उपभोक्ताओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को नियमानुकूल प्रेषित किया। इस कैम्प में विद्युत उपभोक्ताओं की लगभग 25 समस्याओं का समाधान कर उन्हें संतुष्ठि प्रदान की गई।
टोरन्ट की ओर से ,उपाध्यक्ष शैलेस देसाई,

Foundation Day Celebration of Chamber

दिनांक 25-08-2018 को सायं 6ः00 बजे ‘अग्रवन’ वाॅटर वक्र्स चैराहा, आगरा में चैम्बर का 70वाँ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मानया गया। समारोह का शुभारम्भ चैम्बर के अध्यक्ष श्री राजीव तिवारी ने मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय मिश्रा जी,

Enhancing Financial Accessibility for SMEs

दिनांक 20 अगस्त 2018 को चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी के अध्यक्षता में चैम्बर भवन में कैनरा बैंक के सहयोग से  “Enhancing Financial Accessibility for SMEs” पर एक सैमिनार का आयोजन किया गया। सैमिनार में कैनरा बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों में क्षेत्रीय कार्यालय से मंडलीय प्रबन्धक सर्वज्ञ शेखर गुप्ता,