News

Welcome meeting with Mr. Jayant Mishra being promoted as Chief Income Tax Commissioner, Agra

  • श्री जयंत मिश्रा बने मुख्य आयकर आयुक्त
  • नेशनल चैंबर द्वारा किया गया स्वागत – आयोजित की एक शिष्टाचार बैठक
  • आयकर के नए पोर्टल पर आ रही परेशानियों पर की चर्चा
  • शीघ्र दूर कराएंगे नए पोर्टल की परेशानियों को, दिया आश्वासन   – जयंत मिश्रा
दिनांक 6 दिसंबर 2021 को जयंत मिश्रा जो पूर्व में आगरा प्रधान आयकर आयुक्त 2 पर तैनात रहे थे, को  मुख्य आयकर आयुक्त बनाए जाने पर नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा के पदाधिकारियों द्वारा एक शिष्टाचार बैठक कर उनका सम्मान किया गया।
आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा ने बताया कि सम्मान बैठक के अवसर पर आयकर के नए पोर्टल पर आयकरदाताओं एवं आयकर अधिवक्ताओं को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें विस्तार पूर्वक मुख्य आयकर आयुक्त महोदय जयंत मिश्रा के समक्ष रखा गया और चर्चा की गई।  श्री जयंत मिश्रा जी ने आश्वासन दिया कि आयकर दाताओं एवं अधिवक्ताओं को आयकर के नए पोर्टल से जो परेशानियां आ रही हैं उन्हें दूर कराने का प्रयास करेंगे।
चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने श्री जयंत मिश्रा जी को मुख्य आयकर आयुक्त बनाए जाने पर खुशी जाहिर की।
स्वागत बैठक में चेंबर उपाध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल,

Meeting with Commissioner, Agra

  • चैम्बर द्वारा उठाई गयी समस्यायों को मंडलायुक्त ने लिया गंभीरता से 
  • यथाशीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का दिया आश्वासन 
  • सम्बंधित विभागों से संपर्क कर अग्रिम कार्यवाही के लिए अधीनस्थों को किया निर्देशित 
  • चैम्बर के सदस्यों के साथ करेंगे एक बैठक 
दिनांक 1 दिसंबर 2021 को समय दोपहर 12:30 बजे चेंबर के प्रतिनिधिमंडल के साथ मंडलायुक्त महोदय ने अपने कार्यालय में बैठक की।
चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा के विकास पर विभिन्न विषयों को पुरजोर उठाया जा रहा है।  विषयों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही के लिए मंडलायुक्त स्तर से कार्यवाही हेतु व्यक्तिगत रूप से चर्चा करने के लिए समय माँगा था।  चैम्बर के अनुरोध पर मंडलायुक्त महोदय ने चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 12.30 बजे अपने कार्यालय में आमंत्रित किया ।  बैठक के दौरान नेशनल चेंबर के पदाधिकारियों ने उद्योग,

Arbitrariness of officials of Green Gas Limited

  • ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा लापरवाही पर चेंबर ने प्रगट किया रोष 
  • सिटी गैस वितरण का कार्य चल रहा है बहुत ही धीमी गति से 
  • काफी लंबे समय से लंबित हैं पीएनजी कनेक्शनों के आवेदन 
  • कई वर्षों से नहीं भेजे जा रहे हैं बिल – एक साथ बिल के भुगतान से होगी परेशानी 
  • शहर की आवश्यकतानुसार सभी प्रवेश मार्गों पर सीएनजी स्टेशन खोलने के कार्य में हो रही है देरी 
  • छोटे कारोबारियों को कमर्शियल कनेक्शन देने की प्रक्रिया अभी तक नहीं की गयी चालू 
  • ग्रीन गैस लिमिटेड की स्थापना 15 वर्ष पूर्व  हुई थी  टीटी जेड में परिवेशी आयु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए 
  • इतने लंबे समय अंतराल में नहीं हो सका है अपेक्षित कार्य पूरा 
  • चेंबर ने मंडलायुक्त महोदय को लिखा पत्र 
  • कार्यप्रणाली में गति लाने के लिए ग्रीन गैस की के अधिकारियों को किया जाए निर्देशित
दिनांक 25 नवंबर 2021 को ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों की मनमानी पर चेंबर के सदस्यों ने रोष प्रकट करते हुए ग्रीन गैस लिमिटेड से आ रही समस्याओं के संबंध में अवगत कराया है।  चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी के संबंध में चेंबर द्वारा मंडल महोदय को एक पत्र भेजा रहा है।  माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार आगरा और लखनऊ शहरों में परिवेशी वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए ग्रीन गैस लिमिटेड की स्थापना 15 वर्ष पूर्व 7 अक्टूबर 2005 को इस उद्देश्य के साथ हुई थी ग्रीन गैस लिमिटेड अपने परिचालन के क्षेत्र में परिवहन,

