Meeting with M.D. – Green Gas Ltd. Lucknow & top officials of Green Gas Ltd., Agra

  •  ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, जे. पी. सिंह के साथ हुई बैठक।
  • 15 अक्टूबर के बाद हाथरस रोड एवं फाउंड्री नगर में दिये जायेंगे कमर्शियल कनेक्शन, नववर्ष में नुनिहाई में नये कनेक्शन दिये जाने की पूरी सम्भावना।
  • PNG के जो कनेक्शन पेंडिंग हैं उन्हें पहले किया जायेगा पूरा।
  • PNG उपभोक्ताओं पर भुगतान अधिक राशि में लंबित है। शीघ्र करें भुगतान अन्यथा कनेक्शन काट कर वसूली की होगी कानूनी कार्यवाही।
दिनांक 17 सितम्बर, 2022 को अपरान्ह 12.30 बजे चैम्बर भवन में उपाध्यक्ष मयंक मित्तल एवं पूर्व अध्यक्ष एवं नागरिक सुविधा, शहरी विकास, सड़क यातायात एवं ग्रीन गैस प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल की सयुंक्त अध्यक्षता में ग्रीन गैस लिमिटेड लखनऊ के प्रबन्ध निदेषक जे. पी. सिंह के साथ बैठक हुई। बैठक में ग्रीन गैस से सम्बन्धित समस्याओं को प्रबंध निदेशक एवं ग्रीन गैस के अन्य शीर्ष अधिकारियों के समक्ष रखा। पीएनजी के जो कनेक्शन लंबित हो रहे हैं उनके संबंध में प्रबंध निदेशक ने ग्रीन गैस लिमिटेड आगरा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कनेक्शनों को अति शीघ्र पूर्ण किया जायें। ग्रीन गैस लिमिटेड आगरा के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि पुराने सभी कनेक्शनों को नवम्बर तक पूरा कर दिया जायेगा। हाथरस रोड पर कनेक्शन देने का कार्य प्रगति पर है और सम्भवतः नववर्ष से नुनिहाई में कमर्शियल कनेक्शन शीघ्र प्रारम्भ कर रहे हैं। फाउण्ड्री नगर में कार्य लगभग पूरा हो चुका है और 15 अक्टूबर से कनेक्शन भी देना प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
प्रबन्ध निदेषक ने कहा कि आगरा में बकाया राशि लगभग 35 करोड़ रुपये है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि बकाया राशि को शीघ्र भुगतान करें।  यदि 15 दिन में भुगतान नहीं किया गया तो पहले बकाया वाले कनेक्शन काटे जायेंगे और वसूली की कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में ग्रीन गैस लिमिटेड से प्रबंध निदेशक जे. पी. सिंह, ग्रीन गैस आगरा के महाप्रबंधक श्री एफ. सी. मुखर्जी, सहायक महाप्रबंधक श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, परियोजना प्रबंधक राजीव त्रिपाठी, मार्केटिंग प्रबंधक  किशन सिंह आदि मौजूद थे तथा चैम्बर से उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, कोशाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, राजकुमार भगत सदस्यों में दिनेश कुमार जैन, वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल, सावन चतुर्वेदी आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।