Meeting with Nagar Ayukta – Nikhil Tikaram Funde, IAS

  • प्रेषित किया 20 सूत्रीय प्रतिवेदन
  • उद्योग बंधू की तर्ज पर चेंबर के साथ नगर निगम की प्रत्येक माह होगी बैठक – नगर आयुक्त फुंडे
  • एकमुश्त समाधान योजना पुनः लागू करने के लिए की जा रही है तैयारी
  • कमर्शियल भवनों को भी किया जायेगा शामिल
  • अपडेशन की वजह से वेब बंद है – 1 मई से पुनः चालू होगी
  • जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लिए ई नगर सेवा का लें लाभ
  • म्यूटेशन होने की सूचना देना की जाएगी शुरू
  • अमृत योजना के तहत गंगाजल प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है – डीपीआर बनकर लगभग एक करोड़ का बजट भेज दिया है
  • आने वाले समय में मिलेंगी सभी सुविधाएं

दिनांक 27 अप्रैल 2022 को शाम 4:00 बजे होटल पीएल पैलेस, संजय प्लेस, आगरा में नगर आयुक्त – निखिल टीकाराम फुंडे जी (आईएएस) के साथ अध्यक्ष शलभ शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुयी। बैठक का सञ्चालन पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल द्वारा किया गया तथा नगर निगम प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्णु भगवन अग्रवाल ने प्रतिवेदन प्रेषित किया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता भी मौजूद थे। बैठक में नगर निगम की विभिन्न प्रकार की समस्याओं विशेषता संपत्ति कर की अनियमितताओं के संबंध में एक 20 सूत्रीय प्रतिवेदन दिया गया

इसके आलावा उद्यमियों व व्यापारियों द्वारा अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में अवगत कराया जिस पर नगर आयुक्त महोदय ने सभी समस्याओं को बड़ी गंभीरता पूर्वक सुना और सभी समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।

उद्यमियों व व्यापारियों द्वारा मांग की गई कि जिन क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा सुविधा नहीं दी जा रही है वहां पर टैक्स न वसूला जाए। अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता ने स्पष्ट किया कि टैक्स को सुविधा से नहीं जोड़ा जाए। नियमावली में यह स्पष्ट लिखा है कि जो उद्योग नगर निगम सीमा में आते हैं उन सभी कर देयता होती है. सिर्फ आवासीय आबादी क्षेत्र के लिए सुविधाएं प्रदान करने का प्रावधान है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन से राकेश चौहान का कहना था कि सरकार द्वारा होटलों को उद्योग की श्रेणी में रखा गया है किंतु नगर निगम द्वारा कर वसूली पूर्व की तरह की जा रही है जबकि होटलों को उद्योगों की श्रेणी में आने के बाद कर वसूली उद्योग की तरह होनी चाहिए। अपर नगरायुक्त गुप्ता ने स्पष्ट किया कि नगर निगम की नियमावली में अभी होटलों को उद्योग का दर्जा नहीं दिया गया है।

विरदेन्द्र गुप्ता ने ट्रांसपोर्ट नगर के बारे में बताया कि 1990 में आगरा विकास प्राधिकरण ने नगर निगम को इसे ट्रांसफर किया था जब से अभी तक इसमें कोई सफाई का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। जन सुविधाएं यहां पर शून्य है। पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार गोयल ने कहा कि फाउंड्री नगर में पानी का प्रेशर नहीं है और किसी प्राइवेट एजेंसी द्वारा उद्योंगों में जा कर वेरिफिकेशन किया जा रहा है जबकि उद्यमियों की जानकारी में किसी प्राइवेट एजेंसी के नियुक्त होने की कोई सूचना नहीं है। नगर आयुक्त महोदय फुंडे ने बताया कि अमर अमृत योजना के तहत गंगाजल प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है। डीपीआर बनाकर लगभग एक करोड़ का बजट भेज दिया है। नए पंप लगने हैं और शीघ्र ही पानी की समस्या का निवारण हो जाएगा। पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने वाटर वर्क्स की जीवनी मंडी रोड के बनाने पर उन्हें बधाई प्रेषित की।

संजय प्लेस एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय मित्तल जी ने संजय प्लेस की सीवर, लाइट, सड़क और पार्किंग की समस्याओं की ओर ध्यान केंद्रित किया। पूर्व में लगे मुक़दमे भी वापिस लेने का अनुरोध किया।

इसके अलावा विभिन्न सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। नगर आयुक्त महोदय ने सारी समस्याओं को बड़ी गंभीरता पूर्वक सुनकर समाधान का आश्वासन दिया और बताया कि निगम की वेबसाइट अपडेशन के कारण अभी बंद चल रही है जो शीघ्र ही 1 मई से प्रारंभ हो जाएगी। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु ई नगरसेवा ऐप का लाभ लिया जा सकता है। म्यूटेशन संबंधी सूचनाएं भेजना शुरू कर दिया जाएगा। टॉरेंट पावर द्वारा बिना अनुमति के खुदाई करने की शिकायत के संबंध में नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि फाल्ट होने के स्थिति में टोरेंट पावर को खुदाई करने की अनुमति है किंतु नई लाइन बिछाने के लिए उसे अनुमति लेनी चाहिए।

चेंबर की मांग को स्वीकार करते हुए उन्होंने घोषणा की कि जिला उद्योग, वाणिज्य उद्योग आदि बैठकों की तर्ज पर नगर निगम की भी प्रत्येक माह चेंबर के साथ बैठक की जाएगी। शीघ्र ही एक फोरम का गठन कर दिया जाएगा ताकि इस बैठक के माध्यम से 1 टू 1 शिकायतों को सुना जा सकेगा और नगर की सारी समस्यायों को समय पर निस्तारित किया जा सकेगा। नगरायुक्त ने यह भी कहा कि शिकायतें आने से फीडबैक मिलती है और उसके आधार पर कार्यवाही करने का प्रयास किया जाता है अतः शिकायतें भेजते रहें।

बैठक में अध्यक्ष शलभ शर्मा, उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, नगर निगम समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्णु भगवान अग्रवाल, मीडिया प्रकोष्ठ के चेयरमैन संदीप अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष केके पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, अनिल वर्मा, प्रमोद कुमार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, महेंद्र कुमार सिंघल, अशोक कुमार गोयल, श्रीकिशन गोयल तथा सदस्यों में सतीश अग्रवाल,डॉ रीता अग्रवाल सचिन सारस्वत, अनिल अग्रवाल, दिलीप शर्मा, सुरेंद्र कुमार जैन, दिनेश कुमार जैन, नरेश अग्रवाल,मुकेश शर्मा, प्रमोद कुमार जैन रविंद्र अग्रवाल ,अजय कुमार अग्रवाल, मुकेश गर्ग, विनय मित्तल, राकेश चौहान, राकेश सिंघल, सुरेश चंद बंसल, योगेश सिंघल, पंकज शर्मा, सुनील गर्ग, राहुल चतुर्वेदी , भूपेंद्र सिंह सोबती आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।