IT Park

  • दिसंबर माह तक आईटी पार्क प्रारंभ नहीं हुआ तो वही चेंबर के सदस्य देंगे धरना – मनीष अग्रवाल, अध्यक्ष 
  • आगरा का ब्रेन ड्रेन रोकने के लिए अत्यंत आवश्यक है आईटी पार्क 
  • हालांकि मिलना था आईटी सिटी किन्तु फिलहाल में आईटी पार्क से भी  मिलेगी राहत 
  • इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में 200 एकड़ आईटी सिटी की जा रही है मांग 
  • एसटीपीआई ने दिसंबर 2021 आईटी पार्क चालू करने का किया था वादा 
  • आईटी पार्क में स्पेस आवंटन की प्रक्रिया की जाए प्रारंभ
दिनांक 24 नवंबर 2021 को मनीष अध्यक्ष मनीष अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें ‘डी’

Anomalies in Property Tax Act & Rules

  • संपत्ति कर पर ब्याजमांफी में देरी होने से चैम्बर ने जताया रोष
  • आगरा नगर निगम पहले ही भेज चुका है ब्याजमांफी का प्रस्ताव
  • हम कर जमा करने को हैं तैयार किन्तु सरकार की मनसा साफ़ नहीं
  • किस बात की ब्याज?
  • चैम्बर ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
  • चैम्बर ने प्रदेश के सभी महापौरों को भी पुनः लिखा पत्र
  • सभी मिलकर ब्याजमांफी की लड़ाई लड़ने के लिए आएं आगे
  • मुख्यमंत्री पर बनाएं दवाब
  • संपत्ति कर अधिनियम एवं नियमावली में हैं विभिन्न प्रकार की विसंगतियां
  • विसंगतियों को दूर करने के लिए चैम्बर लिख चुका है कई बार
  • आवासीय संपत्तियों पर कर की नियमावली तो स्पष्ट है किन्तु अनावासीय सम्पतियों पर कर नियम नहीं है स्पष्ट
  • नियमावली में कर की दर में “रुपए प्रति वर्ग फुट ”

GST Registration Camp

  • वाणिज्य कर विभाग द्वारा नेशनल चैंबर के सहयोग से जीएसटी पंजीयन शिविर का किया आयोजन 
  • जीएसटी पंजीयन है व्यापारी के सम्मान का प्रतीक 
  • उत्तर प्रदेश में पंजीकृत व्यापारी को मिलेगा 10 लाख की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ, नहीं देना है प्रीमियम 
  • शून्य खरीद बिक्री से संबंधित रिटर्न एसएमएस द्वारा दाखिल करने की सुविधा 
  • छोटे व मझोले व्यापारियों के लिए समाधान योजना का लाभ 
  • 5 करोड़ तक के वार्षिक कारोबार सीमा तक के व्यापारी के लिए तिमाही रिटर्न दाखिल करने की सुविधा 
17 11 2021 को अपराहन 12:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक नई मार्किट,

Suggestions for Union Budget 2022-23

  • आगामी बजट के लिए वित्त मंत्री को चेंबर ने भेजें सुझाव
  • जीएसटी कानून को बनाया जाए अनुकूल
  • बिना विद्युत नापतोल उपकरण (तराजू, बाँट,मीटर, लीटर आदि) पर जीएसटी की दर 18% से घटाकर की जाए 5%
  • छोटे दुकानदारों को मिलेगा प्रोत्साहन
  • सरकार के राजस्व में कोई विशेष प्रभाव नहीं – बजट की सार्थकता बढ़ेगी

