WRAP Certification for Leather Industry कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 30-05-19 को WRAP Certification for Leather Industry कार्यक्रम का आयोजन आगरा ट्रेड सेन्टर, सींघना, एनएच-2 पर किया गया। इस दौरान नेशनल चैम्बर आफ इंडस्ट्रीज एंड कामर्स, यू0पी0, आगरा के अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह बड़े ही प्रसन्नता का विशय है कि आज WRAP Certification for Leather Industry कार्यक्रम का आयोजन विश्वप्रसिद्ध संस्थाओं, BSI-UK(Institution of British Standards) जो एक certification body है, WRAP-USA जो एक accreditation body है, तथा Sleen India जो एक ऑडिटिंग सलाहकार है, ने मिलकर आगरा में किया है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से जूता, टैक्सटाइल एवं गारमैन्ट्स उद्योग के लिए डिजाइन किया गया है।

WRAP India एवं श्रीलंका के हैड श्री के0टी0 रामाकृश्नन, BSI Group India के प्रबन्ध निदेशक श्री वैंकटराम अराबोलू, श्री विनय सक्सैना, सुश्री मिनी शर्मा, सुश्री शम्मी सिंह, स्लीन इंडिया के निदेशक श्री नेषेश अग्रवाल जी ने क्रमश certification, accreditation & auditing के लाभों के संबन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

हम जानते हैं कि जहां testing से quality में improvement होता है वहीं WRAP certification एवं ऑडिटिंग से देश विदेश में हमारी ख्याति में वृद्धि होती है कि हमारे कारखानों द्वारा राष्‍ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों का अनुपालन किया जा रहा है और क्रेता उन कारखानों की ओर आकर्षित होते हैं।

आज के इस कार्यक्रम में अवार्ड सेरेमनी का भी आयोजन किया गया है जिसमें WRAP संस्था द्वारा आगरा की सबसे पुरानी सोशल आडिट्ड संस्था मै0 गुप्ता ओवरसीज एचसी के श्री गोपाल गुप्ता जी को अवार्ड दिया गया। साथ ही WRAP एक वर्ष तक इस सोशल आडिट्ड संस्था का certification free of cost करेगी। इस अवार्ड सेरेमनी से आकर्षित होकर अन्य संस्थाएं सर्टीफिकेशन के लिए प्रोत्साहित होंगी।

आगरा के विदेश व्यापार के प्रोत्साहन के उदेश्य से यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगरा की शू इंडस्ट्री का एक अच्छा संदेश जायेगा और राष्‍ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्रेताओं में आकर्शण बढ़ेगा। यह भी जानकारी दी गयी कि जूते व टैक्सटाइल की टैस्टिंग एवं ऑडिटिंग की सुविधा स्लीन आगरा के द्वारा दी जा रही है। अब आगरा के उद्यमियों को दिल्ली या अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं है। आगरा के उद्यमी इस सुविधा का लाभ यहीं ले सकते हैं।

इस कार्यक्रम में बड़ी कंपनियों में एफमैक के अध्यक्ष श्री पूरन डावर जी, गुप्ता ओवरसीज (गोपाल गुप्ता), रोजर, विरौला, वसन्त, वाटा शूज( आषिश मिश्रा), लिवर्टी  शूज करनाल, लैंथर शूज बहादुरगढ़ आदि ने भाग लिया।