Press Conference

दिनांक 28 जनवरी 2023 को दोपहर 1.00 बजे स्थान होटल अतिथिवन (निकट अग्रवन) वाटर वक्र्स चैराहा, आगरा में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा द्वारा प्रेस काँफ्रेंस में उपस्थित सभी का चैम्बर की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

आजादी के अमृत काल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एवं नए उद्योगों को बढ़ावा देने आयात को कम करने और मेक इन इंडिया के विचार को मजबूती प्रदान करने हेतु सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, एमएसएमई विकास कार्यालय, आगरा, तथा नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी, आगरा के सहयोग से रेल मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (मथुरा रिफायनरी) न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन, उद्योग विभाग एवं अन्य केंद्रीय उपक्रमों के साथ दिनांक 3 एवं 4 फरवरी 2023 को टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट सेंटर (पीपीडीसी) हाथरस रोड, आगरा में वेंडर विकास एवं उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त प्रदर्शनी में रेलवे व रक्षा मंत्रालय एवं अन्य केंद्रीय उपक्रमों द्वारा खरीद किए जाने वाले उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे और सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों द्वारा निर्मित अपने उत्पादों को स्टालों में प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान बायर सेलर मीट (क्रेता – विक्रेता सम्मेलन) का आयोजन किया जाएगा और इसके साथ वेंडर रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा। पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी और एमएसएमई के विकास हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार की लाभप्रद अन्य योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा।

एमएसएमई विकास कार्यालय के संयुक्त निदेशक श्री टीआर शर्मा,आईईडीएस और नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी, आगरा के अध्यक्ष श्री शलभ शर्मा आज होटल अतिथिवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह जानकारी दे रहे थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के समस्त औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों से दिनांक 3 व 4 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले वेंडर विकास कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

एमएसएमई के डायरेक्टर टी. आर. षर्मा ने बताया वेंडर विकास कार्यक्रम पूरे देष में किये जा रहे है। इसका उद्देष्य नवीन वेंडर के रुप में एमएसएमई इकाइयों से अधिक से अधिक सरकारी विभागों में आपूर्ति को बढ़ावा देना है। पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत 25 प्रतिशत सिर्फ एमएसएमई से खरीदेंगे जिनमें से भी 4 प्रतिशत कमजोर वर्ग के उद्यमियों से। पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल ने कहा कि आगरा में परम्परागत उद्योग में बदलाव किया जा रहा किन्तु इसमें अभी बहुत अधिक सफलता नहीं मिली है। एमएसएमई इकाई विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन नरेन्द्र तनेजा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। नुनहाई से कम से कम 8-10 प्रतिभागी भाग लेंगे।

इस प्रदर्शनी में लगाए जाने वाले स्टॉल ’प्रथम आगत प्रथम पावत’ के आधार पर निशुल्क आवंटित किए जा रहे हैं।  इस अवसर पर कार्यालय के उप निदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक श्री बृजेश यादव, आईईडीएस, नेशनल चेंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री अमर मित्तल, एमएसएमई विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन नरेंद्र तनेजा, उपाध्यक्ष श्री मयंक मित्तल, उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष श्री मनोज कुमार गुप्ता एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक ग्रेड-1, श्री नेपाल सिंह, पीपीडीसी के सहायक निदेशक श्री अमित चोपड़ा इत्यादि सहित काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।