दिनांक 10 नवंबर 2021 को चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि एक प्रकाशित सुचना के अनुसार भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा आगामी सत्र के बजट हेतु कराधान पर सुझाव मांगे गए हैं। उद्योग एवं व्यापार निकायों को भेजे गए पत्र के अनुसार यह सुझाव आज दिनांक 15 नवंबर 2021 तक भेजने है। चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने आगे बताया कि बिना विद्युत नापतोल उपकरण (तराजू,

ELECTRICITY CAMP MEETING

दिनांक 25  अक्टूबर  2021 को विद्युत शिविर का अयोजन जीवनी मंडी (शंकर स्क्वायर ट्रेड सेंटर)  स्थित टोरन्ट पॉवर लि0 के कार्यालय में किया गया। जिसमें नेशनल चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स, यू.पी., आगरा के विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री विश्नू भगवान अग्रवाल जी के नेतृत्व में विद्युत उपभोक्ताओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को नियमानुकूल प्रेषित कर समस्याओं का समाधान किया गया। इस कैम्प में विद्युत उपभोक्ताओं की लगभग 15 समस्याओं जैसे मीटर लगाने, शिफ्टिंग, पीडीसी आदि का समाधान कर संतुष्टि प्रदान की गई। बैठक बड़े ही सौहार्द्धपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। इसके आलावा कुछ पुराने विवादस्पद मामले थे उनका भी निपटान कर दिया गया।
चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि फतेहाबाद रोड पर टोरेंट पावर  का कार्यलय बनने से उपभोक्ताओं को परेशानी आ रही है। अतः मांग की गयी  कि टोरेंट पावर का स्थानीय कार्यलय भी संचालित रखना चाहिए।  टोरेंट पावर के अधिकारीयों ने आश्वासन दिया की स्थानीय कार्यालय भी  चालू रखा जायेगा।  उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार भी परेशानी नहीं आने देंगे।

टोरन्ट की ओर से उपाध्यक्ष शैलेश देसाई,

INVESTMENT SUMMIT ORGANISED BY RIICO IN ASSOCIATION WITH NCIC

  • राजस्थान सरकार ने आगरा के उद्यमियों को धौलपुर में उद्योग लगाने के लिए दीया प्रस्ताव
  • रीको के अधिकारी मिले आगरा के उद्यमियों से 
  • राजस्थान सरकार की योजनाओं एवं  सुविधाओं की दी जानकारी 
  • 24 एवं 25 जनवरी 2022 को जयपुर में होगा इन्वेस्टमेंट समिट 
  • आगरा के उद्यमियों को दिया निमंत्रण 
  • आगरा में उद्योगों पर रोकें नहीं हटी तो आगरा के उद्यमी हो सकती है गंभीर विचार के लिए मजबूर
  • आगरा का एक प्रतिनिधिमंडल भ्रमण करेगा धौलपुर रीको औद्योगिक क्षेत्र का 
दिनांक 23-10-2021 को होटल पीएल पैलेस में राजस्थान इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन –

Release of 1st edition of Chamber’s inhouse Magazine – NACHIC

  • चेंबर की गृह-पत्रिका “नचिक” का विमोचन
  • कोविड के कारण जान गंवाने वालों एवं कोविड -19 में सेवा करते हुए जानें गवाने वालों को समर्पित
  • स्वस्थ होगा आगरा तो समृद्ध होगा आगरा
  • मिनी मेडिसिटी का प्रस्ताव कैबिनेट से पास होने पर मुख्यमंत्री को दी बधाई
  • उद्योग एवं व्यापार के लिए उपयोगी बनाने हेतु एक प्रयास
  • विभिन्न विषयों को किया गया है प्राथमिकता से शामिल
  • आयकर, जीएसटी, श्रम कानून आदि पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी
  • आगरा आद्योगिक विकास पर चैम्बर का लगातार अनुसरण
  • पर्यावरण में सुधार,