Meeting with GM, Water Works

व्यावसायिक और औद्योगिक सम्पत्तियों पर जलकर के नोटिसों में विसंगतियों के संबंध में चैम्बर ने भेंट की महाप्रबंधक से।

  • चैम्बर के साथ शीघ्र ही आयोजित होगी एक बैठक।
  • जलकर और जल मूल्य की समस्याओं का किया जायेगा निस्तारण।
  • चैम्बर भवन में लगाया जाएगा कैम्प

दिनांक 28 जनवरी, 2023 को प्रातः 11 बजे उपाध्यक्ष मयंक मित्तल की अध्यक्षता में नेशनल चैम्बर का एक प्रतिनिधि मण्डल जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह से मिला। जिसमें विभाग द्वारा व्यावसायिक और औद्योगिक सम्पत्तियों पर भेजे गये जलकर, जल मूल्य तथा सीवर मूल्य के नोटिसों में विसंगतियों के संबंध में चर्चा की गयी। महाप्रबन्धक कुलदीप सिंह ने चैम्बर की मांग को सकारात्मक लेते हुए शीघ्र ही चैम्बर के साथ बैठक करने की सहमति प्रदान की तथा दो वरिष्ठ अधिकारियों को चैम्बर में निरन्तर समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देशित किया। इन अधिकारीयों के द्वारा उद्यमियों व व्यवसायियों की समस्याओं का निरंतर निराकरण करते रहेंगे।  महाप्रबंधक महोदय ने यह भी बताया कि शीघ्र ही चैम्बर भवन में कैम्प आयोजित किया जायेगा। जिसमें उद्यमियों एवं व्यवसायियों की समस्याओं का तत्काल निवारण किया जायेगा।

 चैम्बर के प्रतिनिधि मण्डल में उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, कोशाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सदस्यों में विनोद मित्तल  मौजूद थे।