Very delayed work in construction of IT park (STPI) Agra

  • 31 मार्च तक एसटीपीआई (आईटी पार्क) बनने का दावा एक बार फिर फुस्स 
  • आईटी मंत्री के निर्देश के बावजूद भी नहीं बन पाया आईटी पार्क अभी तक
  • कम से कम 6 माह का समय और लग सकता है आईटी पार्क में
  • चेंबर के प्रतिनिधि मडल ने किया एसटीपीआई का दौरा 
  • श्री योगेंद्र उपाध्याय के आईटी मंत्री बनने से शीघ्र पूरी होने की उम्मीद जागी
  • आईटी सिटी का रास्ता भी खुला
दिनांक 29 मार्च 2022 को चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सबसे पहले सचिन सारस्वत, मुरारी लाल गोयल (पेंट) , एवं आईटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन मयंक मित्तल के साथ जिज्ञासाबस निर्माणाधीन एसटीपीआई (आईटी पार्क) का भ्रमण किया। देखने से पता चला कि अभी तक 1 मंजिला कार्य पूरा नहीं हुआ है केवल फ्रेमवर्क ही तैयार हो सका है।  अभी इस बनने में 6 माह और लग सकते हैं।
ज्ञातव्य हो कि डिजिटल उत्तर प्रदेश कैंपेन के अंतर्गत यूपी में 7 नए इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किए जाने के दौरान दिनांक 23:12 2021 को आगरा में एक नवीन इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी, श्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा लोकार्पण किया गया था।  इस अवसर पर नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मंत्री महोदय से मिला था।  चेंबर के प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें अवगत कराया था कि कई वर्षों से निर्माणाधीन आगरा आईटी पार्क अभी तक पूरा नहीं हो पाया है जिसमें आईटी  रज्य मंत्री महोदय ने निर्माणाधीन आईटी पार्क के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया था और अग्रिम कार्रवाई हेतु उन्होंने अपने अधीनस्थ को तत्काल निर्देश भी जारी किए थे।  इसके बाद 12 जनवरी 2022 को एसटीपीआई का चेंबर द्वारा पुनः भ्रमण किया गया और तत्काल वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए एसटीपीआई के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के लिए चेंबर द्वारा उन पर पत्र भेजकर जवाब बनाया गया।  उनसे अनुरोध किया गया कि आगरा के एसटीपीआई  के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाए और आगरा में आईटी  कॉन्क्लेव आयोजित की जाए ताकि इसका विस्तृत प्रचार प्रसार हो सके जिससे शीघ्र ही आगरा में आईट उद्योग आकर्षित हो।  चेंबर के पत्र के जवाब में भेजे गए पत्र में उन्होंने बताया कि आगरा में निर्माणाधीन एसटीपीआई का कार्य शीघ्र पूर्ण होगा और 31 मार्च तक आगरा का एसटीपीआई  प्लग एंड प्ले  आधार पर कार्यान्वित हो सकेगा।
चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने आगे बताया कि 11 जनवरी 2021 को प्रकाशित समाचार में बताया गया था कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की आईटी एवं स्टार्टअप नीति 2017 के तहत वर्तमान में सूचना एवं प्रसारण तकनीकी का मानवीय जीवन एवं उद्योग एवं व्यापार में बढ़ते महत्व को देखते हुए प्रदेश के सभी मंडलों में एसटीपीआई  स्थापित करने जा रही है। आगरा एवं मेरठ में एसटीपीआई का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस समाचार से हम आगरा वासियों में एक आशा की किरण जागी थी क्योंकि ऐसा लग रहा था कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भारी प्रयासों के उपरांत भी यह एक छोटा सा विकास कार्य आगरा के लिए मिल सका है।  मार्च 2021 तक पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही थी। समाचारों से यह ज्ञात हो रहा था कि यहां 6 मंजिला इमारत बन रही है जो प्लग एंड प्ले आधार पर संचालित होगी।
चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने उन्हें बताया कि इसके बाद भी इस निर्माण कार्य में कई मोड़ आए।  पहले यह दिसंबर 2021 तक पूरा होने की बात कही गई।  किन्तु आज अभी इस आईटी पार्क का विजिट करने पर पता लगा कि इतने लम्बे इन्तजार के बाद आईटी पार्क के नाम पर आगरा के हाथ अभी भी झुन्झना ही मिला है।  इससे पूर्व भी (लगभग 8- 9 माह पूर्व ) निर्माणाधीन एसटीपीआई  (आईटी पार्क) का भ्रमण किया गया था और तब बहुत बड़ी निराशा हाथ लगी थी  क्योंकि प्रस्तावित 6 मंजिला के स्थान पर 1 मंजिला इमारत ही निर्मित की जा रही थी। वह भी अत्यंत धीमी गति से। पर्याप्त संख्या में श्रमिक कार्य पर नहीं लगे थे।  वहां तैनात सुपरवाइजर ने तो यहां तक बताया था कि यह कोई आईटी पार्क नहीं है यह तो एसटीपीआई का ऑफिस बनाया जा रहा है, जो बहुत ही निराशाजनक था।  इस खबर पर काफी उथल-पुथल हुयी थी।  इसके बाद चेंबर द्वारा उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन एवं सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया को पत्राचार किया गया जिसमें यह बताया गया था कि एसटीपीआई का निर्माण कार्य आई टी उद्योगों के लिए ही किया जा रहा है जो दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाएगा।
चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि अब आगरा के लिए एक बहुत बड़ी उम्मीद जगी है कि श्री योगेंद्र उपाध्याय जी जिन्हें आईटी मंत्री बनाया गया है,  एक तेजतर्रार व्यक्तित्व है।  उन्हें आगरा में आईटी पार्क को शीघ्र संचालित करने के लिए एक विस्तृत पत्र भेजा गया है। आशा है कि उनके नेतृत्व में अब यह कार्य शीघ्र पूरा हो होकर संचालित हो जाएगा।  श्री उपाध्याय जी के आईटी मंत्री बनने से अब आगरा में आईटी सिटी बनने का रास्ता भी खुल गया है जैसा कि ग्रेटर आगरा में आईटी सिटी प्रस्तावित है।