- निर्यातकों एवं आयातकों द्वारा आगरा आईसीडी डिपो के प्रति उदासीनता है अति चिंताजनक।
- कोंकर डिपो आगरा ने भी जताई चिंता।
- आयातकों एवं निर्यातकों की अरुचि के कारणों/परेशानियों एवं सुझावों को समझने के लिए शीघ्र ही आईसीडी की एक उच्च स्तरीय बैठक।
- कारणों व सुझावों को अग्रेसित किया जायेगा सरकार को।
- आईसीडी आगरा पर कंटेनरों की अनुउपलब्धता पर चेंबर पूर्व में भी जता चुका है रोष।
- कोरोना की वर्तमान हालातों के मद्देनजर यूपी चुनाव हों स्थगित।
- कहीं पश्चिमी बंगाल की रैलियों के कारण जैसा न हो जाए हस्र।
- ओमीक्रोन के साथ कोरोनावायरस के बढ़ते केसों से चैम्बर ने जताई चिंता
- व्यापार से भी बढ़कर है जान
- बरती जाएं सतर्कता
- बिना मास्क के किसी को नहीं बेचा जाये सामान
- बिना मास्क वालों पर हो सख्त कार्रवाई
- पूर्व की तरह सप्ताह के अंत में शनिवार की सायं से हो बाज़ार बंदी।
- रविवार को हो पूर्ण बाजार बंदी।
- 30 बेड वाले हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन का चैम्बर।
- आगरा में ऑक्सीजन के स्टॉक के लिए पूर्व से ही बरती जाए सतर्कता।
दिनांक 4 जनवरी 2022 को चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने देश में ओमीक्रोन के साथ कोरोनावायरस के बढ़ते केसों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह बहुत ही गंभीर है कि अभी ओमीक्रॉन के साथ देश में कोरोना की लहर तेजी से पैर पसारती जा रही है। यह ईश्वर का शुक्र है कि अभी आगरा में इतना प्रभाव नहीं है। फिर भी हमको पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बुरी स्थिति की आशंका को पर ध्यान देने चाहिए और इससे निबटने के लिए पूर्व से ही सतर्कता बरतने की महती आवश्यकता है।
उन्होंने आग्रह किया है कि वर्तमान हालातों एवं पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए यूपी के चुनावों जो फरबरी में प्रस्तावित हैं,
- चकरोडों को पक्का किया जाए ताकि गांव से शहर की ओर रुके पलायन।
- गांव में हो सकेगा सर्वांगीण विकास।
- छोटे-छोटे उद्योग हो सकेंगे स्थापित।
- गांव से ही होकर जाता है विकास।
- खुल सकेंगे खाद्य प्रसंस्करण जैसे उद्योग।
- चकरोड पक्के किये जाने का कार्य प्रारम्भ किया जाए आगरा से
दिनांक 3 जनवरी 2022 को चेंबर द्वारा माननीय ग्राम विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,
- वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने चेंबर की 2 मांगे की मंजूर
- फेसलेस अपील निस्तारण में अपील करता के अनुरोध पर उसे पर्सनल हियरिंग में अवसर प्रदान करना होगा अनिवार्य रूप से
- फेसलेस सिस्टम में किये मॉडिफिकेशन
दिनांक 14 दिसंबर 2021 को चैम्बर द्वारा मुख्य आयकर आयुक्त (ओएसडी),आगरा – श्रीमान जयंत मिश्र के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के दौरान उन्हें आयकर पोर्टल पर जो परेशानियां आ रही थी उस संबंध में एक प्रतिवेदन दिया गया था। मुख्य आयकर आयुक्त (ओएसडी) श्री जयंत मिश्र ने चेंबर के द्वारा उठाए गए विषयों को बहुत ही गंभीरता से लिया था और आश्वासन दिया था किउन पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि चेंबर द्वारा दिए गए सुझावों को आयकर विभाग द्वारा भारत सरकार के समक्ष बहुत ही सकारात्मक रूप प्रेषित किया गया है और यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि प्रतिवेदन की दो मांगों को को मान