Participation of NCIC President in PNB 129th Foundation Day celebration as a Chief Guest

  • पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया अपना 129वां स्थापना दिवस समारोह।
  • नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल को मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बनाया मुख्य अतिथि।
दिनांक 12 अप्रैल, 2023 को पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय आगरा द्वारा बैंक का 129वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस समारोह में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया। बैंक अधिकारियों द्वारा चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल का माल्यार्पण कर शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के प्रथम खाता धारक एवं स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं केक काटकर इस समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैंक के उपमंडल प्रबंधक पंकज जी एवं सहायक मंडल प्रबंधक बलदेव सिंह पंवार जी उपस्थित थे। बैंक अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पंजाब नेशनल बैंक देश की प्रथम स्वदेशी बैंक है। इसकी स्थापना 12 अप्रैल, 1895 में लाहौर (अब पाकिस्तान) में की गई थी। चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक बहुत ही सहयोगी बैंक है और उनका इस बैंक से पारिवारिक सम्बन्ध है। उनके द्वारा इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि उद्योग एवं व्यापार में बैंक की भूमिका निरंतर अग्रसर है। इस अवसर पर आगरा के क्षेत्रीय  कार्यालय से चीफ मैनेजर लालाराम मौर्य, अन्य अधिकारी एवं समस्त बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।