Survey on Traffic jam on Waterworks crossing carried by SP Traffic

  • वाटरवर्क्स चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थाई समाधान हेतु एसपी ट्रैफिक ने किया चेंबर के प्रतिनिधिमंडल के साथ स्थान का निरीक्षण।
  • चेंबर के द्वारा सुझाए गए स्थान पर बस स्टॉप बनाने पर रुचि दिखाई एसपी ट्रैफिक ने।  
  • चेंबर शेड  बनाने को तैयार। 
  • एसपी ट्रैफिक शीघ्र ही नगर निगम एवं रोडवेज के आरएम से बात कर कार्ययोजना को प्रदान करेंगे अंतिम रूप। 
दिनांक 27 जनवरी 2022 को एसपी ट्रैफिक अरुण चंद्र ने चेंबर के प्रतिनिधिमंडल के साथ वाटर वर्क्स चौराहे पर रोडवेज बसों द्वारा खड़ी कर सवारी भरने के कारण लगने वाले जाम की समस्या के स्थाई समाधान हेतु स्थान का निरीक्षण किया। चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा बाईपास (एनएच 29) पर ट्रांसपोर्ट नगर के सामने, भगवान टॉकीज से अब्बू लाला की दरगाह के निकट एवं वाटर वर्क्स चौराहा पर रोडवेज बस चालकों द्वारा बसें रोककर सवारी भरने की प्रतीक्षा की जाती है जिससे इन स्थानों पर  एक बार में कई रोडवेज की बसें एक साथ खड़ी हो जाती है। इन स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है और उसके कारण यात्रियों को आवागमन में असुविधा तो होती है ही, साथ ही साथ दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।  इस संबंध में चेंबर द्वारा एसपी ट्रैफिक को कई बार पत्र भेजे गए हैं।  एसपी ट्रैफिक महोदय ने आगरा की इस समस्या को बहुत ही सकारात्मक रूप से लिया और चेंबर के पत्रों का संज्ञान लेते हुए सभी यातायात निरीक्षकों को इन स्थानों पर रोडवेज बसें न रुकने के लिए निर्देश दिए थे जारी किए जा चुके हैं।  इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही एवं समस्या के स्थाई समाधान हेतु आज स्वयं एसपी ट्रैफिक ने वाटर वर्क्स चौराहे पर आकर चेंबर के प्रतिनिधिमंडल के साथ निरीक्षण किया। उनके ऐसे प्रयास के लिए चैम्बर उन्हें धन्यवाद देता है।
शहरी विकास, नागरिक सुविधा एवं सड़क यातायात प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल द्वारा बताया गया कि चेंबर ने  सुझाव दिया है कि वाटर वर्क्स चौराहे से लगभग 100 -150 मीटर आगे यमुना की ओर सर्विस रोड के बराबर जहां रिक्त स्थान उपलब्ध है, में एक शेल्टर का निर्माण किया जा सकता है जिसमें  लगभग 15 बसें एक साथ खड़ी हो सकती है।  यही सुझाव अब्बू लाला की दरगाह के लिए चेंबर द्वारा दिया गया।  अब्बू लाला की जगह पर भी इसी प्रकार का एक शेल्टर बनाकर ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थाई रूप से समाधान किया जा सकता है।
चेंबर के इस सुझाव पर एसपी ट्रैफिक अरुण चंद्र द्वारा बताया गया कि इस सुझाये गए स्थान पर शेल्टर बनवाने के लिए वे शीघ्र ही अपर नगर आयुक्त महोदय से अनुमति देने के संबंध में वार्ता करेंगे और रोडवेज के रीजनल मैनेजर से शेड बनाने के संबंध में वार्ता करेंगे और यदि इसमें कोई अड़चन आएगी तो चैंबर से सहयोग की बात करेंगे।
चेंबर के प्रतिनिधिमंडल में सचिन सारस्वत एवं मयंक मित्तल अपने सयुंक्त बयान में कहा कि वाटर वर्क्स चौराहे पर बस स्टॉप बनाने के लिए यह स्थान बहुत ही उपयुक्त है।  इस स्थान पर बसें खड़ी करने से सर्विस रोड पर यातायात में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी बल्कि इससे यात्रियों एवं रोडवेज दोनों को सुविधा होगी।  इससे रोडवेज बसों को सवारी भरने व उतारने में सुविधा होगी जिससे रोडवेज के राजस्व में वृद्धि होगी।
ट्रैफिक एवं सिटी ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ के चेयरमैन वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि चेंबर द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में समय-समय पर अवगत कराया जाता रहा है और यह बहुत ही खुशी की बात है कि आज एसपी ट्रैफिक महोदय ने स्वयं इस समस्या को दूर करने के लिए स्थान का निरीक्षण किया और चेंबर के सुझाव में अपनी रुचि प्रकट की।
चेंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि उम्मीद है कि अब इस समस्या का समाधान शीघ्र हो सकेगा और इस हेतु संबंधित विभागों के साथ चैम्बर हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है।