Monthly Electricity Camp Meeting

20 जुलाई 2018 को विद्युत मासिक शिविर का अयोजन एम जी रोड स्थित टोरन्ट पाॅवर लि0 के कार्यालय एडमिनस्ट्रेशन ब्लाॅक, कोटसन बिल्डिंग में किया गया है।
जिसमें नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यू.पी., आगरा के विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री विश्नू भगवान अग्रवाल जी द्वारा उपभोक्ताओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को नियमानुकूल प्रेषित किया। इस कैम्प में विद्युत उपभोक्ताओं की लगभग 30 समस्याओं का समाधान संतुति प्रदान की गई। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि एक मुश्त समाधान योजना पर विचार हेतु सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है। पुरानी बकाया के लिये बिजली काटने से पूर्व उपभोक्ता को सूचित किया जाएगा तथा आश्वासन दिया कि बिजली की सेवाओं में सुधार जारी है। बैठक बड़े ही सौहार्द्ध वातावरण में सम्पन्न हुई।
टोरन्ट की ओर से , उपाध्यक्ष एसएस शर्मा, उपाध्यक्ष शैलेस देसाई, महाप्रबन्धक हार्दिक पटवा, जनसम्पर्क अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, तथा डीवीएनएल से अधिशाषी अभियन्ता मोहन स्वरूप, हरिओम उपाध्याय। चैम्बर की ओर से चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी, कोषाध्यक्ष सुनील सिंघल,  पूर्व अध्यक्ष सतीश चन्द गुप्ता, दिनेश बंसल, स्पर्श बसंल, रवीनद्र कुमार अग्रवाल, रजनीकांत बंसल, अनिल भाटिया, अशोक अग्रवाल आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।