Meeting with Municipal Commissioner, Agra

  • चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की नगर आयुक्त आगरा से 
  • सम्पति कर की समस्याओं से कराया अवगत। 
  • कर की देयता में समूह 3 के स्थान पर समूह 2 की कर देयता का आकलन गलत। 
  • चैम्बर की मांग जायज – जताई सैद्धांतिक सहमति। 
  • समस्या के निस्तारण हेतु अधीनस्थों को तत्काल दिए निर्देश। 
  • चैम्बर के साथ हर माह बैठक हेतु शीघ्र निर्धारित होगी तिथि। 
दिनांक 17.06.2022 दिन शुक्रवार को नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी, आगरा के नगर निगम प्रकोष्ठ चेयरमैन विष्णु भगवन अग्रवाल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल सम्पति कर सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में नगर आयुक्त श्रीमान निखिल टीकाराम फुंडे जी से मिला।  नगर निगम सीमा में सम्मिलित हुए नए औद्योगिक क्षेत्र ABC एवं EPIP पर संपत्ति कर की  देयता  समूह 3 के स्थान पर समूह 2 की कर देयता जो कि गलत लगाई गई है, को संशोधित कराते हुए समूह तीन की कर देयता लागू करने के लिए एक सूत्रीय मांग पर बैठक हुई|
इस बैठक में EPIP  एवं ऐफमेक के सदस्य भी शामिल हुए थे | बैठक बहुत सकारात्मक रही।  श्रीमान नगर आयुक्त ने 1 सप्ताह के अंदर इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया |

नगर आयुक्त ने बताया कि शीघ्र ही (लगभग 15 दिन के अंदर) नगर निगम अपने स्व कर के पोर्टल को अपडेट कर रही है।  तदुपरांत करदाता अपनी संपत्तियों पर लगने वाले कर का आकलन स्वयं करते हुए कर जमा कर सकते हैं |

इस पर चैम्बर की तरफ से पक्ष रखा गया कि पूर्व में जो  नोटिस जारी किए गए हैं, उन पर आपत्तियां जिन उद्यमियों ने दाखिल की थी उनमें से कुछ को व्यक्तिगत उपस्थिति की तारीख निर्धारित करते हुए पत्र भेजे गए हैं उन पत्रों को लंबित कर दिया जाए| जिस पर श्रीमान नगर आयुक्त महोदय ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को और पत्र न भेजने के निर्देश दिए|

यदि उद्यमी चाहे तो जिनको नगर निगम से व्यक्तिगत उपस्थिति या जवाब देने के लिए पत्र प्राप्त हुए हो वह पत्र के माध्यम से स्पीड पोस्ट डाक द्वारा जवाब दिया जा सकता है कि एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में टैक्स की दर को शीघ्र ही निर्धारित किया जाएगा ऐसा निश्चित हुआ है।  तदुपरांत ही संपत्ति पर संपत्ति कर का पूरा असेसमेंट एक साथ ही होना ठीक रहेगा, लिहाजा अपने पत्र की पूर्ति मानते हुए अगली तारीख दी जाए|कृपया अपने विवेक अनुसार निर्णय लें |  नगर निगम प्रकोष्ठ के चेयरमैन – विष्णु भगवन अग्रवाल ने अवगत कराया है कि नगर आयुक्त महोदय ने आज दिनांक 18 जून 2022 को फ़ोन द्वारा बताया गया है कि  नेशनल चैम्बर की सभी मांगे मान ली गयी हैं। चैम्बर के साथ हर माह मासिक बैठक के लिए नगर आयुक्त ने महीने की कोई तिथि निर्धारित कर सूचित करने का आश्वासन दिया है।

प्रतिनधिमंडल में नगर निगम प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्णु भगवन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं औद्योगिक एवं औद्योगिक आस्थान विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य कप्तान एएस राना, भूपिंदर सिंह सोफ्टी, बालकृष्ण अग्रवाल,राजीव वासन, ललित अरोरा, महेश मिगलानी, प्रकाश शर्मा आदि सम्मिलित थे।