लिया गया है। इन मांगों के स्वीकृत होने से अब फसलेस अपील के निस्तारण में यदि अपीलकर्ता चाहता है तो पर्सनल हियरिंग के दौरान अपील करता को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयकर आयुक्त (अपील) के समक्ष स्वयं को व्यक्त करने का मौका दिया जायेगा। पूर्व में यह निर्णय (अपीलकर्ता को सुनने या न सुनने ) आयकर आयुक्त (अपील) के स्वयं के विवेक पर निर्भर करता था कि वह अपील करता को सुनने का मौका प्रदान करें या न करें। किंतु अब नए नोटिफिकेशन के अनुसार आयकर आयुक्त (अपील) को यदि अपील करता ने अनुरोध किया है तो उसे अनिवार्य रूप से सुनना होगा।
आयकर प्रकोष्ठ की सदस्य सीए श्रीमती प्रार्थना जालान ने बताया कि फेसलेस अपीलों के निस्तारण में आयकर विभाग का माननीय सुप्रीम कोर्ट में खुद स्टैंड था कि सिस्टम में मॉडिफिकेशन किया जाए। चेंबर द्वारा यह मांग की गई थी कि यह मोडिफिकेशन शीघ्र से शीघ्र किया जाए और तब तक विभाग द्वारा डिमांड के लिए दबाव न डाला जाए। यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि सरकार द्वारा इस मांग को भी मान लिया गया है। फसलेस सिस्टम में आवश्यक मॉडिफिकेशन किये जा रहे हैं और तब तक डिमांड के लिए विभाग द्वारा दबाव नहीं डाला जायेगा।
चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,
- चैम्बर ने आयोजित की ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के साथ बैठक
- आगरा में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के विषयों पर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा
- शीघ्र खुलेंगे नए सीएनजी पंप
- जो नए पंप प्रक्रिया में हैं उनके कार्य में लाई जाएगी तेजी
- इंडस्ट्रियल और कमर्शियल गैस कनेक्शन देने की है प्राथमिकता -सदां खुले हैं दरवाजे।
- घरेलू गैस कनेक्शन की बिलिंग एवं पेंडिंग कनेक्शन का कार्य होगा शीघ्र नियमित।
- कार्य में तेजी लाने के लिए आगरा ऑफिस को किया निर्देशित
- चैम्बर के साथ शीघ्र करेंगे आगामी बैठक
दिनांक 28 दिसंबर 2021 को प्रातः 11:30 बजे चेंबर भवन में चैम्बर के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री जेपी सिंह के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रीन गैस लिमिटेड आगरा की ओर से मुख्य प्रबंधक मुखर्जी,
- विश्व विख्यात केप्सिमाइज ने किया नेशनल चैम्बर के साथ हाइब्रिड सेमिनार का आयोजन
- केप्सिमाइज इंडिया आगरा की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को स्थान दिलाएगी वैश्विक बाजार में
- बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग
- शू सेक्टर एवं कृषि क्षेत्र को भी केप्सिमाइज में जोड़ने के लिए की मांग
दिनांक 24 दिसंबर 2021 को शाम 4:00 बजे होटल क्लार्क शिराज आगरा में चेंबर के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में विश्व विख्यात कंपनी केप्सिमाइज ने सदस्यों को टिप्स में बताया कि आगरा के उद्यमी जो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में विशेष रूप से टेक्सटाइल,
- चेंबर द्वारा उठाई गई बहुप्रतीक्षित आईटी सिटी की मांग को सांसद श्री बघेल ने उठाया पुरजोर ढंग से आईटी राज्य मंत्री के सामने
- चेंबर ने जताया बघेल का आभार
- आईटी राज्य मंत्री के साथ चेंबर की बैठक होगी शीघ्र
- इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होने से आगरा के विकास को लगेंगे पंख
