Blog

Appreciation on Surgical Strike 2

आज दिनांक 28 फरवरी 2019 को चैम्बर की कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों ने एक मत से भारत सरकार और विशेष रूप से वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर जो कार्यवाही की गई उसके लिए चैम्बर प्रशंसा करता है। उसमें बहुत बड़ी सख्या में लगभग 300 से अधिक आतंकी मारे गये उसके लिये सभी जवानों की प्रशंसा चैम्बर द्वारा की गई। भारतीय पायलट श्री अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान में बंदी बना लिया गया है जिसको भारत सरकार एवं विश्व के विभन्न समर्थक देशों द्वारा चेतावनी दी गई कि उसकी तरफ से बंदी बनाए गए भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को सुरक्षित लौटाया जाए जिसके लिए चैम्बर भारत के प्रधानमंत्री एवं विश्व के समर्थक देशों के साहस की अत्यधिक सराहना करता है। 
 
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी,

गेल अधिकारियों ने उद्योगपतियों की समस्याओं का किया समाधान

आगरा। टीटीजेड के अन्तर्गत गैस आधारित उद्योगों की समस्याओं को लेकर नेशनल चैम्बर द्वारा गेल अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी ने की व इस अवसर पर गेल के मुख्य महाप्रबन्धक मार्केटिंग दीपक सावंत व मुख्य महाप्रबन्धक आर.

नेशनल चैम्बर ने मनाया 70वाँ गणतंत्र दिवस

दिनांक 26 जनवरी, 2019 के अवसर पर 70वाँ गणतंत्र दिवस संपूर्ण देश में मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व की इस पावन वेला में गणतंत्र दिवस मनाने में आगरावासी भी किसी से पीछे नहीं रहे। नेशनल चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यू0पी0,

ग्रीन गैस लि0 के प्रबन्ध निदेशक के साथ बैठक

  • जल्दी ही दूर होगी आगरा में सीएनजी की किल्लत – एमडी ग्रीन गैस।
  • कालिन्दी विहार मदर फिलिंग स्टेशन जनवरी 2019 तक प्रारम्भ किये जाने का दिया आश्वासन।
  • जुलाई 2019 तक शुरू हो जाऐंगे सीएनजी के 17 फिलिंग स्टेशन।
  • सीएनजी फिलिंग स्टेशनों पर बढ़ाया जाएगा प्रैसर।
  • सामान की आपूर्ति में हो रही देरी से नहीं हो पा रहे हैं पीएनजी के कनैक्शन।
  • ग्रीन गैस व चैम्बर की नियमित होगी बैठक।
  • उद्योगों की समस्याओं का प्राथमिकता पर किया जाएगा हल ।
  • उद्यमियों को घरेलू गैस के अलावा उद्योगों के लिये भी दी जाएगी गैस।
  • उद्योगों के लिए दिल्ली से भी सस्ती दर पर टीटीजेड में गैस आपूर्ति के लिए चैम्बर करेगा प्रयास। 
  • ग्रीन गैस के कार्यालय में उद्योगों की समस्या के लिए तैनात होगा नोडल अधिकारी।
  • सभी लम्बित पीएनजी गैस कनेक्शन श्ीघ्र किये जाऐंगे स्वीकृत।
नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स के साथ हुई एक बैठक में ग्रीन गैस लि0 के प्रबन्ध निदेशक श्री जिलेदार सिंह ने बताया कि आगरा में सीएनजी वाहनों को हो रही दिक्कत को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा और आगरा में जुलाई 2019 तक 17 सीएनजी फिलिंग स्टेशन काम करने लगेंगे। जनवरी 2019 तक कालिन्दी विहार मास्टर फिलिंग स्टेशन प्रारम्भ हो जाएगा। 
 
चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में हुई ग्रीन गैस के साथ एक बैठक में ग्रीन गैस के प्रबन्ध निदेशक ने नेशनल चेम्बर द्वारा दिए गए ज्ञापन पर बोलते हुए कहा कि सीएनजी फिलिंग स्टेशनों की कमी के कारण सीएनजी वाहन चालकों को दिक्कतें जरूर हो रही है लेकिन ग्रीन गैस तेजी से आगरा में सीएनजी स्टेशनों बना रहा है और जुलाई 2019 तक हमारे 17 फिलिंग स्टेशन शुरू हो जाऐंगे उस समय किसी को सीएनजी की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने ने बताया कि कालंदी विहार में बन रहा मदर स्टेशन भी जनवरी 2019 तक कार्य करना प्रारम्भ कर देगा जिससे सीएनजी की समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी। उन्होंने बताया कि आगरा में इस वित्तीय वर्ष में घरेलु 22 हजार 500 पीएनजी कनैक्शन लगाने का लक्ष्य मिला था लेकिन कनैक्शन लगाने में काम आने वाले सामान की आपूर्ति कम होने के कारण अभी तक 7 से 8 हजार कनैक्शन ही लग पाऐ हैं। लेकिन माल आपूर्तिकर्ता को जल्द माल सप्लाई करने की हिदायत दी गई है। उन्हें लगता है कि मार्च 2019 तक ग्रीन गैस अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी। पेठा उद्योगों को गैस कनेक्शन देने के विषय पर एमडी ने बताया कि की काफी हद तक हमने पेठा उद्योगों को गैस कनैक्शन दे दिए हैं। लेकिन उन पेठा उद्योगों को गैस कनेक्शन नहीं दे पा रहें है जिनके उद्योग संकरी गलियों में लगे हुए हैं। जहां किसी आकस्मिक परिस्थिति में फायर बिग्रेड नहीं पहुंच पाएगी। बिल देरी से प्राप्त होने के विषय पर उन्होंने बताया कि जल्दी ही एक साॅफेटवेयर तैयार किया जा रहा है। जिससे उपभोक्ता आॅनलाइन अपना बिल प्राप्त कर सकेगा तथा भुगतान भी आॅनलाइन भी हो सकेगा। उन्होंने बताया कि जल्दी स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे है। जिससे घर-घर जाकर रिडिंग लेने की समस्या समाप्त हो जाएगी और उपभोक्ता को एसएमएस पर बिल का ब्यौरा प्राप्त हो जाएगा। 
 
चैम्बर द्वारा उद्योगों की समस्याओं को उन तक पहुंचाने की बात कहे जाने पर प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि उद्योगों की समस्याओं को सुनने के लिए ग्रीन गैस चैम्बर के साथ नियमित बैठक करेगा,

व्यवसायिक संपत्तियों पर गृहकर की विसंगतियों पर हुआ मंथन

दिनांक 11-12-2018 को व्यवसायिक संपत्तियों पर गृहकर की गणना में आ रही विसंगतियों पर अपरनगरायुक्त के कार्यालय में एक बैठक हुई। ज्ञातव्य हो कि चैम्बर की मांग पर आगरा के मेयर माननीय श्री नवीन जैन जी द्वारा गृहकर की विसंगतियों के निराकरण हेतु दिनांक 23-4-2018 को एक समिति का गठन किया गया था और उसी के तहत आज इस समिति की बैठक हुई थी।
  • व्यवसायिक संपत्तियों पर गृहकर की विसंगतियों पर हुआ मंथन।
  • चैम्बर के पदाधिकारियों ने सही आकलन की,

माननीय लोकायुक्त उत्तर प्रदेश से मिला चैम्बर

चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में चैम्बर का एक प्रतिनिधिमण्डल उत्तर प्रदेश के माननीय लोकायुक्त जस्टिस श्री संजय मिश्रा जी से मिला और विस्तृत चर्चा हेतु एक बैठक के लिये उन्हें आमंत्रित किया जिससे आगरा के उद्यमी लोकायुक्त महोदय की कार्यप्रणाली से विस्तार में अवगत हो सकें तथा अपनी विभिन्न जिज्ञासाओं का सामाधान कर सकंे। 
 
लोकायुक्त महोदय ने चैम्बर के आमन्त्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुये शीघ्र ही आगरा में बैठक करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि वे आगरा में उपलोकायुक्त के साथ आयेेगे और विस्तृत जानकारी के साथ-साथ नागरिकों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। 
 
प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष राजीव तिवारी,

औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना जी से मिला चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल

चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 सरकार के माननीय औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना जी से लखनऊ में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री जी को उन विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिनसे वर्तमान में आगरा का उद्योग जूझ रहा है। उद्योगों के श्रेणीकरण के कारण आगरा के समक्ष औद्योगोगिक संकट खड़ा हो गया है। प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया कि आगरा के उद्योग माननीय उच्चतम न्यायालय निर्देशित प्रदूषणों के मानकों का पूर्ण रूप से पालन कर रहें है।अतः टीटीजेड में उद्योगों का वर्गीकरण नये सिरे से किया जाए। उन्हें यह भी अवगत कराया कि राजस्थान,

माननीय श्रम मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल

दिनांक 4 दिसंबर 2018 को चेंबर अध्यक्ष राजीव तिवारी जी की अध्यक्षता में चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय श्रम मंत्री, श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी से लखनऊ में मिला।

श्रमिकों को नगदभुगतान किए जाने के अध्यादेश से आ रही समस्याओं के संबंध में  प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय को अवगत कराते हुए एक प्रतिवेदन सौंपा।

माननीय महोदय,