- उद्योगों की कार्य क्षमता में होगी वृद्धि
- वर्क फ्रॉम होम करने वाले छात्रों को मिलेगी सुविधा
- आइटी सिटी के लिए आगरा हर तरह से है उपयुक्त
डिजिटल उत्तर प्रदेश कैंपेन के अंतर्गत यूपी में सात नए इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किये जा रहें हैं। अभी तक यूपी में केवल 1 इंटरनेट एक्सचेंज नॉएडा में ही है। आज दिनांक 23 12 2021 को होटल होलीडे इन आगरा में नविन एक्सचेंज स्थापित करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री –
- चेंबर के प्रयास लाए रंग – औद्योगिक भवनों पर गृह कर में मांफ की गयी ब्याज
- ब्याज माफी से उद्यमियों एवं व्यापारियों में दौड़ी हर्ष की लहर
- गृह कर पर ब्याज लगाने का चेंबर द्वारा लम्बे समय से किया जा रहा था विरोध
- चेंबर की मांग पर महापौर एवं नगर आयुक्त ने सरकार को ब्याज माफी का भेजा था प्रस्ताव
- चेंबर द्वारा प्रदेश के सभी महापौरों को गृह कर पर ब्याज लगाने का विरोध किये जाने के लिए लिखे थे पत्र
- इस सकारात्म कार्यवाही के लिए महापौर एवं नगर आयुक्त महोदय को चैम्बर ने दिया धन्यवाद एवं प्रकट किया आभार
- अन्य व्यवसायिक भवनों पर भी गृहकर पर ब्याज मांफी के प्रयास रहेंगे जारी
- उम्मीद है कि शीघ्र ही गृहकर नियमावली की विसंगतिया भी होंगी दूर
- चैम्बर कैंप लगाने को तैयार
दिनांक 22 12 2021 को चेंबर भवन में एक बैठक आयोजित की गयी। चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि सरकार द्वारा गृह कर के संबंध में ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) चालू की है। एकमुश्त समाधान योजना में औद्योगिक भवनों पर गृह कर की राशि का एक बार में भुगतान करने पर संपूर्ण ब्याज माफी का प्रावधान किया गया है। इससे आगरा के उद्योग एवं व्यापार जगत को बहुत बड़ी राहत प्राप्त हुयी है। उन्होंने चेंबर के सदस्यों से अपील की है कि इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने औद्योगिक भवनों पर गृह कर की राशि का शीघ्र भुगतान करें। ज्ञातव्य हो कि औद्योगिक एवं व्यावसायिक भवनों पर नियमावली में तमाम विसंगतियों के चलते आगरा नगर निगम द्वारा गृह कर की राशि पर पूर्व व्यापी तिथि से ब्याज लगाकर नोटिस भेजे जा रहे थे। जिसमें कई मामलों में तो ब्याज की राशि गृहकर की राशि से भी अधिक हो रही थी जिसका चेंबर द्वारा पुरजोर विरोध किया गया। महापौर नवीन जैन के साथ चेंबर में बैठक हुई थी जिसमें इस स्थिति से महापौर जी को अवगत कराया था। श्री जैन ने चेंबर के सदस्यों को आश्वासन दिया था कि उद्यमियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे जिसके परिणाम स्वरूप महापौर एवं नगर आयुक्त महोदय आगरा द्वारा गृहकर पर सम्पूर्ण ब्याज माफी का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। चेंबर द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को इस प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करने के लिए कई बार पत्र भेजे गए। प्रदेश के सभी महापौरों से भी निवेदन किया गया था कि वे अपनी ओर से इस प्रकार के प्रस्ताव सरकार को भेजें क्योंकि गृह कर पर यह ब्याज अनुचित एवं गैरकानूनी है। चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने आशा प्रकट की है कि सरकार की यह योजना उद्यमियों के लिए एक राहत भरा कदम सिद्ध होगा और शीघ्र ही अन्य व्यावसयिक भवनों पर गृहकर में ब्याज मांफी के योजना आएगी। इस हेतु चैम्बर के लिए सततः प्रयास करता रहेगा।
नगर निगम प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्णु भगवान अग्रवाल ने बताया कि जब तक गृह कर की राशि की मांग उत्पन्न नहीं हुयी हो उससे पूर्व व्यापी तिथि से ब्याज लगाना गैरकानूनी है क्योंकि व्याज केवल मांग उत्पन्न होने के बाद एवं भुगतान न करने पर ही लगाई जा सकती है।
पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल,
- आगरा के मुख्य मुद्दों के संबंध में चेंबर के पत्रों पर मंडलायुक्त महोदय ने लिया शीघ्र संज्ञान
- विभिन्न विभागों एवं अधिकारियों को यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने एवं जिला उद्योग बंधु की बैठक में आख्या प्रस्तुत करने के लिए दिए निर्देश
- चैम्बर अध्यक्ष ने मंडलायुक्त महोदय की इस कारवाही पर जाहिर की ख़ुशी एवं उनके प्रति जताया आभार
- आगरा के विकास को लगेंगे पंख
- रोजगार सृजन के बढ़ेंगे अवसर
- रुकेगा शहर का ब्रेन ड्रेन
दिनांक 17 दिसंबर 2021 को चैम्बर भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा की विभिन्न मुख्य विषयों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु मंडलायुक्त महोदय को पत्र प्रेषित किए थे। मंडलायुक्त महोदय ने चेंबर के पत्रों पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने तथा आगामी जिला उद्योग बंधु की बैठक में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं।
बिंदुवार विषय इस प्रकार हैं :-
- आगरा में आईटी पार्क को शीघ्र प्रारंभ कराने के संबंध में :-
गौर तलब हो कि आगरा में आईटी पार्क की स्थापना हेतु चेंबर द्वारा लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आगरा विकास प्राधिकरण की शास्त्रीपुरम योजना में डी ब्लॉक के अंतर्गत 23000 वर्ग फुट में आईटी पार्क का निर्माण सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) द्वारा कराया जा रहा है। किंतु यह कार्य अत्यंत धीमी गति से होने के कारण चैम्बर ने चिंता व्यक्त की थी और चेतावनी दी थी कि जैसा कि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स आफ इंडिया (एसटीपीआई )द्वारा आश्वासन दिया गया था कि यह कार्य हर हालत में दिसंबर 2021 तक पूरा होना चाहिए क्योंकि यह कार्य दो दशकों से भी अधिक समय से लंबित हो रहा है और अब इसमें अधिक प्रतीक्षा के लिए धैर्य नहीं हो रहा है। मंडलायुक्त महोदय ने चेंबर के इस बिंदु को बहुत ही गंभीरता से लिया है और यूपीसीडा के (१) क्षेत्रीय प्रबंधक एवं (२) वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। आगरा मे आईटी पार्क के प्रारंभ होने से रोजगार सृजन के अवसर बढ़ेंगे तथा आगरा का ब्रेन ड्रेन रुके गा। - यमुना नदी में डिसिल्टिंग :-
आगरा में कैलाश मोड़ से ताजमहल तक यमुना नदी में से 8-10 फुट कीचड़ को साफ करने के लिए चेंबर द्वारा कई वर्षों से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस विषय को मंडलायुक्त महोदय ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए अधीक्षण अभियंता,
- चैम्बर ने की आयकर विभाग के साथ बैठक
- आगामी बजट के लिए प्रेषित किये सुझाव
- आयकर के नए पोर्टल पर आ रही कठिनाइयों से अवगत कराया मुख्य आयकर आयुक्त(ओएसडी), आगरा को
- चैम्बर ने मांग की कि आगरा विषम परिस्थियों का रखा जाए ध्यान
- चैम्बर के सुझावों पर जताई सैद्धांतिक सहमति – की जाएगी अग्रिम कार्यवाही –